Q1. किस बैंक ने 10-सेकंड कागज रहित त्वरित ऋण योजना की शुरुआत की है?
(a) एचडीएफसी
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) आईडीबीआई
(e) आईसीआईसीआई
Q2. निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा संगठन किसानों को सिंचाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज देगा?
(a) नाबार्ड
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) पीएनबी
(e) सिडबी
Q3. निम्न में से कौन सा निकाय, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को नियंत्रित करता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) एसबीआई
(c) आरबीआई
(d) नाबार्ड
(e) सिडबी
Q4. निम्नलिखित बैंकों में से किसने भारत में पहली मल्टी-करेंसी कांटेक्टलेस कार्ड सेवा की शुरुआत की है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q5. उस संगठन का नाम बताइए, जो बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ जुड़ने की अनुमति देता है?
(a) आईआरडीएआई
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) विश्व बैंक
(e) सेबी
Q6. ______मनी, जी-सेक, विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न बाजारों में लेनदेन हेतु गारंटी समाशोधन और निपटान कार्य प्रदान करने के लिए है.
(a) एनपीसीआई
(b) सेबी
(c) भारत सरकार
(d) आरबीआई
(e) सीसीआईएल
Q7. ______ आम जनता के बीच ऑनलाइन और साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए मानकों का पालन करते हुए संचालन संबंधी प्राधिकरणों को अधिकृत करेगी.
(a) बीबीपीसीयू
(b) बीबीपीओयू
(c) बिलर भुगतान
(d) ऋणी
(e) संपत्ति और देयताएं
Q8. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित है, जिसका सरकारी प्रतिभूतियों और अन्य मुद्रा बाजार उपकरणों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम (NDS)
(c) जोखिम प्रबंधन
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q9. क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की स्थापना कब की गई थी?
(a) दिसंबर 2010
(b) फरवरी 1995
(c) सितंबर 2006
(d) अप्रैल 2001
(e) मार्च 1999
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिभूतियों के निपटारे का माध्यम है जहां प्रतिभूतियों और फंडों का हस्तांतरण एक साथ होता है?
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम
(c) क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)
(e) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q11. इनमें से कौन सा नये 500 रुपये नोट का आयाम है?
(a) 157 × 73 मीमी
(b) 66 × 150 मीमी
(c) 66 × 166 मीमी
(d) 147 × 73 मीमी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q12. इनमें से कौन सा 2000 रुपये के नोट का आधार रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b) हरा
(c) नारंगी – बैंगनी
(d) मैजेंटा
(e) लाल-नारंगी
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा 2000 रुपये का नोट आयाम है?
(a) 157 × 73 मीमी
(b) 66 × 150 मीमी
(c) 66 × 166 मीमी
(d) 147 × 73 मीमी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q14. इनमें से कौन सा नया 500 रुपये नोट का रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b) हरा
(c) नारंगी– बैंगनी
(d) मैजेंटा
(e) लाल– नारंगी
Q15. 2000 रुपये के नोट के पीछे निम्न में से कौन सी चिन्ह हैं?
(a) मंगलयान
(b) हिमालय पर्वत
(c) लाल किला
(d) भारत की संसद
(e) ट्रैक्टर