Latest Hindi Banking jobs   »   IFSCA Grade A Recruitment

IFSCA Recruitment 2024- IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट डेट – Apply Now

IFSCA Recruitment 2024

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ifsca.gov.in/ पर IFSCA भर्ती 2024 अधिसूचना जारी की है.  इससे पहले IFSCA ने IFSCA ग्रेड A (सहायक प्रबंधक) की वेकेंसी को 10 से बढ़ाकर 15 किया गया है, जिनमें से 2 को कानूनी स्ट्रीम के लिए है.

IFSCA भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 अधिसूचना PDF में दिए सभी विवरणों को अच्छे पढ़ लेना चाहिए, जिसकी चर्चा हमने दिए गए पोस्ट में की है.

IFSCA Grade A Notification 2024 PDF

IFSCA एक वैधानिक नियामक निकाय है जिसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम द्वारा वित्तीय सेवा बाजार को विकसित और विनियमित करने के लिए की गई है. इसका उद्देश्य भारत में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों में वित्तीय सेवा बाजार का विकास और विनियमन करना है. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ने सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए IFSCA ग्रेड A अधिसूचना 2024 की जारी की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

IFSCA Grade A Recruitment 2024- Click Here to Download Notification PDF

IFSCA Recruitment 2024 Apply Online

IFSCA अधिकारी ग्रेड A (सहायक प्रबंधक) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. IFSCA ग्रेड A भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2024 है. IFSCA एप्लीकेशन फाइनल सबमिट आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही किया जाएगा और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को अंतिम समय पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए सभी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए. यहां हमने IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Apply Online Link

IFSCA Grade A Vacancy 2024

IFSCA भर्ती 2024 जनरल स्ट्रीम के लिए श्रेणी-वार रिक्तियों का उल्लेख दी गई तालिका में किया गया है.

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Vacancy
Category  Vacancy
UR 6
EWS 2
OBC 4
SC 2
ST 1
Total 15

IFSCA Grade A Eligibility Criteria

IFSCA Grade A Educational Qualification

IFSCA ग्रेड A अधिसूचना के साथ, IFSCA ने शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी दी है. निम्नलिखित योग्यता वाले उम्मीदवार IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

IFSCA Grade A Educational Qualification
Stream Educational Qualification
General Stream Master’s Degree with specialization in Statistics/Economics/ Commerce/Business Administration(Finance) / Econometrics.
OR
Bachelor’s degree in Information Technology/Computer Science/
Master’s in Computer Application/ Information Technology.
OR
Bachelor’s degree in commerce with appearing in “CA, CFA, CS and ICWA.
OR
Bachelor’s degree in Law or in any other discipline from a recognized University.
Legal Stream Bachelor’s Degree in Law from a recognized University/Institute

IFSCA Grade A Age Limit

यहां, उम्मीदवार 01 फरवरी 2024 तक IFSCA भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा चेक कर सकते हैं.

IFSCA Grade A 2024 Age Limit (As on 01.02.2024)
Post Maximum Age Limit
Assistant Manager 30 Years

IFSCA Grade A Recruitment 2024: Application Fees

उम्मीदवार IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए श्रेणी-वार आवेदन शुल्क नीचे देख सकते हैं. IFSCA आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा किया जाएगा.

IFSCA Recruitment 2024 Application Fees
Category Application Fees
UR/OBC/EWS Rs. 1000
SC/ST Rs. 100

IFSCA Recruitment 2024 Selection Process

IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित होगी-

  • Phase I (online screening examination consisting of two papers of 100 marks each)
  • Phase II (online examination consisting of two papers of 100 marks each)
  • Phase III (Interview)

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Exam Pattern

IFSCA Recruitment 2024: Paper I Exam Pattern(Common For Both Streams)

IFSCA Grade A Exam Pattern 2024
Subjects No. Of Questions Max Marks Cut off Time Duration
General Awareness (Financial Sector) 25 25 30% 60 Minutes
English Language 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Reasoning 25 25
Total 100 100

IFSCA Recruitment 2024: Paper II Exam Pattern

For Legal Stream, the Paper II will include multiple choice questions on specialized subject related to stream.

IFSCA Exam Pattern 2024
Paper  No. Of Questions Max. Marks Cut Off Time Duration
Paper II 50 100 40% 60 Minutes

IFSCA Grade A Salary 2024

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) में ग्रेड A अधिकारी के पद के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को दो साल की परिवीक्षा अवधि पर काम करना होगा. उम्मीदवारों को परिवीक्षा अवधि के दौरान उनके संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन IFSCA की सेवाओं में पुष्टि की जाएगी. IFSCA ग्रेड A अधिकारियों का पे स्केल 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)-85850-3300(1)-89150 (17 वर्ष) रु. होगा.

pdpCourseImg

IFSCA Recruitment 2024- IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट डेट – Apply Now | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IFSCA Recruitment 2024- IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट डेट – Apply Now | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 कब जारी हुई है?

IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 27 मार्च 2024 को जारी की गई है.

IFSCA भर्ती 2024 के लिए कितनी रिक्तियों की घोषणा की गई है?

IFSCA भर्ती 2024 के लिए कुल 15 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।