Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 2 जून 2021 – व्यापार समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Business news)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 2 जून 2021 – व्यापार समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Business news) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs jan 2021 

TOPIC:व्यापार समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Business news)


Q1. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने _________ राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के साथ 231 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

(a) असम

(b) पश्चिम बंगाल

(c) तेलंगाना

(d) झारखंड

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. किस बीमा कंपनी ने भारतीय किसानों के लिए उनकी दैनिक खेती की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप कृषि सखा ऐप लॉन्च किया है?

(a) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

(b) भारत का सामान्य बीमा

(c) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस

(d) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. हाल ही में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से लाइसेंस प्राप्त करने और गिफ्ट सिटी में अपनी शाखा स्थापित करने वाला पहला बैंक कौन सा था?

(a) सिटी यूनियन बैंक

(b) एचएसबीसी

(c) बैंक ऑफ अमेरिका

(d)एचडीएफसी बैंक

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. ________ और भारत सरकार ने बागवानी खेती के लिए 10 मिलियन डॉलर की परियोजना तत्परता वित्तपोषण (पीआरएफ) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) विश्व बैंक

(b) आईएमएफ

(c) एनडीबी

(d) एडीबी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. विश्व बैंक ने अंतर्देशीय जल परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भारत सरकार और किस राज्य की सरकार के साथ एक परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल

(d) मिजोरम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. किस भारतीय शहर या कस्बे के लिए, एशियाई विकास बैंक (ADB) बिजली वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 730 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करेगा?

(a) बेंगलुरु

(b) चेन्नई

(c) हैदराबाद

(d) लखनऊ

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय बहुराष्ट्रीय दोपहिया और तिपहिया निर्माण कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण को पार करने के बाद दुनिया की सबसे मूल्यवान दोपहिया कंपनी बन गई है?

(a) टीवीएस मोटर्स

(b) बजाज ऑटो

(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा

(d) हीरो मोटर कॉर्प

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. हुरुन ग्लोबल 500 सूची में दुनिया भर में 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में कौन सी कंपनी शीर्ष पर है?

(a) सैमसंग

(b) अमेज़ॅन

(c) माइक्रोसॉफ्ट

(d) सेब

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. किस राज्य के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने बागवानी खेती के लिए $ 10 मिलियन की परियोजना तत्परता वित्तपोषण (PRF) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) उत्तराखंड

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. विश्व बैंक ने भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ ______ मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) 200

(b) 305

(c) 205

(d) 105

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(a)

Sol. This is the third tranche loan for the ‘Assam Power Sector Investment Programme‘  that was approved by the ADB Board in July 2014.

S2.Ans(d)

Sol. Bharti AXA General Insurance has launched Krishi Sakha App, a one-stop-shop for Indian farmers that offers them relevant information to cater to their daily farming needs.

S3.Ans(b)

Sol. Global financial services major HSBC has inaugurated it‟s International Banking Unit (IBU) branch at GIFT City near Gandhinagar city in Gujarat. HSBC is one of the earliest global financial institutions setting up a branch at India‟s GIFT City and was the first bank to get a licence.

S4.Ans(d)

Sol. The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India have signed a $10 million project readiness financing (PRF) that aims to expand horticulture production and farm household income.

S5.Ans(c)

Sol. The World Bank has signed a $105 million project with the Government of India and the Government of West Bengal. To improve the inland water transport infrastructure in Kolkata, West Bengal.

S6.Ans(a)

Sol. The Asian Development Bank (ADB) will provide a USD 100 million (around Rs 730 crore) loan to modernise and upgrade the power distribution system in Bengaluru city. 

S7.Ans(b)

Sol. Indian multinational two-wheeler and three-wheeler manufacturing company, Bajaj Auto has become the most valuable two-wheeler company in the world, after it crossed a market capitalization of more than Rs. 1 lakh crore.

S8.Ans(d)

Sol. Apple company find the top position in the list of 500 most valuable companies across the world according to Hurun Global 500 list – a list of 500 most valuable companies across the globe. 

S9.Ans(c)

Sol. The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India have signed a $10 million project readiness financing (PRF) in the hill state of Himachal Pradesh.

S10.Ans(d)

Sol. The World Bank has signed a $105 million project with the Government of India and the Government of West Bengal. To improve the inland water transport infrastructure in Kolkata, West Bengal.


सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 2 जून 2021 – व्यापार समाचार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Business news) | Latest Hindi Banking jobs_4.1