Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?)के स्थान का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-


Q6. दूध और पानी के एक मिश्रण में, भार के आधार पर दूध का समानुपात 60% है। यदि 80 ग्राम मिश्रण में से, 20 ग्राम मिश्रण निकाल लिया जाता है और उसमें 6 ग्राम शुद्ध पानी मिश्रण में मिश्रित किया जाता है, तो नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 6
(b) 6 : 5
(c) 4 : 3
(d) 3 : 2
(e) 7 : 6
Q7. एक गोले को पिघलाकर एक ठोस बेलन में ढाला जाता है। यदि दोनों ठोसों की त्रिज्या बराबर है, तो गोले के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 3
(b) 4 : 3
(c) 3 : 7
(d) 6 : 7
(e) 7 : 6
Q8. तीन साझेदार P, Q और R, 2: 5: 7 के अनुपात में अपनी राशि का निवेश करते हैं। 6 महीने के अंत में, ‘P’ कुछ और अधिक राशि का निवेश इस प्रकार करता है कि उसका निवेश ‘Q’ और ‘R’ के आरंभिक निवेश के आधे के बराबर हो जाता है। यदि वर्ष के अंत में, लाभ में Q का हिस्सा 425 रुपये है, तो कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 1250
(b) Rs 1360
(c) Rs 1840
(d) Rs 1050
(e)Rs 1450

Directions (11-15): दिया गया बार ग्राफ विद्यार्थियों की संख्या (हजार में) दर्शाता हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालय में दिए गए पांच वर्षो के दौरान तीन विभिन्न विशेषज्ञता का चयन किया है ।

Q11. विद्यार्थियों की कुल संख्या में से,वर्ष 2019 में , जो दिए गए तीन विषयो का चयन करते हैं उनमें 38% लड़कियां हैं, तो इसी वर्ष में रीजनिंग का चयन करने वाले लड़कों की संख्या कितनी है?
(a) 1124
(b) 1536
(c) 1316
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 4,00,000 थी, तो दिए गए तीन विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, कुल विद्यार्थियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 17%
(b) 10%
(c) 14%
(d) 7%
(e) 21%
Q13. वर्ष 2016, 2017 और 2019 में मिलाकर क्वांट और रीजनिंग का चयन करने वाले विद्यार्थिओं की कुल संख्या कितनी हैं?
(a) 97000
(b) 93000
(c) 85000
(d) 96000
(e)95000
Q14. वर्ष 2015 और 2018 में मिलाकर रीजनिंग का चयन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, समान वर्षो में(लगभग) सभी तीनो विषयों का चयन करने वाले कुल विद्यार्थियों का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 36%
(b) 24%
(c) 44%
(d) 32%
(e) 46%
Q15. वर्ष 2016 और 2018 में मिलाकर अंग्रेजी विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या का वर्ष 2015 और 2019 में मिलाकर क्वांट का चयन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या से क्रमिक अनुपात कितना है?
(a)11 : 5
(b)11 : 9
(c)11 : 7
(d)14 : 3
(e)13:7
Solutions:











IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...


