Q1. अनुज कुल दूरी का पहला 1/3 भाग 10 किमी/घंटा की गति से तय करता है और अगली 1/3 दुरी 20 किमी/घंटा की गति से तय करता है और अंतिम 1/3 दुरी 60 किमी/घंटा की गति से तय करता है. औसत गति कितनी है
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 10
(e) 15
Q2. एक कार्यालय में, 24 कर्मचारियों का औसत वजन 60 किलो है. यदि n कर्मचारी शामिल किये जाते है, जिनका औसत वजन 54 किलो है, तो कार्यालय में कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है, यदि सभी (24 + n) कर्मचारियों का औसत औसत वजन एक पूर्ण संख्या है.
(a) 14
(b) 26
(c) 36
(d) 28
(e) 22
Q3. चार धावकों ने 7 किमी के परिपत्र पथ के आस-पास एक ही दिशा में दौड़ शुरू की. उनकी गति क्रमश: 4,3 9 और 3.5 किमी/घंटा है. यदि वे सुबह 6 बजे अपनी दौड़ शुरू करते हैं, तो किस समय पर वह शुरुआती बिंदु पर होंगे?
(a) 12
(b) 14
(c) 10
(d) 5
(e) 18
Q4. एक जार शहद से भरा है. एक व्यक्ति जार से 20% शहद को चीनी के घोल से प्रतिस्थापित कर देता है. वह इसी प्रक्रिया को 4 बार दोहराता है और इस प्रकार जार में केवल 512 ग्राम शहद शेष बचता है, जार के शेष हिस्से में चीनी के घोल को भरा जाता है. जार में शहद की प्रारंभिक मात्रा कितनी है?
(a) 2 किलोग्राम
(b) 1.5 किलोग्राम
(c) 1 किलोग्राम
(d) 1.25 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. चार अनुभाग A,B,C और D में छात्रों के औसत अंक 60% है. A,B,C और D के छात्रों के औसत अंक क्रमश: 45%, 50%, 72% और 80% हैं. यदि अनुभाग B और C के छात्रों का औसत अंक 60% है,. अनुभाग A और D में छात्रों की संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 4 : 3
(b) 3 : 4
(c) 2 : 3
(d) 1 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक कार एजेंसी में 108 कारें हैं. उसने कुछ कारों को 9% लाभ और 36% लाभ में बेचा. इस प्रकार उसने अपनी सारी कारों की बिक्री पर 17% का लाभ अर्जित किया. 36% लाभ पर बेची कारों की संख्या कितनी है?
(a) 24
(b) 26
(c) 30
(d) 35
(e) 32
Q7. एक शहर के 4 स्कूलों में 43800 छात्र हैं. यदि पहले के आधे, दूसरे के दो-तिहाई, तीसरे के तीन चौथाई और चौथे के पांच चौथाई,छात्रों की संख्या बराबर है, फिर A और D के छात्रों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये, यदि A,B, C और D क्रमश: पहले, दुसरे, तीसरे और चौथे है.
(a) 5 : 8
(b) 8 : 5
(c) 7 : 5
(d) 3 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. A,B और C के पास क्रमश: 40, x और y गेंद है. यदि B, A को 20 गेंद दे देता है, उसके पास C की आधी गेंद बचती है. यदि एक साथ उनके पास 60 और गेंदें होती, तो उनमें से प्रत्येक के पास औसतन 100 गेंदें होतीं. x : y का मान कितना है?
(a) 4 : 3
(b) 3 : 2
(c) 2 : 5
(d) 2 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक कुत्ते के प्रत्येक 5 कदम के लिए एक बिल्ली 7 कदम चलती है. लेकिन कुत्ते के 5 कदम बिल्ली के 6 कदम के बराबर हैं. बिल्ली की गति का कुत्ते की गति से अनुपात कितना है?
(a) 4 : 9
(b) 7 : 13
(c) 7 : 6
(d) 5 : 8
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक परिवार में, n व्यक्ति है. इस परिवार में प्रति महीने चावल का खर्च परिवार में लोगो की संख्या के वर्ग का 5 गुना है. यदि बड़ा बेटा ने संयुक्त राष्ट्र में अध्ययन करने के लिए परिवार को छोड़ दिया तो चावल की खपत में प्रति माह 95 किलो की कमी आती है. n का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 15
(b) 11
(c) 12
(d) 10
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q11 – 15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q11. 170, 120, 50, 24, 10, ?
(a) 2
(b) 4
(c) 0
(d) 3
(e) 1
Q12. 829, 918, 839, 908, 849, ?
(a) 879
(b) 898
(c) 889
(d) 890
(e) 892
Q13. 77, 81, 95, 125, ?, 257
(a) 179
(b) 189
(c) 177
(d) 162
(e) 197
Q14. 11,14,33,28,99,?
(a) 64
(b) 62
(c) 52
(d) 65
(e) 56
Q15. 980, 484, 236, 112, 50, ?, 3.5
(a) 18
(b) 21
(c) 19
(d) 7
(e) 27