Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के...

IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre जाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre जाते समय ध्यान रखने योग्य बातें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

अब जब IBPS PO मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास अपनी तैयारी को Test करने का आखिरी दिन बचा है. ऐसे में उम्मीदवारों के सामने परेशानी होती है कि वे कौन-सी important things जिनका उन्हें  ध्यान रखना जरुरी है, अभ्यार्थी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज यहां हम आपके लिए IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre जाते समय ध्यान रखने योग्य बातें. इस आर्टिकल में, हम उन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जो उम्मीदवारों को 4 फरवरी 2021 को होने वाली IBPS PO मेन्स परीक्षा के लिए जाने से पहले ध्यान रखनी चाहिए.

IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 (IBPS PO Mains Exam 2021) के लिए परीक्षा केंद्र जाते समय इन बातों का रखें ध्यान :

उम्मीदवारों को IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre जाने से यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने अपने पास IBPS PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 की original and photocopy रख ली है. उम्मीदवारों को हॉल टिकट और ओरिजिनल आइडेंटिटी प्रूफ अपने साथ रखना होगा.
  • फेस मास्क (सभी जगह मास्क पहनना अभी अनिवार्य है)
  • अपना हैंड सैनेटाइज़र (50 ml)
  • अपनी ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • ग्लव्स
  • एक पेन
  • परीक्षा से संबंधित Important डाक्यूमेंट्स जैसे Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, आदि
  • साथ ही फोटो लगी आईडी, कॉल लेटर/एडमिट कार्ड फोटोकॉपी की एक कॉपी जरुर ले जाएं. Original ID (फोटोकॉपी के साथ) सत्यापन के लिए रखें. आपके आईडी और कॉल लेटर/एडमिट कार्ड पर नाम एक ही होना चाहिए
  • स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए- फोटो लगा हुआ स्क्राइब फॉर्म पूरा भरा एवं साईन किया हुआ
  • उम्मीदवारों को IBPS PO मेन्स परीक्षा 2021 के Exam Centre में बिना हॉल टिकट के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • official notification के अनुसार, ऊपर दिए गए सामान के अलावा उम्मीदवारों को किसी अन्य वस्तु को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

                IBPS PO Mains 2021 Guidelines

                इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने मेन्स परीक्षा 2021 के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों जारी किए हैं जिनका पालन उम्मीदवारों को करना होगा:

                • अपने किसी भी निजी सामान/सामग्री को किसी के साथ शेयर न करें.
                • चूँकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय उम्मीदवारों का COVID-19 Risk Status चेक किया जाएगा, इसलिए पहले ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें.
                • उम्मीदवारों को social distancing बनाए रखने होगी, लाइन लगते समय मार्क किए गए स्थानों पर ही खड़े हो. 
                • परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर किसी भी तरह की gathering की मनाही है .
                • सभी उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
                • आरोग्य सेतु ऐप पर moderate or high-risk status दर्शाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

                IBPS PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने सभी उम्मीदवारों को ऊपर दी गई सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

                यदि आप 4 फरवरी 2021 को होने वाली IBPS PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपसे अनुरोध हैं कि  आप परीक्षा विश्लेषण के लिए हमारे साथ रजिस्टर करें. आपसे मिला फीबैक हमें अगामी बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होने की योजना बना रहे कई छात्रों की मदद करने में Help करेगा. For Register Your self  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

                Appearing in IBPS PO mains exams? Register here for exam analysis 

                adda247

                 

                Frequently Asked Questions

                Q. When is the IBPS PO Mains Exam scheduled for?

                Ans: The exam will be held on 4th Feb 2021.

                Q.Can I still download my IBPS PO Mains Admit Card 2021?

                Ans: Yes, the last date to download the hall ticket of IBPS PO Mains 2021 is 4th Feb 2021.

                Q. Can we carry a wristwatch inside the examination center?

                Ans:  No, wristwatch will not be allowed inside the examination center.

                IBPS PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre जाते समय ध्यान रखने योग्य बातें | Latest Hindi Banking jobs_5.1