IBPS RRB Result 2020 Out: Check IBPS RRB Officer Scale-II and Scale-III Result
IBPS RRB Result 2020 –इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन(Institute of Banking Personnel Selections) ने IBPS RRB Officer Scale-II result 2020 और IBPS RRB Scale- III result 2020 के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट @ ibps.in पर रिजल्ट जारी कर दिया है. आप अपने उम्मीदवार इस वर्ष रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस स्केल- II और III के लिए परीक्षा में बैठे थे वह आपना रिजल्ट IBPS की official website में जा कर या नीचे दिए गए direct links की मदद से चेक कर सकते हैं.
Important Dates
Commencement of Result 24 – 11 – 2020
Closure of Result 01 – 12 – 2020
Steps to Check the Result : कैसे देखें रिजल्ट?
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- Regional Rural Bank (RRB) recruitments पर क्लिक करें.
- इसके बाद CRP RRB IX पर क्लिक करें.
- वहां आपको IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II और ऑफिसर स्केल- III के रिजल्ट स्टेटस की जांच करने के लिए दो लिंक मिलेंगे.
- अपना रिजल्ट स्टेटस चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- आप अपने परिणाम की जांच करने के लिए एक पृष्ठ पर redirected करेंगे, आपको अपना registration no. और password का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, और आपका रिजल्ट स्क्रीन में दिख जायेगा.
Frequently Asked Questions
Q. मैं IBPS RRB Officer Scale-II and III Results 2020 की जांच कहां कर सकता हूं?
Ans. आप यहां दिए गए direct links की मदद से या आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Q. आईबीपीएस ने आईबीपीएस आरआरबी 2020 भर्ती के लिए परिणाम कब जारी किए?
Ans. IBPS ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II और III के लिए रिजल्ट 24 नवंबर को जारी किए हैं. हालांकि, आईबीपीएसOfficer Scale-I और Office Assistant के लिए परीक्षा का एक और दौर आयोजित करेगा, इसलिए उनका परिणाम स्थगित कर दिया गया है.
Q. IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II और III भर्तियों के लिए अगला कदम क्या है?
Ans. चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार आईबीपीएस द्वारा आयोजित किया जाएगा.