प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने “लघु वित्त बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश” के तहत ________ आवेदकों को छोटे वित्त बैंकों को स्थापित करने की “सिद्धांततः” स्वीकृति दी है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
(e) 15
Q2. छोटे वित्त बैंकों के लिए न्यूनतम पेड-अप इक्विटी पूंजी होगी:
(a) 100 करोड़ रूपये
(b) 200 करोड़ रूपये
(c) 300 करोड़ रूपये
(d) 400 करोड़ रूपये
(e) 500 करोड़ रूपये
Q3. भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे वित्त बैंकों के लिए सिद्धांत लाइसेंस प्रदान किए हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई सैद्धांतिक अनुमोदन ________ महीनों की अवधि के लिए वैध होगा.
(a) 24 महीने
(b) 10 महीने
(c) 18 महीने
(d) 50 महीने
(e) 12 महीने
Q4. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) गुवाहाटी, असम
(d) बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान
Q5. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा ______ के तहत बैंकिंग व्यवसाय की शुरुआत के लिए आरबीआई को छोटे वित्त बैंकों का एक लाइसेंस दिया गया था.
(a) धारा 38(3)
(b) धारा 22(1)
(c) धारा 47(4)
(d) धारा 12(2)
(e) धारा 27(5)
Q6. सॉफ्टबैंक ने मोबाइल पेमेंट प्रदाता पेटीएम में 9,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के फंडिंग राउंड को सील करके भारतीय डिजिटल उद्यम में अपना सबसे बड़ा निवेश किया है. सॉफ्टबैंक कहाँ आधारित है?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जापान
(c) हॉगकॉग
(d) चीन
(e) रूस
Q7. निम्नलिखित बैंकों में से किसने एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भारत के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q8. एचडीएफसी लाइफ ने एक कृत्रिम बुद्धि-आधारित एप्लिकेशन ‘एसपीओके’ को लॉन्च करने की घोषणा की है जो कि निजी बीमाकर्ता को भेजी गई ग्राहक ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ, वर्गीकृत, प्राथमिकता दे सकता है और जवाब दे सकता है. एचडीएफसी लाइफ का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) नैनीताल
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) अहमदाबाद
Q9. किस बैंक ने जियोजिट के सहयोग से ग्राहकों के लिए “सेल्फी” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q10. _____________ और IFFCO ने किसानों के लिए अपने पहले सह-ब्रांड वाले डेबिट कार्ड के सेट को डिलीवरीकरण और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक उपन्यास पहल के रूप में शुरू किया.
(a) SIDBI
(b) SBI
(c) PNB
(d) BOB
(e) NABARD
Q11. एनपीए एक ऋण या अग्रिम है, जोकि ब्याज और/या मूल की किश्त अवधि के संबंध में ______ दिनों से अधिक की अवधि तक अतिदेय रहेगा.
(a) 100 दिन
(b) 30 दिन
(c) 90 दिन
(d) 60 दिन
(e) 120 दिन
Q12. एनपीए एक ऋण या अग्रिम है जहां:
(a) लंबी अवधि की फसलों के लिए एक फसल सत्र के लिए मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(b) ओवरड्राफ्ट / कैश क्रेडिट (ओडी / सीसी) के संबंध में खाता ‘आउट ऑफ ऑर्डर’ रहता है.
(c) छोटी अवधि की फसलों के लिए दो फसलों के मौसम के लिए मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. मुद्रा(MUDRA) का उद्देश्य विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जैसे गैर-कॉरपोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
(a) बैंकों
(b) एनबीएफसी
(c) एमएफआई
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. मुद्रा लिमिटेड के रूप में एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी मुद्रा बैंक ……….. की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित की गई है?
(a) SIDBI
(b) IDBI
(c) RBI
(d) NABARD
(e) SBI
Q15. किस साल में एशिया का पहला निर्यात प्रोसेसिंग ज़ोन (ईपीजेड) स्थापित किया गया था?
(a) 1959
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1956
(e) 1975
यह भी देखें: