Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024

IBPS RRB PO Reserve List 2024 Out: IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी, देखें आपका सिलेक्शन हुआ या नही

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 31 दिसंबर 2024 को अपनी  की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर IBPS RRB PO फाइनल रिजर्व सूची 2024 के तहत अनंतिम आवंटन जारी कर दिया है.

जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर IBPS RRB PO फाइनल रिजर्व सूची 2024 (IBPS RRB PO 1st Reserve List 2024) में हैं वे अब यहां IBPS RRB PO प्रोविजनल आवंटन चेक कर सकते हैं. IBPS RRB PO फाइनल रिजर्व सूची उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो अंतिम परिणाम में अपनी सीट सुरक्षित नहीं कर सके, जिससे उन्हें क्षेत्रीय बैंकिंग संस्थानों में अधिकारी के रूप में एक उज्ज्वल करियर का मार्ग मिलता है.

उम्मीदवार आवेदन के समय मिले पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि का उपयोग करके नवीनतम आरक्षित सूची में अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं और जान सकते है कि अब उनका सिलेक्शन हुआ हैं या नही. यहां, उम्मीदवार IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 से संबंधित संपूर्ण विवरण देख सकते हैं.

 

IBPS RRB PO Provisional Allotment 2024

वे उम्मीदवार जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए प्रतीक्षा सूची में थे, अब अपना प्रोविजनल आवंटन चेक कर सकते हैं। रिजर्व लिस्ट उन उम्मीदवारों को एक और मौका देती है जो अंतिम चयन में कुछ अंकों से चूक गए थे। उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट पर जाकर रिजर्व लिस्ट देख सकते हैं। यह सुचना कई महत्वाकांक्षी बैंकरों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जो इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे-

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB PO Final Reserve List-Click Here To Check

Share Your Success Story

IBPS RRB Officer Scale II and III Reserve List 2024

IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024 के साथ ही बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल II और III रिजर्व लिस्ट 2024 भी जारी की है. जो उम्मीदवार IBPS RRB अधिकारी स्केल II और III के अंतिम परिणाम में चयनित नहीं हो सके थे, वे स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर) और स्केल III के लिए प्रोविजनल आवंटन चेक कर सकते हैं. यहां हमने आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल II और III रिजर्व लिस्ट 2024 चेक करने के लिए अलग-अलग लिंक प्रदान किए हैं।

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB Officer Scale II(GBO) Reserve List 2024-Click Here To Check

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB Officer Scale II(Specialist Officer) Reserve List 2024-Click Here To Check

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB Officer Scale III Reserve List 2024-Click Here To Check

आईबीपीएस आरआरबी पीओ रिजर्व लिस्ट: महत्वपूर्ण बिंदु

आईबीपीएस आरआरबी पीओ रिजर्व लिस्ट 2024 और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल II और III रिजर्व लिस्ट 2024 का विवरण नीचे दिया गया है।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ रिजर्व लिस्ट 2024
संस्थान बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
परीक्षा का नाम आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2024
पद अधिकारी स्केल I
श्रेणी रिजर्व लिस्ट
रिक्तियां 5314
फाइनल रिजर्व लिस्ट जारी 31 दिसंबर 2024
तीसरी रिजर्व लिस्ट 29 अक्टूबर 2024
तीसरी रिजर्व लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची 28 नवंबर 2024
दूसरी रिजर्व लिस्ट 31 जुलाई 2024
दूसरी रिजर्व लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची 29 अगस्त 2024
पहली रिजर्व लिस्ट 30 अप्रैल 2024
पहली रिजर्व लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची 28 मई 2024
चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेन्स, साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in

 

IBPS RRB Reserve List 2024 Check Provisional Allotment

वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB परीक्षा में उपस्थित हुए थे और फाइनल रिजल्ट में कुछ अंकों से सिलेक्शन पाने से चूक गए थे, वे अब अनंतिम आवंटन और आरक्षित सूची में अपने चयन की स्थिति चेक कर सकते हैं. यहां, हमने RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड और IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 (IBPS RRB PO 1st Reserve List 2024) के लिए अनंतिम आवंटन चेक करें का सीधा लिंक प्रदान किया हैं.

List of Candidates Provisionally Selected Under IBPS RRB PO Reserve List (2nd)

IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 1 रिजर्व लिस्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @https://www.ibps.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, बाईं ओर “CRP RRBs” टैब पर क्लिक करें।
  3. इस पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा, जिसमें “कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस – रीजनल रूरल बैंक फेज XI” लिखा होगा।
  4. उस पर क्लिक करें और आपको “CRP-RRBs- XI-Officer-Scale 1 (Provisional Allotment-Reserve List)” मिलेगा।
  5. दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  6. आईबीपीएस आरआरबी पीओ रिजर्व लिस्ट 2023-24 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

 

Related Articles
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Previous Year Papers 
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB PO Cut-Off
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB 2025 Exam Date
IBPS RRB PO Reserve List 2024 Out: IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी, देखें आपका सिलेक्शन हुआ या नही | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

क्या IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 जारी हो गई है?

IBPS RRB PO पफाइनल रिजर्व सूची 2024 के तहत अनंतिम आवंटन 31 दिसंबर 2024 को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी किया गया है.

मैं IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से IBPS RRB PO रिजर्व लिस्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?

IBPS RRB PO रिजर्व सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि हैं.