प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. चेन्नई-आधारित इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) की टैगलाइन क्या है?
(a) Pure Banking Nothing Else
(b) The name you can Bank Upon
(c) Tradition of trust
(d) Your Tech friendly bank
(e) Good people to grow with
Q2. डूरंड टूर्नामेंट सर हेनरी मोर्टिमर डुरंड ने वर्ष 1888 में शिमला में शुरू किया था, जो तब भारत सरकार के विदेश सचिव थे. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) फ़ुटबॉल
(d) शतरंज
(e) हॉकी
Q3. हाल ही में, महान परियोजना में 600 मेगावाट इकाई के एस्सार महान पावर प्लांट ने 17 महीनों के अंतराल के बाद व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है. यह प्लांट किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
(e) महाराष्ट्र
Q4. ‘Anything But Khamosh’; शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी किस लेखक द्वारा लिखित है?
(a) भारती एस प्रधान
(b) प्रमोद कपूर
(c) अमर चित्र कथा
(d) गोविंद पनसारे
(e) शंतनु गुहा रे
Q5. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है जो उत्तरदायी, धारणीय और सार्वभौमिक रूप से सुलभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है. इस संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) रोम, इटली
(d) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(e) मैड्रिड, स्पेन
Q6. पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) का संगठन बगदाद, इराक में किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. नई दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) ख्याल आपका
(b) Tradition of trust
(c) The name you can bank upon
(d) Developing Banking
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का शहर है. यह __________ के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा
Q9. पसारला वेंकट सिंधु (पी.वी. सिंधु) एक भारतीय__________ है?
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) शतरंज खिलाड़ी
(c) फुटबाल खिलाड़ी
(d) लॉन टेनिस खिलाड़ी
(e) बैडमिंटन खिलाड़ी
Q10. “कुम्हारिया” एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, यह किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. भारत सरकार के वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?
(a) अरविंद मायाराम
(b) अरविंद सुब्रमण्यम
(c) रतन पी वाटल
(d) हसमुख अधिया
(e) नैना लाल किदवई
Q12. पुस्तक ‘My Experiments With Truth’ के लेखक कौन है?
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) एम.के. गांधी
(d) तारा अली बेग
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो हर वर्ष __________ को मनाया जाता है इसका उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या के मुद्दों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास करना है. यह आयोजन 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासी परिषद द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) जुलाई 01
(b) जुलाई 19
(c) जुलाई 30
(d) जून 12
(e) जुलाई 11
Q14. मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन जिसकी क्षमता 4,620 मेगावाट है, निम्न में से किस राज्य के कच्छ जिले में स्थित है, जोकि वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु
Q15. एशिया विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) टोक्यो, जापान
(d) मनिला, फिलीपींस
(e) इनमे से कोई नहीं
यह भी देखें: