Important Things To Carry At The Exam Centre Of IBPS RRB PO Mains 2021
जैसा कि आप सभी जानते है IBPS 25 सितंबर 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 आयोजित करने जा रहा है यानि अब आप अपने सरकारी नौकरी के सपने हासिल करने से बस कुछ कदम दूर है. हमें उम्मीद है कि सभी उम्मीदवारों ने IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की होगी और अब आप के मन में परीक्षा केंद्र से संबंधित कई सवाल होंगे जैसे – परीक्षा हॉल में कौन से डॉक्यूमेंट ले जाना है जरुरी?, परीक्षा हॉल में किन चीजों का ध्यान रखना है आदि. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम IBPS RRB PO Mains 2021 के लिए परीक्षा हॉल में अपने ले जाने वाले Important Document (Important Document To Carry At The Exam Centre Of IBPS RRB PO Mains 2021) के बारे में जानेंगे.
Important Document to Carry at Exam Venue of IBPS RRB PO Mains Exam
1. Admit card: किसी भी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है एडमिट इसलिए परीक्षा के लिए जाने से पहले चेक कर लेना चाहिए कि आपने अपने पास IBPS RRB PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 रखा हो, क्योंकि बिना हॉल टिकट के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. ID Proof: IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा में शमिल होने वाले सभी उम्मीदवारों अपने साथ अपना कोई भी आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा. इनमे शामिल है ID प्रूफ यानी पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/फोटोग्राफ के साथ बैंक पासबुक/फोटोग्राफ/फोटो के साथ आधिकारिक लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/कर्मचारी आईडी/बार काउंसिल पहचान पत्र द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ/वैध हालिया पहचान पत्र के साथ आधिकारिक लेटरहेड पर एक जन प्रतिनिधि द्वारा जारी पहचान प्रमाण (PAN Card/Passport/Aadhaar card/E-Aadhar Card with a photograph/Permanent Driving Licence/Voter’s Card/Bank Passbook with photograph/Photo identity proof issued by a Gazetted Officer on official letterhead along with photograph/Photo identity proof issued by a People’s Representative on official letterhead along with the photograph/valid recent Identity Card issued by a recognized College/University/Employee ID/Bar Council Identity Card with a photograph.).
3. Passport Size Photograph: उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 पर लगी फोटो के अलावा 2 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ ले जाने होंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि आप जो फोटो अपने साथ ले जा रहे वो आपसे और एडमिट कार्ड पर लगे फोटो से मिलता-जुलता हो, नही तो आपको समस्या का सामना कर पड़ सकता है.
Appearing for IBPS RRB PO Mains 2021? Register with us for Exam Analysis
4. Face mask: कोविड -19 महामारी के कारण आपके पास आपका फेस मास्क होना बहुत जरुरी है, साथ ही परीक्षा केंद्र पर Covid-19 नियमों का पालन करना भी जरुरी हैं.
5. Hand sanitizer: सेफ्टी के लिए, उम्मीदवारों को अपने पास हैंड सैनिटाइजर बॉटल रखना चाहिए.
Note: उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के लिए निकलने से पहले ध्यान रखना होगा आपने सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अपने साथ रख लिए हो. आपको IBPS द्वारा जारी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा. साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
Also Read,
IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल जाते समय रखें इन बातों का ध्यान
Appearing For IBPS RRB PO Mains Exam on 25th September? Register with us for Exam Analysis
यदि आप 25 सितंबर 2021 को होने जा रही IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं तो आपको परीक्षा विश्लेषण देने के लिए हमारे साथ रजिस्टर करना होगा क्योंकि इससे हमें अन्य सभी बैंकिंग उम्मीदवारों को भी समय पर सटीक परीक्षा समीक्षा देने में मदद मिलेगी. आपको IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा परीक्षा विश्लेषण शेयर करने के लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Appearing for IBPS RRB PO Mains 2021? Register with us for Exam Analysis
Bankersadda की टीम की ओर से IBPS RRB PO Mains 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं.