Topic: Practice Set
Directions (1-3): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी जानकारी पर आधारित हैं।
‘A + B’ का अर्थ है कि ‘A, B की पुत्री है’
‘A- B’ अर्थ है कि ‘A, B का पुत्र है’
‘A÷ B’ अर्थ है कि ‘A, B की माता है’
‘A× B’ अर्थ है कि ‘A, B का भाई है’
‘A# B’ अर्थ है कि ‘A, B की पत्नी है’
‘A* B’ अर्थ है कि ‘A, B का पिता है’
Q1. व्यंजक E×S ÷ R # Q × P– M में, R, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) दामाद
(c) पुत्रवधू
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. व्यंजक W #X – Z × V ÷ Y में, Y, X से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्र
(c) कजिन
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है कि P,W की माता है?
(a) W ×S ÷ T – R × P
(b) S ×R ÷ W – Z × P
(c) W × T – P # Z – R
(d) W + Q – R # Z – P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक निश्चित कूट में CONTEMPT को UONDUMPB के रूप में लिखा गया है। उस कूट में COERCIVE को किस प्रकार लिखा जाता है?
(a) FUJSBDPB
(b) FUJBSDPB
(c) BPDSBJUF
(d) BUJBSDPF
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (5-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात मित्र D, I, N, E, S, H और K अलग-अलग एप्प अर्थात् स्विग्गी, ज़ोमेटो,ऊबर इट्स, फ़ूडपांडा, जस्ट ईट, डोमिनो और पिज़्ज़ा हट (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो) से सोमवार से रविवार तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों पर ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगवाते हैं।
N और K के मध्य दो मित्र खाना आर्डर करते हैं। K, ऊबर इट्स से आर्डर करने वाले व्यक्ति से या तो ठीक पहले या ठीक बाद आर्डर करता है। N, बुधवार को खाना आर्डर करता है। ऊबर इट्स और पिज़्ज़ा हट से आर्डर करने वालों के मध्य तीन मित्र खाना आर्डर करते हैं। फ़ूडपांडा से आर्डर करने वाला व्यक्ति, जस्ट ईट से आर्डर करने वाले से ठीक पहले लेकिन N से पहले आर्डर करता है। S, जो डोमिनो से आर्डर करता है, D से ठीक पहले आर्डर करता है। I और H के मध्य पांच मित्रों से कम व्यक्ति आर्डर करते हैं, H जो स्विग्गी पर खाना आर्डर नहीं करता है। स्विग्गी पर खाना आर्डर करने वाला व्यक्ति, ज़ोमेटो पर आर्डर करने वाले के ठीक बाद आर्डर करता है लेकिन उनमें से कोई भी शुक्रवार को आर्डर नहीं करता है। E, रविवार को आर्डर नहीं करता है।
Q5. निम्नलिखित में से कौन से एप्प पर H खाना आर्डर करता है?
(a) पिज़्ज़ा हट
(b) फ़ूडपांडा
(c) जस्ट ईट
(d) ऊबर इट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन से दिन पर S खाना आर्डर करता है?
(a) सोमवार
(b) शुक्रवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन से दिन पर ज़ोमेटो से खाना आर्डर किया जाता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) बृहस्पतिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन ऊबर इट्स से खाना आर्डर करता है?
(a) K
(b) E
(c) H
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन अंतिम दिन पर खाना आर्डर करता है?
(a) D
(b) I
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, अर्जुन, कैलाश से 8 रैंक आगे है। यदि कैलाश की रैंक अंतिम से पंद्रहवी है, तो आरंभ से अर्जुन की रैंक कितनी है?
(a) 25वीं
(b) 30वीं
(c) 27वीं
(d) 31वीं
(e) 28वीं
Directions (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिनेश जो दक्षिण की ओर उन्मुख है, अपने बाएं ओर मुड़कर 30 मी चलने से पहले 50 मी चलता है। इस बिंदु से, वह उत्तर की ओर मुड़ता है तथा अपने मित्र के घर पहुँचने से पहले 30 मी चलता है। अपने मित्र के घर से वापिस लौटते समय वह बाएं ओर मुड़कर सीधे 30 मी चलता है।
Q11. दिनेश का घर उसके आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर स्थित है?
(a) 20 मी
(b) 10 मी
(c) 15 मी
(d) 25 मी
(e) 18 मी
Q12. दिनेश के घर से उसके मित्र का घर किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. अभिजित का घर बलजीत के घर से दाएं ओर है, जो एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख 20 मी की दूरी पर स्थित है। संजय का घर बलजीत के घर के उत्तर-पूर्व दिशा की ओर स्थित है, जो 25 मी की दूरी पर है। संजय के घर के संदर्भ में अभिजित का घर किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) डाटा अपर्याप्त है
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रवि बिंदु A से 5 मी उत्तर की ओर चलता है और बिंदु B पर पहुँचता है। बिंदु B से वह दाएं ओर मुड़ता है और 7 मी चलकर बिंदु C पर पहुँचता है। बिंदु C से वह फिर से दाएं ओर मुड़ता है और 6 मी चलकर बिंदु D पर पहुँचता है। बिंदु D से रवि दाएं ओर मुड़ता है और 3 मी चलकर बिंदु E पर पहुँचता है। बिंदु E से, रवि एक बार फिर से दाएं ओर मुड़ता है और 6 मी चलकर बिंदु F पहुँचता है।
Q14. बिंदु A के संदर्भ में बिंदु F किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व
Q15. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु E किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions