Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020...

IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020 के लिए शुभकामनाएं!

IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020 के लिए शुभकामनाएं! | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020 : IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर राजभाषा अधिकारी के लिए मेंस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! यह परिक्षा कल यानी 25 जनवरी 2020 को आयोजित होने जा रही है. हम आशा करते हैं कि अब आपने अपनी Exam Preparation को कम्प्लीट कर लिया होगा. अब वह समय आ गया है कि आप अपनी साल भर की तैयारी और मेहनत को पूरी तरह से परीक्षा में लगा दें. अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए कल आपको अपना बेस्ट देना होगा.   

  हमें उम्मीद है कि आपने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी होगी. इस समय है आपको कुछ नया नहीं पढ़ना चाहिए, क्योंकि अब केवल अपनी अब तक की स्टडी का ही रीविजन करना चाहिए. अनुवाद के लिए दिए गये गद्यांशों पर आपको प्रैक्टिस होनी चाहिए. यह प्रश्न आपको On the spot ही मिलेंगे.

 आपने IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020 के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट पहले ही ले लिया होगा और यदि आपने नहीं लिया है, तो आप अभी भी लिंक पर जाकर इसका प्रिंट ले सकते हैं.

कुछ ज़रूरी टिप्स :
  • परीक्षा केंद्र पर अच्छी तरह से समय से पहले पहुंचें.
  • आत्मविश्वास बनाये रखें.
  • सभी प्रश्नों के उत्तर देने से बचें, क्योंकि तुक्के लगाने से मार्क्स नहीं मिलते.
  •  नेगेतिवे मार्किंग का भी ध्यान रखें, और सावधानी से प्रश्नों के उत्तर दें
  • परीक्षा से पहले घबराहट होती है ऐसे में खुद पर भरोसा रखें.
  परीक्षा मेें यदि आप सफल हो जाते हैं, तो आपको Interview देना होगा.

साक्षात्कार (Interview) :

मुख्य परीक्षा को क्रैक करने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार से गुजरना होगा। साक्षात्कार कुल 100 अंक का होते हैं, जिसमें से 40% को न्यूनतम योग्यता अंक माना जाता है। मेरिट सूची मेन्स के साथ-साथ उम्मीदवारों के साक्षात्कार अंकों के आधार पर बनाई जाती है। उसी के आधार पर अंतिम चयन किया जाता है।

 


IBPS SO RAJBHASHA ADHIKARI EXAM 2020 के लिए शुभकामनाएं! | Latest Hindi Banking jobs_3.1