Latest Hindi Banking jobs   »   “If I Can Do, So Can...

“If I Can Do, So Can You”:Hammad Noor (BOB Clerk) – 19

"If I Can Do, So Can You":Hammad Noor (BOB Clerk) – 19 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नाम – हम्माद नूर
उर्फ़ – रईस फेन
बैंक ऑफ़ बड़ोदा  में क्लर्क के रूप में बिहार में चयन हुआ 
श्रेणी- जनरल
स्नातक- B.COM 2015 में



मेरी
परीक्षाएं
– 
IBPS PO
2015 (
पहली बैंकिंग परीक्षा) प्रीलिम्स
में पास
, कंप्यूटर में फ़ैल (कट
ऑफ
76, मेरे अंक 100)
IBPS क्लर्क 2015
PT- पास
मुख्य
परीक्षा
– 134 (कट ऑफ 145.76)
SBI क्लर्क 2016
PT- पास
मुख्य
परीक्षा
– 120 (कट ऑफ 130.25)
SBI PO
2016
PT – पास
मुख्य
परीक्षा
– 65 ( कट ऑफ 70)
फिर
मैंने सच में तैयारी शुरू कर दी
… 4-5 महीने के लिए सब कुछ छोड़ दिया
IBPS PO
2016
PT – पास
मुख्य
परीक्षा
– 65 (कट ऑफ़ 52.5 पर
फिर से कंप्यूटर में फ़ैल
0.25 अंक से)
IBPS RRB
PO 2016
PT – पास
मुख्य
परीक्षा
पास
साक्षात्कारपास
पर
वैकेंसी विथड्रा के कारण
(UBGB), अप्रत्याक्षित कट ऑफ़
IBPS RRB
CLERK 2016
PT- पास
मुख्य
परीक्षा
समान कारण वैकेंसी
विथड्रा
IBPS
CLERK 2016
PT – पास
Mains – पास 
Final
Result-
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
आइये
छोटा सा एक्सपीरियंस शुरू करते है
मैंने
2016 के शुरू में ही क्लास/कोचिंग लेना बंद कर दिया था…..
खुद
पर ही फोकस किया
…. और सिर्फ और सिर्फ ADDA
24*7
के साथ रहा….
मेरे
दोस्त हमेशा मुझ से मेरी पढाई के बारे में पूछते थे
मेरा
हमेशा उत्तर
– Adda 24*7 होता था और वह कभी भी मुझ पर
विश्वास नहीं करते थे
मुकेश
अंबानी का धन्यवाद जिसने जिओ द्वारा अनलिमिटेड डाटा दिया
.
मैंने
2016 की तैयारी अगस्त/सितम्बर से शुरू की….और
उसी समय जिओ लांच हुआ
…..YouTube के लिए डाटा मिल गया मुझे
मैं
ADDA 24*7 का सेट तो बनाता था ही….प्लस
सारे मोड्स का विडियो भी देखता था
YOUTUBE से
….मुझे बहुत फायदा हुआ….
YOUTUBE के
स्टडी मटेरियल ने कैटालिस्ट का काम किया
अंग्रेजी – मेरी
इंग्लिश सबसे ज्यादा कमजोर थी
….. और
अभी भी है
…. इसलिए मैं हिंदी में एक्सपीरियंस दे
रहा हूँ
….पर इस 4-5 महीने
में
JIO-ADDA ENG.YOUTUBE की वजह से मेरी इंग्लिश
बैंकिंग के लिए बहुत हद तक अच्छी हो गयी थी
…. एग्जाम
में ग्रामर तो सिर्फ
5/10 नम्बर का आता है,, बाकी इंग्लिश
प्रक्टिस और ट्रिक है जो
ADDA-MAM-YouTube से ली….
कंप्यूटर  ये
मेरा
Ok Ok सेक्शन हैपर
मेरी एक गलती की वजह से में इसमें हमेशा फसा हूँ
….. मैं
सबको बताता हूँ
, plz follow
कंप्यूटर
अब लगभग एग्जाम में
20 मार्क्स का आता है,,इसमें
मै
2-3 तुक्का लगा देता था….. वही
मेरी कमजोरी थी जो फसता था
….40 मार्क्स के सेक्शन में 3-4 तुक्का
चलेगा पर
20 मार्क्स में कभी तुक्का मत मारो
क्योकि
40 मार्क्स हो या 20 मार्क्स
.. आप देखो सबका कट ऑफ आस पास ही रहता है…..
रीजनिंग
40 का कट ऑफ 10
रहेगा
कंप्यूटर 20 का
उसका भी
10 ही रहता है…. इसलिए
इस बात को समझो
अभी
तक के एग्जाम में कंप्यूटर आसान ही आया है इसलिए
ADDA-CAPSULE काफी
है
रीजनिंग  मेरा
फेवरेट
!
कमांड
कह लो
!
इसको
सिर्फ प्रैक्टिस करो
….क्योकि ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जो टाइम मैनेजमेंट का खेल
है
..
रीजनिंग
आता सबको है
बस किसी से टाइम कन्जूम ज्यादा होता है तो कोई फ़ास्ट कर
जाता है
….
तो
प्रैक्टिस करो दोस्तों
गणित  वर्ड
प्रॉब्लम कमजोर है मेरा
... तो
मैं
Series,DI,Quadratic, Simplification..यही
सब पर फोकस करता था
…..इसके बाद WORD
PROBLEM,
जैसे Ratio,Percentage आदि
GA – लव
यू
Adda
गोपाल
सर
, कुश सर (विशेषत: बैंकिंग अवेयरनेस) और
सभी को
GA के
लिए
ADDA बेस्ट है
आप
daily gk जो 6-7 आता
है
adda पेवो
पढ़ लो
फिर
वीकली शो आता है
,,उसको देखोआपका
रिविजन हो गया
….. फिर मंथली भी आता है…..उस
से तो लगभग आपका
GA सही हो गया….
अब
बारी है
THE CAPSULE की क्योकि आपका GK पढ़ा
हुआ है तो इसको एक बार पढो सब याद आ जायेगा
और
उसके बाद गोपाल सर और टीम
. उसका रेविजिन भी कराती है…. एक
वीक मेमोरी वाला विद्यार्थी भी अगर डेली
5 मिनट
भी
adda के gk के
लिए दे
तो भी वो कम से कम 25
मार्क्स लायेगा
एक
“Nano Success Story”
और जोड़ देता हूँ, GA
से सम्बंधित
I am also
the winner of ADDA KA DANGAL 1st Episode
इसलिए,Adda मेरे
घर, परिवार जैसा है
TEAM
ADDA,
अम्मी, अब्बी, मेरे
दोस्त
, मेरे अध्यापक, परिवार
के सदस्यों को धन्यवाद
विशेष
रूप से धन्यवाद
– ( ये मेरे कुछ दोस्तों के नाम है, शोर्ट फॉर्म मेंजिनको
देख कर…जिनसे प्रेरणा लेकर मैं बैंकर बना
शोर्ट
फॉर्म इसलिए
,,,क्योकि मई चाहता हूँ सिर्फ समझे)
LC,DS,PB,AP,Rd,KJ,ZE,SZH,
AKJ etc
AKJ के
बारे में एक बात बताऊ ये बंदा मुझे यही
Adda पर 5-6
महीने
पहले मिला थाऔर
अब वो मेरा अच्छा दोस्त है
….वो भी UBI में सेलेक्ट हो गया.
Thanks n
KEEP TRYING Guys
Never
Lose Hope
Believe
in Almighty

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

"If I Can Do, So Can You":Hammad Noor (BOB Clerk) – 19 | Latest Hindi Banking jobs_4.1"If I Can Do, So Can You":Hammad Noor (BOB Clerk) – 19 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

"If I Can Do, So Can You":Hammad Noor (BOB Clerk) – 19 | Latest Hindi Banking jobs_6.1