Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी, देखें आपका सिलेक्शन हुआ या नही

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने  IBPS RRB PO पहली रिजर्व सूची 2024 के तहत अनंतिम आवंटन आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर IBPS RRB PO पहली रिजर्व सूची 2023-24 (IBPS RRB PO 1st Reserve List 2023-24) में थे वे अब यहां IBPS RRB PO प्रोविजनल आवंटन चेक कर सकते हैं..

IBPS RRB PO रिजर्व सूची के तहत अनंतिम रूप से आवंटित उम्मीदवारों की सूची उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो अंतिम परिणाम में अपनी सीट सुरक्षित नहीं कर सके. 5314 IBPS RRB PO रिक्तियों के लिए अंतिम परिणाम जनवरी 2024 के महीने में जारी किया गया था.

उम्मीदवार आवेदन के समय मिले पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि का उपयोग करके नवीनतम आरक्षित सूची में अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं और जान सकते है कि अब उनका सिलेक्शन हुआ हैं या नही. यहां, उम्मीदवार IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 से संबंधित संपूर्ण विवरण देख सकते हैं.

 

IBPS RRB PO Provisional Allotment 2024

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवार अब अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं. आरक्षित सूची उन लोगों के लिए एक अवसर प्रदान करती है जो अंतिम चयन में अंतिम चयन से बहुत कम अंतर से चूक गए थे. उम्मीदवार आधिकारिक IBPS वेबसाइट पर आरक्षित सूची देख सकते हैं। यह सुचना कई महत्वाकांक्षी बैंकरों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जो इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे-

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB PO Reserve List (3rd)

Share Your Success Story

IBPS RRB Reserve List 2023 Check Provisional Allotment

वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB परीक्षा में उपस्थित हुए थे और फाइनल रिजल्ट में कुछ अंकों से सिलेक्शन पाने से चूक गए थे, वे अब अनंतिम आवंटन और आरक्षित सूची में अपने चयन की स्थिति चेक कर सकते हैं. यहां, हमने RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड और IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2023-24 (IBPS RRB PO 1st Reserve List 2023-24) के लिए अनंतिम आवंटन चेक करें का सीधा लिंक प्रदान किया हैं.

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB PO Reserve List (2nd)

Notice Regarding the IBPS RRB PO Reserve List

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB PO Reserve List

IBPS RRB PO Provisional Allotment- 1st Reserve List

Notice Regarding the IBPS RRB PO Reserve List- I

Share Your Success Story

 

Steps To Check IBPS RRB PO Reserve List 2024

The following given steps must be followed to download the IBPS RRB Officer Scale 1 Reserve List 2024.

Step 1: Visit the official website of IBPS, @https://www.ibps.in

Step 2: At the home page, on the left-hand side you will find the tab CRP RRBs.

Step 3: Click on the tab and a new page having Common Recruitment Process- Regional Rural Banks Phase XI will open.

Step 4: Click on it and you will get “Result For CRP-RRBs- XI-Officer-Scale 1(Provisional Allotment-Reserve List)”.

Step 5: Click on the given link and fill in your Registration/Roll number and Date Of Birth/Password.

Step 6: IBPS RRB PO Reserve List 2023-24 will be displayed on the screen.

 

 

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी, देखें आपका सिलेक्शन हुआ या नही | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

क्या IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी हो गई है?

IBPS RRB PO पहली रिजर्व सूची 2024 के तहत अनंतिम आवंटन 28 मई 2024 को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी किया गया है.

मैं IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2023-24 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2023-24 डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि हैं.