Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्य्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H आठ अलग-अलग कारों को पसंद करते हैं अर्थात् BMW, ऑडी, टोयोटा, टेस्ला, टाटा, फोर्ड, MG और किआ लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे सभी अलग-अलग मोबाइल पसंद करते हैं अर्थात् OPPO, VIVO, Karbonn, JIO, Apple, Nokia, REDMI, और Realme लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो।
E को OPPO मोबाइल पसंद नहीं है। F को OPPO और VIVO मोबाइल पसंद नहीं है। Karbonn मोबाइल पसंद करने वाला व्यक्ति, किआ कार पसंद करता है। D को JIO मोबाइल पसंद है। वह व्यक्ति जिसे Apple मोबाइल पसंद है उसे MG, BMW और ऑडी कार पसंद नहीं है। H को REDMI मोबाइल पसंद है। न तो B न ही C को Apple मोबाइल पसंद है। F को ऑडी कार पसंद है और E को बीएमडब्ल्यू कार पसंद है। G को कार्बन मोबाइल पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे नोकिया मोबाइल पसंद है उसे टाटा कार पसंद है। C को टाटा, फोर्ड और किआ कारें पसंद नहीं हैं। वह व्यक्ति जिसे MG कारें पसंद हैं उसे JIO और OPPO मोबाइल पसंद नहीं हैं। G को टेस्ला और फोर्ड कार पसंद नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से किसे फोर्ड कार पसंद है?
(a) B
(b) A
(C) D
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे Apple मोबाइल पसंद है?
(a) A
(b) G
(C) वह जो टोयोटा कार पसंद करता है
(d) वह व्यक्ति जिसे टेस्ला कार पसंद है
(e) दोनों (b) और (c)
Q3. निम्नलिखित में से किसे टेस्ला कार पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी A के विषय में सही है?
(a) A, Apple मोबाइल पसंद करता है
(b) A, Karbonn मोबाइल पसंद करता है
(C) दोनों (a) और (b)
(d) A Toyota कार पसंद करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C- OPPO
(b) A- Karbonn
(C) A- किआ
(d) H- MG
(e) B- Realme
Direction (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Change Sudden Electric” को “M8# V24# X22*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Report Pointed Nature” को “G9# V13* W11*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Polity State Optimal” को “V8# B11# O12*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Assignment’ के लिए कूट क्या है?
(a) H26*
(b) G26#
(c) H26#
(d) G26*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘V21*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Frontlitie
(b) Frizzle
(c) Fuzzier
(d) Person
(e)Finance
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Horizontal’ के लिए कूट क्या है?
(a) S15#
(b) O19#
(c) S15*
(d) O19*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘V13*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Report
(b) Pointed
(c) Nature
(d) State
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Need Optimal Arrangement’ के लिए कूट क्या हैं?
(a) G25# W13# O11*
(b) O12* G24# W13#
(c) G26# O12* W12#
(d) W13# O12* G26#
(e) O12* W13# G25#
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है.
इनपुट: news 61 below 77 after round 98 sound element 83 64
चरण 1: 61 news below 77 after round 98 sound element 83 64
चरण 2: 61 83 news below 77 after round 98 sound element 64
चरण 3: 61 83 after news below 77 round 98 sound element 64
चरण 4: 61 83 after element news below 77 round 98 sound 64
चरण 5: 61 83 after element 77 news below round 98 sound 64
चरण 6: 61 83 after element 77 below news round 98 sound 64
चरण 7: 61 83 after element 77 below news round sound 98 64
चरण 8: 61 83 after element 77 below news round sound 64 98
और चरण 8 उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: emit random 23 violence 19 speaker 39 expert 33 award 28
Q11. चरण 7 में दायें छोर से पहले तत्व और बाएं छोर से छठे तत्व का योग कितना है?
(a) 51
(b) 67
(c) 61
(d) 72
(e) 62
Q12. चरण 6 में ‘expert’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से सातवाँ
(b) बाएं से छठा
(c) बाएं से पाँचवां
(d) दाएं से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व चरण 5 में बाएं से पाँचवें और दायें से पाँचवें तत्व के ठीक मध्य में होगा?
(a) random
(b) 33
(c) expert
(d) violence
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. किस चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा?
“19 23 award emit expert 33 39 random violence speaker 28”
(a) Step 7
(b) Step 6
(c) Step 5
(d) Step 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व चरण 6 में बाएं छोर से नौवें स्थान पर होगा?
(a) 33
(b) Violence
(c) Expert
(d) 39
(e) 28
SOLUTIONS: