IBPS RRB PO Prelims Result 2019 Result Out
IBPS द्वारा IBPS RRB PO रिजल्ट जारी कर दिया गया है। IBPS RRB भर्ती के माध्यम से बड़ी संख्या में रिक्तियां भरी जाने वाली हैं। आरआरबी पीओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 4 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी। आरआरबी पीओ परिणाम जारी होने के बाद, प्राधिकरण आरआरबी पीओ मेन एडमिट कार्ड 2019 जारी करेगा। आरआरबी पीओ प्रीलिम्स उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण आरआरबी पीओ मेंस 2019 परीक्षा यानी के लिए उपस्थित होना होगा। ऑफिसर स्केल- I (CRP RRBs VIII) की ऑनलाइन मेंस
परीक्षा 13 अक्टूबर 2019 (रविवार) को आयोजित होने की सम्भावना है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
परिणाम आरम्भ होने की तिथि : 16 सितम्बर 2019
परिणाम की अंतिम तिथि : 22 सितम्बर 2019
IBPS RRB PO VIII रिजल्ट कैसे चेक करें ?
IBPS RRB PO VIII रिजल्ट 2019 को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ
- CRP RRBs पर क्लिक करें
- Common Recruitment Process – Regional Rural Banks Phase VIII को सिलेक्ट करें
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें ( IBPS द्वारा जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा )
- अपना Registration Number और DOB भरें.
- शुभकामनाएं !
IBPS RRB Salary 2019: Office Assistant & RRB PO
अब एक सकारात्मक पक्ष की ओर देखें, तो हम इसके लिए तैयारी क्यों करें? देखा जाए, तो निश्चित रूप से, हम जो कुछ भी करते हैं वह जीवन में सफल होने के लिए है और अभ्यर्थी जानना चाहतेहैं, कि इससे उन्हें क्या मिलेगा? IBPS RRB VIII वेतन, नौकरी प्रोफ़ाइल और ग्रोथ देखने के लिए नीचे क्लिक करें।