IBPS SO Prelims Score Card 2024 Out: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने 11 दिसंबर 2024 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS SO स्कोर कार्ड 2024 (IBPS SO Score Card 2024) जारी कर दिया हैं. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब आईबीपीएस एसओ स्कोर कार्ड में परीक्षा में प्राप्त अपने स्कोर और अंकों को चेक कर सकते है.
आपको बता दें कि IBPS ने हाल ही में IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट जारी किया था, जिसके बाद से ही उम्मीदवार बड़ी ही बेसब्री से स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर रहे थे. उम्मीदवार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना IBPS SO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 (IBPS SO Prelims Score Card 2024) चेक कर सकते है.
IBPS SO Prelims Score Card 2024: Important Dates | |
Events | Dates |
IBPS SO Prelims Exam | 9 November 2024 |
IBPS SO Prelims Result 2024 | 05th December 2024 |
IBPS SO Prelims Score Card 2024 | 11th December 2024 |
IBPS SO Mains Exam | 14th December 2024 |
Interview Date | January /February2024 |
IBPS SO Prelims Score Card 2024 Download Link
IBPS SO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 (IBPS SO Prelims Score Card 2024) लिंक 11 दिसंबर 2024 को एक्टिव कर दिया हो गया हैं. IBPS SO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, नीचे IBPS ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से सीधे IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में स्कोर किए अपने मार्क्स को देख सकते हैं.
Click Here to Download IBPS SO Prelims Score Card 2024
IBPS SO Cut Off 2024 Out – Check Now
ऐसे डाउनलोड करें अपना IBPS SO Prelims Score Card 2024!
चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ ibps.co.in पर जाएं,
चरण 2: होम पेज के बाईं ओर दिखाई देने वाले ‘CRP Specialist Officers’ टैब पर क्लिक करें,
चरण 3: अब ‘Common Recruitment Process for Specialist Officers -XIV’ लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा होगा,
चरण 4: अब, ‘Download IBPS SO Prelims Score Card’ लिंक पर क्लिक करें,
चरण 5: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें,
चरण 6: डाउनलोड करें और आईबीपीएस एसओ स्कोर कार्ड 2024 का प्रिंटआउट लें.