प्रिय विद्यार्थियों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं IBPS RRB PO MAINS की परीक्षा 5 नवंम्बर को होने जा रही है.अक्टूबर का महिना शुरू हो चुका है और लगभग आपके पास तैयारी के लिए कुल 1 महिना है. यह बहुत अधिक समय नहीं है माना जाए तो यह पुनः अभ्यास का समय (Revision) है. आज का समय प्रतियोगिता भिड़ंत का समय है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहा है.
यदि बात RRB PO की जाए तो कुछ विद्यार्थी अपनी सहज भाषा यानी हिंदी से आवेदन करते हैं लेकिन हम आपको यह बताना चाहते हैं कि कोई भी भाषा सरल नहीं होती, प्रत्येक के कुछ नियम निर्धारित होते हैं जिनका अभ्यास करना उस भाषा के लिए आवश्यक होता है. आइए अब बात करते हैं RRB PO के हिंदी खंड के लिए आपको किन किन चीज़ों का अभ्यास करना होगा.
यह उन छात्रों के लिए भी सुनेहरा अवसर है जिनकी इंग्लिश कमजोर है या जो हिंदी विषय से सम्बंधित है. आपके सपनो सच करने में हिंदी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. बस आपको इस विषय पर थोड़ा ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है.
आईबीपीएस आरआरबी हिंदी सिलेबस (IBPS RRB Hindi Syllabus):
व्याकरण भाग (Grammar) – वर्तनी, वाक्य, नियमों के सेट सक्रिय निष्क्रिय आवाज, अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष भाषण, लेख, पूर्वसर्ग, वाक्यांशों और मुहावरों, वाक्य सुधार, त्रुटि प्रश्न, एक शब्द प्रतिस्थापन, रिक्त स्थान को भरना.
शब्दावली (Vocabulary) पदबंधों , समानार्थी शब्द, विलोम, वाक्य पूरा , शब्द गठन.
1.अशुद्धि संशोधन (Sentence Errors Correction) –वाक्य रचना में पद -क्रम और अन्वय का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. इनके प्रति सावधान न रहने से वाक्य रचना में कई प्रकार की भूल हो जाती हैं. वाक्य रचना के लिए अभ्यास की परम आवश्यकता होती है. जैसे:
अशुद्ध शुद्ध
– वह आंख से काना है.वह काना है.
2.वाक्य संरचना (Sentence structure) – इस खंड में एक गद्य दिया जाता है जिसमें संख्या/अक्षर के रूप में कुछ शब्द दिए जाते हैं जिसका अध्ययन करने के बाद आपको नीचे दिए गए विकल्पों से एक सुगम वाक्य की रचना करनी होती है. उदहारण: उसकी स्वतंत्रता को बन्धन एवं सीमाएँ स्वीकार्य नहीं है. वह निर्बाध रहकर (1) होती है।
(1) प्रगतिशील
(2) चारूशील
(3) गतिशील
(4)गत्यात्मिक
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: गतिशील
3.रिक्त स्थान (Fill in the blanks)- इस खंड में किसी पाठ्य में से कुछ शब्द हटा दिये जाते हैं. विद्यार्थियों का काम यह है कि वे हटाए गए शब्दों का अनुमान लगाते हुए और उनको पूरा करते हुए पाठ्य को फिर से लिखें.
उदहारण: उत्कर्ष और ………………….जीवन कै अनिवार्य अंग है।
(1) विकर्ष (2) विमर्श
(3) संघर्ष (4) अपकर्ष (5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (4)
4.पर्याय (Synonym/Alternative)- सामान्य रूप से हम समान अर्थ देने वाले शब्दों को पर्याय, पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द कहते हैं। इसके लिए आपके पास स्वयं द्वारा तैयार किया गया शब्द भंडार होना चाहिए.
अद्भुत
(a) अजीब,अनोखा
(b) अनुपम, विचित्र
(c) आश्चर्यजनक,विलक्षण
(d)अपूर्व, अलौकिक
उत्तर:(c)
5.विलोम (Inversive)- इस खंड में, एक शब्द दिया जाता है जिसके विलोम के सम्बन्ध में पूछा जाता है इसलिए विद्यार्थियों को शब्दों व उनके अर्थों का भरपूर ज्ञात होना आवश्यक है.
‘निराकार’ शब्द का विलोम है-
(a) आकार
(b) साकार
(c) प्रकार
(d) विकार
उत्तर: (b)
6.अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One word substitution)- इस खंड में एक वाक्य दिया जाता है जिसकों केवल एक शब्द में उसका सार बताने को कहा जाता है. उदहारण:जिसका कोई शत्रु न हो-अजातशत्रु
7. गद्यांश (Reading Comprehenstion) – इसमें एक गद्यांश दिया जाता है जिसके बाद उससे सम्बंधित प्रश्न और विकल्प दिए जाते हैं. इस खंड को करने के लिए विद्यार्थी में अध्ययन क्षमता होनी चाहिए क्योंकि जबतक आप उस गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन नहीं करेंगे आप प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पायेंगे और बार बार उस गद्य को पढ़ने में समय व्यर्थ करते रहेंगे.
तो विद्यार्थियों, उपरोक्त ज्ञान के साथ अपनी पेंसिल की धार तेज कर लें और जोर-शोर से तैयारी में जुट जाएं. यदि आप इसमें अच्छा कर लेते हैं तो आपके खाते में 40 अंक स्वतः ही होंगे.
आपका साथ देने के लिए ही BANKERS ADDA HINDI हिंदी प्रश्नोतरी उपलब्ध करा रहा है. यह प्रश्नोतरी बिलकुल नए पैटर्न पर आधारित होगी और यह आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव भी प्रदान करेगी. यह प्रश्नोतरी हम आपको निरंतर प्रदान करने का प्रयास करेंगे.. साथ ही आप टेस्ट सीरीज से भी मोक टेस्ट दें सकते है जिस से आपको अपने स्तर के बारें में ज्ञान होगा. हमने हिंदी में e-book भी लांच की है जिसमें आपको सभी विषय के लिए हिंदी में सामग्री उपलब्ध होगी. तो मित्रो आप सब भी तैयार हो जाइये और अपनी कमर कस लीजिये… अपने मन में ठान लीजिये कि इस बार आपको IBPS RRB में अपनी सफलता सुनिश्चित करनी है.
रास्ता कठिन है… परन्तु असंभव नहीं… और इस रस्ते पर हम यानि Bankersadda आपके साथ है. और सदैव आपके साथ रहेंगे. इसके लिए हम जल्द ही Bankersadda पर हिंदी का प्रैक्टिस सेट शुरू करने जा रहे है. जो आगामी परीक्षा में आपकी सहायता करेंगे…
हम आशा करते है की आप सभी अपनी इस परीक्षा में अवश्य सफल हो.
यह भी देखे:-
- Hindi Questions for IBPS RRB Exams 2017
- Importance of Hindi in IBPS RRB
- Importance of Starting Early for IBPS RRB
- IBPS RRB मुख्य परीक्षा में हिंदी विषय का महत्व