संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 22 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक स्कूल में निश्चित संख्या में छात्र पढ़ते हैं। एक सर्वे में पाया जाता है कि, छात्रों की कुल संख्या का 45.6% चाय पसंद करते हैं। छात्रों की कुल संख्या का 12.8% कोल्डड्रिंक पसंद करते हैं। छात्रों की कुल संख्या का 84.4% दूध पसंद करते हैं। 7% छात्र कोई पेय पसंद नहीं करते हैं। 3.6% छात्र चाय और कोल्डड्रिंक पसंद करते हैं। कुल छात्रों का 10.2% कोल्डड्रिंक और दूध पसंद करते हैं। कुल छात्रों का 38.6% चाय और दूध पसंद करते हैं। 2.6% छात्र तीनों पेय पदार्थ पसंद करते हैं। जो छात्र कोई पेय पदार्थ पसंद नहीं करते हैं उन छात्रों की संख्या 35 है।
Q1. केवल दूध पसंद करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 204
(b) 180
(c) 193
(d) 191
(e) 229
Q2. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जिन्हें चाय और कोल्डड्रिंक पसंद है लेकिन वे दूध पसंद नहीं करते हैं?
(a) 5
(b) 8
(c) 13
(d) 12
(e) 18
Q3. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जिन्हें तीनों दिए गए विकल्पों में से ठीक दो पेय पदार्थ पसंद है?
(a) 221
(b) 223
(c) 227
(d) 229
(e) 231
Q4. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जो कम से कम एक पेय पदार्थ पसंद करते हैं?
(a) 455
(b) 465
(c) 475
(d) 485
(e) 500
Q5. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जो कम से कम दो पेय पदार्थ पसंद करते हैं?
(a) 232
(b) 234
(c) 236
(d) 238
(e) 240
Q6. यदि आयताकार खेत की लंबाई 21 मीटर बढ़ाई जाती है और चौड़ाई 9 मीटर तक कम की जाती है, तो खेत का क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है। यदि लंबाई में 21 मीटर की कमी और चौड़ाई में 15 मीटर की वृद्धि की जाती है, तो फिर से क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है। आयत के विकर्ण की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 90 m
(b) 64 m
(c) 95.3 m(approx)
(d) 64.8 m (approx)
(e) 78 m
Q7. एक कालीन जिसकी चौड़ाई 3 मीटर और लंबाई, कालीन की चौड़ाई की 1.44 गुना थी, का आर्डर दिया गया, उसके बाद चौड़ाई और लम्बाई क्रमशः 25 और 40 प्रतिशत बढ़ाई जाती है। 45 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से कालीन की कीमत में कितनी वृद्धि होगी?
(a) 1020.60 रु.
(b) 398.80 रु.
(c) 437.40 रु.
(d) 583.20 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच क्या अंतर है?
(a) 1048 वर्ग मीटर
(b) 1076 वर्ग मीटर
(c) 1078 वर्ग मीटर
(d) 1090 वर्ग मीटर
(e) 1088 वर्ग मीटर
Q9. एक वर्ग की परिमाप, एक 8 सेमी लंबाई और 7 सेमी चौड़ाई वाले आयत की परिमाप की दोगुनी के बराबर है। उस अर्धवृत्त की परिधि क्या है, जिसका व्यास वर्ग की भुजा के बराबर है? (दशमलव के दो स्थान)
(a) 38.57 सेमी
(b) 23.57 सेमी
(c) 42.46 सेमी
(d) 47.47 सेमी
(e) 35.57 सेमी
Q10. एक वृत्त और एक आयत की परिधि समान है। आयत की भुजाएं 18 सेमी और 26 सेमी हैं। वृत्त का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 88 सेमी2
(b) 1250 सेमी2
(c) 154 सेमी 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक 180 मी लंबी ट्रेन 90 कि.मी/घंटा की गति से चलते हुए 240मी लंबे प्लेटफार्म को T सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन एक टनल को (7.2+T) सेकंड में पार करती है तो टनल की लंबाई ज्ञात कीजिये?
(a) 350 मीटर
(b) 420 मीटर
(c) 480 मीटर
(d) 300 मीटर
(e) 260 मीटर
Q12. P और Q अपने घर से एक दूसरे की ओर आते हुए दैनिक रूप से बिंदु X पर 5:00 PM पर मिलते हैं. P और Q की गति क्रमश: 40कि.मी/घंटा और 30कि.मी/घंटा है है. एक दिन Q को देरी होने के कारण वे 5:30 PM पर मिलते हैं. यदि वे बिंदु X पर मिले तो ज्ञात कीजिये Q कितनी देरी(मिनट में) से आया था?
(a)60
(b)40
(c)70
(d)75
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. दो कार A और B समान रोड पर चल रही हैं. कार A 80कि.मी/घंटा की गति से चलती है. कार B कार A के चलने के 6 घंटे बाद कार A से 30कि.मी/घंटा अधिक गति से चलती है. ज्ञात कीजिये कि कार B कितनी दूरी के बाद कार A को पकड़ पाएगी?
(a) 1440 कि.मी
(b) 2196 कि.मी
(c) 1760 कि.मी
(d) 1310 कि.मी
(e) 800 कि.मी
Q15. एक पुरुष स्थिर जल में 8कि.मी/घंटा की गति से धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी तक और वहा से वापस आरंभिक बिंदु तक नाव चलाता है, धारा की गति 4कि.मी/घंटा है. कुल यात्रा की औसत गति ज्ञात कीजिये.
(a) 8 कि.मी/घंटा
(b) 6 कि.मी/घंटा
(c) 4 कि.मी/घंटा
(d) 10 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं