Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB प्रीलिम्स रीजनिंग 24 सितम्बर...

IBPS RRB प्रीलिम्स रीजनिंग 24 सितम्बर , 2020 : Practice set questions in Hindi

IBPS RRB प्रीलिम्स रीजनिंग 24 सितम्बर , 2020 : Practice set questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Prelims 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.ये क्विज़ IBPS RRB Prelims Study Plan 2020 के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं.. click here 


आज  24 सितम्बर 2020, की क्विज़ Practice set questions  पर आधारित है…

Directions (1-5):  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ छात्रों को एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठाया गया है, जिसमें कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र के बाहर की ओर हैं। E, D के दायें से तीसरे स्थान पर  बैठता है। G और B के मध्य में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, दोनों एक ही दिशा की ओर उन्मुख हैं। A उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. 

F न तो G और न ही B का निकटतम पड़ोसी है। C,F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो H के विपरीत बैठा है. G का मुख D की समान दिशा में है, लेकिन C और A के विपरीत है. E, H के दायें से दूसरे स्थान  पर बैठता है, जो F  के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B और  D एक-दूसरे की ओर उन्मुख हैं। E का मुख केंद्र की ओर है।  

Q1. निम्न में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है ?

(a) E

(b) F

(c) D

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्न में से कौन C के विपरीत बैठा है?

(a) B

(b) E

(c) H

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. D के बाएं से गिना जाए, तो D और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) एक

(e) कोई नहीं 

Q4. F के संदर्भ में B का कौन-सा स्थान है?

(a) बाएं से तीसरा 

(b) ठीक दायें 

(c) दायें से दूसरा

(d) ठीक बाएं 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. कितने व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है?

(a) एक 

 (b) चार   

(c) तीन   

(d) दो  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

8 1 3 2 5 4 7 6 8 9 6 1 3 5 2 8 4 4 4 5 2 7 8 2 9 7 2 1 5 6

Q6. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी सम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक ऐसी संख्या है जो एक पूर्ण वर्ग है?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि श्रंखला के सभी विषम संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सी संख्या बाएं छोर से सातवें तत्व के दायें से पांचवें स्थान पर होगी? 

(a) 2

(b) 8

(c) 6

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि दी गई श्रृंखला में सभी 1 को 2 से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और सभी 4 को 5 से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो कौन सी संख्या दायें छोर से सत्रहवें तत्व के दायें से चौथे स्थान पर है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 5

(e) 6

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दायें छोर से 17वें तत्व के दायें से 8वें स्थान पर होगी? 

(a) 5

(b) 6

(c) 8

(d) 9

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी विषम संख्या/संख्याएं है/हैं जिनके ठीक पहले एक एक ‘पूर्ण वर्ग’ और ठीक बाद एक पूर्ण घन है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं

Q11. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

ZA YB XC WD ?

(a) EU

(b) LO

(c) LP

(d) VE

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि संख्या “46579739” को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?

 (a) एक

(b) दो

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि शब्द ‘CAREERPOWER’ के पहले, दूसरे, चौथे और सातवें वर्ण से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है तो उस शब्द के दायें से तीसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि इन वर्णों से एक से अधिक अर्थपूर्ण वर्ण बनाये जा सकते हैं तो अपने उत्तर के रूप में ‘Y’ का चयन कीजिये. यदि ऐसा कोई शब्द बनाना संभव नहीं है तो अपने उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिये.

(a) Y

(b) P

(c) C

(d) Z

(e) A

Q14. यदि संख्या 1436587 में प्रत्येक विषम संख्या में 1 जोड़ा जाये और प्रत्येक सम संख्या से 2 घटाया जाए, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंक दो बार दिखाई देंगें?

(a) केवल 8

(b) केवल 8 और 6

(c) 8, 6 और 4 

(d) 2, 4 और 6

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. शब्द ‘NIGHTKING’ के वर्णों को बाएं से दायें वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद कितने वर्णों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?

(a) एक 

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं

                                                              SOLUTIONS:

IBPS RRB प्रीलिम्स रीजनिंग 24 सितम्बर , 2020 : Practice set questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB प्रीलिम्स रीजनिंग 24 सितम्बर , 2020 : Practice set questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

                       

                        24 सितम्बर, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link 

   
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE 

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:

    If you are preparing for IBPS RRB Prelims Exam, then you can also check out a video for Reasoning below: