Topic – Seating Arrangement, Direction
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि मेज़ की प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे (केंद्र की ओर उन्मुख होकर) हैं। उनमें से प्रत्येक के पास या तो 9 या 10 टॉफियां हैं। B, जिसके पास 10 टॉफियां हैं, A के बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है। जिन व्यक्तियों के पास 9 टॉफियां है एक साथ नहीं बैठे हैं। H और E के बीच एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। तीन से कम व्यक्तियों के पास टॉफियों की समान संख्या नहीं है। F, C की ओर उन्मुख है और दोनों के पास A के समान टॉफियां है। F और G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, B का पड़ोसी नहीं है। D के पास टॉफियां विषम संख्या में हैं और A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के दाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठा है। B और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।
Q1. निम्नलिखित में से किसके पास 9 टॉफियां हैं?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D के दाएं से गिनने पर, D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दाएं बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) G
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘DEPLOYING’ को ‘YPONLIGED’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘OFFENSIVE’ को ‘VSONIFFEE’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘LENDING’ के लिए क्या कूट है?
(a) NNLIGED
(b) NNLIEGD
(c) NNILGED
(d) NNLIGDE
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. शब्द ‘QUADRATE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Direction (8-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु N, बिंदु O के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु M के 30 मीटर पूर्व में है। बिंदु J, बिंदु K के 20 मीटर उत्तर में और बिंदु L के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु N, बिंदु P के 30 मीटर दक्षिण में है। बिंदु L, बिंदु M के 20 मीटर दक्षिण में है। .
Q8. बिंदु L, बिंदु O की किस दिशा में है?
(ए) दक्षिण
(बी) उत्तर-पश्चिम
(सी) दक्षिण-पश्चिम
(डी) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु P, बिंदु J की किस दिशा में है?
(ए) उत्तर
(b) पूर्व
(सी) दक्षिण-पश्चिम
(डी) उत्तर-पूर्व
(ई) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
P, Q, R, S, T, U, V, W और X नौ घर हैं। R, Q के 2मी पूर्व में है, Q जो P के 1मी दक्षिण में है, P जो W के 2मी उत्तर में है। V, W के 1मी पश्चिम में है जबकि S, V के 3मी पूर्व में है, V जो U के 2मी दक्षिण में है। X, Q और R के ठीक मध्य में है जबकि T, W और S के ठीक मध्य में है।
Q10. घर P के सन्दर्भ में घर U कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 1मी, पूर्व
(b) 2 मी, पूर्व
(c) 1 मी, पश्चिम
(d) 2 मी, पश्चिम
(e) 2 मी, उत्तर
Q11. घर R के सन्दर्भ में घर S किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा युगल उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) QW
(b) VW
(c) QR
(d) TS
(e) PQ
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु B, बिंदु N के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु A के 15 मीटर दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु D के 7मी पूर्व में है, बिंदु D जो बिंदु B और बिंदु N का मध्य-बिंदु है। बिंदु M, बिंदु S के 9मी दक्षिण में है।
Q13. बिंदु D और बिंदु M के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 11 मी
(b) 9 मी
(c) 10 मी
(d) 16 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु R और बिंदु S के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 42 मी
(b) 31 मी
(c) 39 मी
(d) 38 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु A की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
S6. Ans. (a)
Sol. In each word, all the letters are arranged in the descending order from left to right according to the alphabetical series. Therefore, option A is the correct answer.
S7. Ans. (c)
Sol. There are two pairs – RT, RU