IBPS ने IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह ऑनलाइन परीक्षा 26 और 27 दिसम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी. इस समय आपका फोकस पूरी तरह IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा और पर होना चाहिए और इसके लिए आपको practice करनी होगी, और इसीलिए, Adda247 के साथ दें- All India Mock Test for IBPS SO Prelims 2020. इस आर्टिकल में नीचे दिए गये लिंक से जाकर आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
यह ऑल इंडिया मॉक 23 दिसम्बर 2020 को सुबह 11 बजे से LIVE कर दिया जाएगा. इसमें आपको IBPS SO Prelims exam के दो पैटर्न के मॉक टेस्ट दिए गये हैं, ताकि वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने I.T. Officer, Agricultural Field Officer, Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer, Marketing Officer पदों के लिए आवेदन किया है, इसे Attempt कर सकें.
तो तैयार रहिये :
23 दिसम्बर सुबह 11 बजे, Adda247 App या Adda247.com पर – All India Mock Test for IBPS SO Prelims 2020
Why Should You Attempt This All India Mock Test? | ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आपको क्यों Attempt करना चाहिए:
इस ऑल इंडिया मॉक टेस्ट की मदद से आपको अपनी प्रिपरेशन का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. इस All India Mock की मदद से All India Rank, Percentile, उम्मीदवार द्वारा लिया गया Sectional time, उम्मीदवार द्वारा per question time, किसी विशेष प्रश्न पर सभी उम्मीदवार द्वारा लिए गए औसत समय के साथ-साथ टॉपर द्वारा लिया गया समय आदि का विशेलेषण कर सकते हैं. Adda247 इस मॉक टेस्ट की मदद से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में मदद करता है और उन्हें बेस्ट Performance के लिए तैयार करता है.
Adda247 वर्षों से बैंकिंग सेक्टर में जॉब की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता है और हमारी मदद से अभी तक हजारों स्टूडेंट्स ने बैंकिंग भर्ती में सफलता भी प्राप्त की है, ऐसी ही सफ़ल उम्मीदवारों ने यह स्वीकार है कि उनकी प्रिपरेशन के दौरान All India Mock test ने उनकी बहुत मदद की है. आप उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी पढ़ सकते हैं. आप भी इसका लाभ उठा कर अपने सपनो को साकार कर सकते हैं. आपको बस दिए गए लिंक से रजिस्टर करना है.
How much do you think you can score in tomorrow’s All India Mock Test for IBPS SO Prelims?
Register for All India Mock Test for IBPS SO Prelims
Date: 23 December 2020 | Time: 11AM