Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Salary 2021: जानिए IBPS...

IBPS SO Salary 2021: जानिए IBPS स्पेशल ऑफिसर को कितनी मिलती सैलरी, चेक करें IBPS SO अलाउंस, पे स्केल, और भत्तों की कम्पलीट डिटेल

IBPS SO Salary 2021: जानिए IBPS स्पेशल ऑफिसर को कितनी मिलती सैलरी, चेक करें IBPS SO अलाउंस, पे स्केल, और भत्तों की कम्पलीट डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS SO Salary Highlights: IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) सरकारी बैंकिंग सेक्टर की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी जॉब में से एक है, और इसके पीछे की वजह है IBPS SO को मिलने वाला आकर्षक सैलरी पैकेज और आकर्षक अलाउंस जिसके कारण हर साल लाखों उम्मीदवार IBPS SO की भर्ती का इंतज़ार करते हैं और इसकी तैयारी करते है. IBPS SO एक ओर तरह से खास है, क्योंकि इसमें किसी विषय के विशेषज्ञ के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. इसलिए अपनी फील्ड में जो भी स्टूडेंट्स काम करना चाहते है IBPS SO उनके लिए बेस्ट जॉब विकल्प है.

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 18 जनवरी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2021-22 (IBPS SO Prelims Result 2021-22) जारी कर दिया है. इस साल IBPS SO भर्ती 2021 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर विशेषज्ञ अधिकारी (SO) की भर्ती के लिए 1828 वेकेंसी की घोषणा की गयी है. सभी उम्मीदवार जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, वे नीचे इस आर्टिकल में दी गई IBPS SO सैलरी पैकेज, भत्ते, नौकरी प्रोफ़ाइल इत्यादि को भी चेक कर लेना चाहिए.


IBPS SO Prelims Result 2021 Link 

IBPS SO Salary Structure 2021

IBPS SO को मिलने वाली सैलरी हजारों बैंकिंग उम्मीदवारों को इस पद के लिए आकर्षित करती है यही कारण है उम्मीदवारो को इस वेकैंसी जारी होने का इंतज़ार रहता है. IBPS द्वारा चयनित होने पर साथ ही एक स्पेशलिस्ट ऑफिसर होने के नाते कैरियर की ग्रोथ व अधिक अवसरों के कारण यह जॉब बहुत प्रतिष्ठित जॉब में से एक है।   

IBPS SO Salary 2021: Pay Scale

IBPS SO 2021 के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित इन हैंड सैलरी मिलेगी.

IBPS SO Salary 2021

In-Hand Salary IBPS SO 2021 की ग्रॉस सैलरी 38000/ से 39000 रुपये है। सभी कटौतियों के बाद IBPS द्वारा चयनित कर्मचारी को IBPS SO 2021 के रूप में 33000 रुपये से 35000 रुपये मिलते हैं।

Prepare for IBPS SO 2021 Exams with Adda247

IBPS SO Salary 2021: Allowances

IBPS SO 2021 की ग्रॉस सैलरी 38000/ से 39000 रुपये है। सभी कटौतियों के बाद IBPS द्वारा चयनित कर्मचारी को IBPS SO 2021 के रूप में 33000 रुपये/ से 35000 रुपये मिलते हैं।

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2021 के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा निम्नलिखित भत्ते भी मिलते है:

  • Dearness Allowance/महंगाई भत्ता
  • House Rent Allowance/मकान किराया भत्ता
  • Conveyance Allowance/वाहन भत्ता
  • Special Allowance/विशेष भत्ता
  • City Compensatory Allowance/शहर प्रतिपूरक भत्ता
  • Lease Allowance/पट्टा भत्ता
  • PF Contribution/पीएफ
  • Leave Travel Allowance/छुट्टी यात्रा भत्ता
  • Newspaper allowance/समाचार पत्र भत्ता
  • Medical allowance/चिकित्सा भत्ता
  • Entertainment allowance/मनोरंजन भत्ता

IBPS SO Handwritten Declaration 2021

IBPS SO Salary 2021: Growth & Job Profile

Let us look at the post wise job profile of IBPS SO 2021 from the table below 

Agriculture Field Officer
  • Loan inspection
  • Managing other RRBs and other organizations and coordinating with them.
  • Uplifting and promoting banking and lead generation.
IT Officer
  • managing the core banking system
  • developing banking software
  • Maintaining the security systems of the bank in terms of cybercrimes
Rajbhasha Adhikari
  • proofreading and translating important documents
  • Conducting in managing language-related workshops
  • Training employees in the local language
Law Officer
  • handling all the legal affairs of the bank
  • In case of a suit filed, representing the bank in the court of law
HR/Personnel Officer
  • managing the recruiting process
  • Performance evaluation of the employees
  • Forming schemes and compensation of all the employees
Marketing Officer
  • managing the marketing sector and other promotional activities

Also Check,

adda247

FAQs: IBPS SO Salary Structure 2021

Q. IBPS SO की इन-हैंड सैलरी क्या है?

Ans. IBPS SO 2021 का इन-हैंड वेतन 33000 से 35000 रुपये है.

Q. IBPS SO अधिकारी को क्या क्या भत्ते मिलते हैं?

Ans. IBPS SO को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, वाहन भत्ता, विशेष भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, पट्टा भत्ता, पीएफ योगदान, छुट्टी यात्रा भत्ता, समाचार पत्र भत्ता, चिकित्सा भत्ता और मनोरंजन भत्ता जैसे कई भत्ते मिलते हैं.

Q. IBPS, IBPS SO  प्रीलिम्स परीक्षा 2021 कब आयोजित करेगा?

Ans: IBPS, IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को आयोजित करेगा.

IBPS SO Salary 2021: जानिए IBPS स्पेशल ऑफिसर को कितनी मिलती सैलरी, चेक करें IBPS SO अलाउंस, पे स्केल, और भत्तों की कम्पलीट डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1