Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions asked in IDBI Assistant...

GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021: IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गये सभी जीए के प्रश्न (All GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021)

GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021: IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गये सभी जीए के प्रश्न (All GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गये General Awareness  (सामान्य जागरूकता) के प्रश्न 

IDBI Assistant Manager Exam 2021: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने 4 सितंबर 2021 को IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2021 (IDBI Assistant Manager Exam 2021) का आयोजन किया है. स्टूडेंट्स की ओर से दिए गये रिव्यू के अनुसार IDBI असिस्टेंट मैनेजर एग्जामिनेशन 2021 का लेवल Moderate to difficult (मध्यम से कठिन) स्तर का था.
अब, हम इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आये हैं IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गये General Awareness (सामान्य जागरूकता) के प्रश्न…आपको बता दें कि आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 का जनरल अवेयरनेस सेक्शन  मध्यम से कठिन (Moderate to Difficult.) था. IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में सामान्य जागरूकता(general awareness) के 60 प्रश्न पूछे जाते हैं, और इस परीक्षा के कठनाई स्तर को देखते हुए इसके Good Attempts : 27-31 माने जा सकते हैं.

 
 General Awareness (सामान्य जागरूकता) सेक्शन की बात की जाए, तो अधिकांश प्रश्न बैंकिंग और स्थैतिक जागरूकता (Banking and static awareness) से पूछे गए थे और सामान्य जागरूकता के प्रश्नों का स्तर मध्यम था। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता भाग को कवर किया है, उन्होंने अच्छी संख्या में प्रश्नों का प्रयास किया होगा।
 
यहां, Bankersadda  आपके performance analysis  में आपकी मदद करने के लिए सामान्य जागरूकता (जीए) यानी General Awareness (GA) प्रश्न लेकर आया है। ये प्रश्न अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जीए सेक्शन की तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ज़रूर अब  IDBI Assistant Manager Exam 2021 के जीए सेक्शन (general awareness section) में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्नों के बारे में जानना चाहते होंगे. 



MODERATE

 

Last 6
Months Current Affairs- पिछले 6 महीनों के करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे गये. 

GA Questions asked in today’s IDBI Assistant Manager 2021 Exam are listed below:

·        
DICGC Head Quarter – डीआईसीजीसी मुख्यालय

·        
World Lion Day – विश्व शेर दिवस

·        
New Sheke Currency- न्यू शेक करेंसी 

·        
1st Payment Bank- पहला भुगतान बैंक

·        
WTO Members – विश्व व्यापार संगठन के सदस्य

·        
Standards Chartered Bank HQ-स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मुख्यालय

·        
Al award, Al Bin Exercise -अल पुरस्कार, अल बिन अभ्यास 

·        
Zen Garden in which state in
India – 
ज़ेन गार्डन भारत के किस राज्य में है

·        
Question Related to MSF-  एमएसएफ से संबंधित प्रश्न

·        
Golden Thresh hold Author – गोल्डन थ्रेश होल्ड लेखक

·        
Mutual Funds Related to Question- प्रश्न से संबंधित म्युचुअल फंड

·        
Question related to GIFT City-  गिफ्ट सिटी से संबंधित प्रश्न

·        
EMV Chip-Full Form- ईएमवी चिप-फुल फॉर्म

·        
HSBC ⇒ ATM ⇒ Launched in 1987?

·        
Railtel Wifi launched by whom?- रेलटेल वाईफाई किसके द्वारा शुरू किया गया?

·        
AU Finance Bank Taglin?- एयू फाइनेंस बैंक टैगलिन?

·        
Venture Capital Fund by?- वेंचर कैपिटल फंड किसके द्वारा?

·        
PFRDA under which organization?- पीएफआरडीए किस संगठन के तहत है?

  •  Limit of payment banks’ deposits before the new amendment.- नए संशोधन से पहले भुगतान बैंकों की जमा राशि की सीमा।

  •   Definition of NPA- एनपीए की परिभाषा

  •   Banks merged to form the Imperial Bank of India.-  इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाने के लिए बैंकों का विलय हुआ।

  •   Plastic card through which bank sets a limit
    for individuals to access money.- 
    प्लास्टिक कार्ड जिसके माध्यम से बैंक व्यक्ति के लिए पैसे तक पहुंचने की सीमा निर्धारित करता है।  

  •   World bank chairperson-  विश्व बैंक अध्यक्ष
  •   Digital Payment Index of July 2021.- जुलाई 2021 का डिजिटल भुगतान सूचकांक।

  •   Mutual funds companies used to lend the amounts
    in which type of funds.- 
     म्युचुअल फंड कंपनी किस प्रकार के फंड में राशि उधार देती थी।

  •   91,182,364 days tenure of which type of
    certificate.- 
    किस प्रकार के प्रमाण पत्र का कार्यकाल 91,182,364 दिनों का है? 

  •   HSBC Bank provides which thing first time in
    1986.- 
     एचएसबीसी बैंक 1986 में पहली बार क्या शुरू किया है? 

  •   Retail market inflation can be calculated by
    which type of Index. –
    खुदरा बाजार मुद्रास्फीति की गणना किस प्रकार के सूचकांक द्वारा की जा सकती है।

  •   Question related to white label ATM.-   व्हाइट लेबल एटीएम से संबंधित प्रश्न। 

  •  Question-related to IPO- आईपीओ से संबंधित प्रश्न

  •   Question related to soverign gold bond- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ा सवाल

  •  MSF is the facility
    through which bank can borrow money for overnight through which organization.- 
    MSF वह सुविधा है जिसके माध्यम से बैंक किस संगठन के माध्यम से रात भर के लिए धन उधार ले सकता है।

  •   Which bank has rights to issue an electoral bond
    authorized by GOI.- 
    भारत सरकार द्वारा अधिकृत चुनावी बांड जारी करने का अधिकार किस बैंक के पास है।


 

IDBI Assistant Manager Exam Analysis 2021: Video Analysis

GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021: IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गये सभी जीए के प्रश्न (All GA Questions asked in IDBI Assistant Manager Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_4.1