Directions (1-5): निम्नलिखित बार ग्राफ और तालिका को ध्यान से और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। बार ग्राफ पांच अलग-अलग शहरों (P, Q, R, S T) में वाहनों (बाइक और कार) की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दिखाता है और तालिका इन शहरों में कारों की संख्या का बाइक से अनुपात दिखाती है।
Q2. यदि T में बसों की संख्या R में बाइक की संख्या का 75% है, तो Q में कारों की संख्या का T में बसों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 32∶15
(b) 32∶17
(c) 34∶19
(d) 31∶16
(e) 36∶17
Q3. यदि A में कारों की संख्या Q में बाइक की संख्या से 25% कम है और A में बाइक की संख्या का P में कारों से अनुपात क्रमशः 7:5 है, तो A में वाहनों (कार + बाइक) की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 1250
(b) 1800
(c) 2050
(d) 1500
(e) 1450
Q4. R में बाइक की संख्या तथा T और S में कारों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 45
(b) 20
(c) 50
(d) 65
(e) 30
Q5. यदि P और S में SUV कारों और सेडान कारों का अनुपात क्रमशः 5: 7 और 1: 2 है, तो P और S में मिलाकर कुल एसयूवी कारें, P और S में मिलाकर कुल सेडान कारों से कितने अधिक/कम हैं (नोट: कुल) किसी भी शहर में कार = एसयूवी कार + सेडान कार)?
(a) 150
(b) 250
(c) 180
(d) 125
(e) 175
Directions (6-10) :- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-
Q9. 719.97 ÷ 80.02 ÷ 60.07 × 119.97 = ?
(a) 14
(b) 20
(c) 18
(d) 10
(e) 24
Q11. एक आदमी ने योजना P में 4500 रुपये का निवेश किया, जो दो साल के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करता है। यदि वह योजना Q में समान राशि का निवेश करता है, जो तीन साल के लिए 15% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है, तो आदमी द्वारा दोनों योजनाओं से प्राप्त ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs.1080
(b) Rs.1008
(c) Rs.1280
(d) Rs.1260
(e) Rs.980
Q12. एक बर्तन में दूध और पानी का मिश्रण है और दूध कुल मिश्रण का 75% है। जब रस की कुछ मात्रा बर्तन में डाली जाती है, तो अंतिम मिश्रण में 50% दूध होता है। अंतिम मिश्रण में रस की मात्रा का पानी से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)8 : 3
(b)2 : 1
(c)1 :2
(d)3 :8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक नाव चार घंटे में धारा के अनुकूल 180 किमी की यात्रा करती है और स्थिर पानी में नाव की गति धारा की गति से 250% अधिक है। धारा के प्रतिकूल 125 किमी की दूरी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 5 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 2 घंटे
Q15. P और Q की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 4 : 5 है। यदि उनकी वर्तमान आयु के बीच का अंतर 10 वर्ष है, तो उनकी वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 70 वर्ष
(b) 90 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 80 वर्ष
(e) 50 वर्ष
Solutions
.