Q1. पलानीसामी सतशिवम किस राज्य के वर्तमान राज्यपाल है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
(e) तमिलनाडु
Q2. CIBIL – भारत की पहली क्रडिट सूचना कंपनी ऋण और क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति के भुगतान के रिकॉर्ड एकत्र करने और बनाए रखने के लिए अगस्त 2000 में स्थापित की गई. CIBIL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Credit Information Bureau (India) Limited
(b) Core Interchange Bureau (India) Limited
(c) Customer Information Bureau (India) Limited
(d) Concept Information Board (India) Limited
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. थाईलैंड, दक्षिण-पूर्व एशिया के इंडोचाइना प्रायद्वीप में उष्णकटिबंधीय समुद्र तट, भव्य शाही महल, प्राचीन खंडहर और अलंकृत मंदिर, जिसमे बुद्ध की आकृति – एक श्रद्धेय प्रतीक हैं, के लिए जाना जाता है. थाईलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) युआन
(b) येन
(c) टका
(d) वोन
(e) बहत
Q4. शिर्डी के साईं बाबा, जिन्हें शिर्डी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्तों ने उनकी व्यक्तिगत प्राप्ति और विश्वास के अनुसार संत, फकीर और सत्गुरु के रूप में आदर किया. शिर्डी कहाँ पर स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो IAEA व्यवस्था का अनुसरण करता है. IAEA संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों को रिपोर्ट करता है. IAEA का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यू यॉर्क, यू.एस.ए.
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) टोक्यो, जापान
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) नैरोबी, केन्या
Q6. नल्लामाला पर्वत किस राज्य में स्थित है?
(a) ओड़िसा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q7. 1 दिसंबर को किस रूप में मनाया जाता है?
(a) भारतीय नौसेना दिवस
(b) यूनिसेफ दिवस
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस
Q8. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) दवाई
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति का प्रचार
(e) पर्यावरण संरक्षण
Q9. “हम्सा दमयंती” की उत्कृष्ट कृति किसने चित्रित की?
(a) अंजॉली एला मेनन
(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रबिन्द्रनाथ टैगोर
Q10. NATO का पूर्ण रूप क्या है?
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा __________ में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पटना
(e) मुंबई
Q12. ऑस्ट्रेलियाई सिक्योरिटीज एक्सचेंज लिमिटेड को किस रूप में जाना जाता है?
(a) निफ्टी
(b) एएसएक्स
(c) निक्की
(d) नैस्डैक
(ई) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. ‘Life Devine’ पुस्तक ___________ द्वारा लिखी गई है.
(a) एम.के. गांधी
(b) एस. राधाकृष्णन
(c) आर. टैगोर
(d) श्री औरोबिंदो
(e) पी.एम. घोष
Q14. बीजगणित का जनक कौन है?
(a) सुश्रुत
(b) डायोफांटस
(c) टिम बर्नर्स-ली
(d) रोनाल्ड फिशर
(e) विनटन सर्फ
Q15. यूनेस्को के मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) ब्रुसेल्स
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) न्यू यॉर्क
(d) जिनेवा
(e) पेरिस