Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains 2020 Exam :...

SBI Clerk Mains 2020 Exam : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें | New Dress Code, Stamp Pad Must to Appear in SBI Clerk Mains 2020 Exam- Read Instructions Before Going to the Exam Centre

SBI Clerk Mains 2020 Exam : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें | New Dress Code, Stamp Pad Must to Appear in SBI Clerk Mains 2020 Exam- Read Instructions Before Going to the Exam Centre | Latest Hindi Banking jobs_2.1


 New Dress Code, Stamp Pad Must to Appear in SBI Clerk Mains 2020 Exam- Read Instructions Before Going to the Exam Centre | 
Important Things to Keep in Mind While Going to the Exam Centre for SBI Clerk Mains 2020 Exam

भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) ने आखिरकार SBI clerk prelims result 2020 के साथ ही SBI clerk mains exam date 2020 आधिकारिक वेबसाइट @ sbi.co.in पर  जारी कर दी है,  SBI clerk new mains exam date के अनुसार मेंस परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को होने वाला है. उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा तिथि के जारी होने का इंतज़ार कर रहे थे, जैसे कि आप सभी जानते हैं कि SBI clerk mains admit card 2020 भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को exam center से सम्बंधित सभी चीजों को समझना बहुत आवश्यक है.  SBI ने मेंस परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में कुछ निर्देश दिए हैं. (some special instructions for SBI Clerk Mains examination) सभी स्टूडेंट्स को ये निर्देश फॉलो करने होंगे. इन निर्देशों का जिक्र SBI clerk mains call letter 2020 में किया गया है. हम उम्मीदवारों की मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी दे रहे हैं. जिनका ध्यान आपको परीक्षा केंद्र जाते समय रखना चाहिए. (important things that you should keep in mind while going to the exam centre for SBI CLERK MAINS 2020 )

यह भी देखें – 

    Important Exam Day Instructions for SBI Clerk Mains 2020

    Candidates have to bring their own blue/black stamp pad : उम्मीदवारों को अपना नीला / काला स्टैम्प पैड लाना होगा

    हाँ यह ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप 31 अक्टूबर को SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं. देश में कोरोना संकट को देखते हुए संस्था ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा और social distancing mode को बनाए रखने के लिए, एडमिट कार्ड में उल्लेख किया गया है कि उम्मीदवार को अंगूठे का निशान लगाने के लिए अपना नीला या काला रंग का स्टैम्प पैड अपने साथ लाना होगा.

    Also Check,

    You must bring the same photograph as the one you have uploaded while filling the online application.(ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपको वही फोटो लाना होगा जो आपने अपलोड किया है)

    Iयह एसबीआई क्लर्क मेन्स कॉल लेटर में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है- “फोटो को एप्लिकेशन के साथ मिलान किया जाएगा और आपको आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।”

    Appearing for SBI Clerk Mains 2020? Register with us for Exam Analysis and Review

    IRIS Scan will be conducted in place of biometric thumb impression.(बायोमीट्रिक अंगूठे के निशान के स्थान पर IRIS स्कैन किया जाएगा)

    दूसरों के साथ संपर्क से बचने के लिए COVID-19 के चलते या फैसला लिया गया है. आपको आईआरआईएस स्कैन प्रक्रिया के दौरान अपने संपर्क लेंस या चश्मे को निकालना होगा.

    यह भी पढ़ें – 

    You must abide by the dress code mentioned in the admit card.(आपको एडमिट कार्ड में बताए गए ड्रेस कोड का पालन करना होगा)

    • हल्के कपड़े जिनका उपयोग किसी भी उपकरण को छिपाने के लिए नहीं किया जा सकता है
    • आधी आस्तीन लेकिन बड़े बटन या कोई बिल्ला, ब्रोच आदि नहीं होना  चाहिए.
    • चप्पल, सैंडल और जूते नहीं
    • प्रथागत / धार्मिक पोशाक में आने वाले उम्मीदवारों को जाँच के लिए रिपोर्टिंग समय से 20 मिनट पहले केंद्र को रिपोर्ट करना चाहिए

    Your status will be checked in Aarogya Setu App in your mobile phone.(आपके मोबाइल फोन में आपका स्टेटस Aarogya Setu App में चेक किया जाएगा)

    यह सभी परीक्षाओं के लिए एक अनिवार्य प्रक्रिया है और केवल वे छात्र जो सुरक्षित हैं उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. अपनी स्थिति की जांच करने के बाद, आपने फोन को स्विच ऑफ करदें और इसे केंद्र में जमा कर दें.

    आपके कॉल लेटर में बाकी सामाजिक दिशा-निर्देशों के आचरण निर्देश का उल्लेख किया गया है। आपको एक mask पहनना होगा, पेन, पानी की बोतल खुद लाना होगा, आप अपना खुद का सैनिटाइजर ला सकते हैं. हम आपको सलाह देते हैं कि परीक्षा में बैठने से पहले एडमिट कार्ड के दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. 

    Also Check,