Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO prelims Exam Analysis...

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-4 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-4 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB po prelims Exam Analysis and Review Shift 4 (12th September 2020)

IBPS RRB PO Prelims Exam shift-4 अब समाप्त हो गई है, जो स्टूडेंट्स आगे की शिफ्ट या कल परीक्षा में बैठने वाले हैं उनकी मदद के लिए हम इस शिफ्ट का detailed exam analysis और good attempts यहाँ बताएँगे. यह उन उम्मीदवारों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो आगे किसी भी बैंकिंग परीक्षा या ख़ास कर IBPS की विभिन्न परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले हैं. इस शिफ्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार IBPS RRB PO Prelims Shift-4 का समग्र स्तर ( overall level) आसान से माध्यम था और यह पिछली शिफ्ट्स के समान ही थी. इस परीक्षा में 2 सेक्शन थे – रीजनिंग एबिलिटी(Reasoning Ability) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Quantitative Aptitude). इस वर्ष की परीक्षा में और साथ ही दोनों वर्गों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. परीक्षा से पहले दिए गए निर्देश राज्य के अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध थे.

IBPS RRB Officer Scale – I Preliminary Exam 2020 इस साल एक दिन में 5 शिफ्टों में आयोजित हो रही है. पिछले वर्षों में IBPS एक दिन में 4 शिफ्ट आयोजित करता था; 12 वीं और 13 सितंबर 2020 को होने वाली परीक्षा के लिए shift timings निम्नलिखित हैं:

The shifts for the day are as follows:

  • Shift-1: 7:30 AM
  • Shift-2: 9:45 AM
  • Shift-3: 12:00 PM
  • Shift-4: 2:15 PM
  • Shift-5: 4:30 PM

Overall Analysis & Good Attempts- IBPS RRB PO Prelims 2020 Shift-3 

12 सितम्बर 2020 शिफ्ट 4 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार हम exam analysis और review प्रदान कर रहे हैं. इस शिफ्ट में औसत अच्छे प्रयास इस प्रकार हैं –

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 28 – 35
Quantitative Aptitude 24 – 27
Total 53 – 58


Also Check,

IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020

प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और कठिनाई स्तर के साथ निम्नलिखित विषय का विवरण दिया गया है.

Reasoning Ability (Easy)

पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के कुल 4 सेट थे. शिफ्ट -4 में पूछी जाने वाली पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था निम्न प्रकार हैं:

  • Box based puzzle
  • Age based puzzle
  • Floor based puzzle
  • Circular Seating Arrangement

 IBPS RRB PO प्रीलिम्स  2020 की इस शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न इस प्रकार थे:

Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 20
Easy to Moderate
Blood Relation 1 Moderate
Syllogism 5 Easy
Chinese Coding Decoding 5 Easy
Direction Sense 3 Easy
Order and Ranking 1 Easy
Inequality 5 Easy
Total 40 Easy

Quantitative Aptitude (Easy to Moderate)

4 शिफ्ट में सरलीकरण और अनुमान के कोई सवाल नहीं थे, जिससे इस शिफ्ट में क्वांट का स्तर माध्यम हो गया. DI में Tabular DI के 2 सेट, Pie Chart और Venn Diagram Caselet DI है. पिछली 4 पारियों की तुलना में शिफ्ट -4 में इस सेक्शन का स्तर कठिन था

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 18
Moderate
Wrong Number Series 6 Easy
Quadratic Equation 6 Easy to Moderate
Arithmetic Word Problems 10
Easy to Moderate
Total 40
Moderate

Arithmetic word problems में आयु, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और दूरी, नाव और धारा, कार्य और समय आदि के प्रश्न शामिल थे. 

टीम Bankersadda आगामी शिफ्ट में परीक्षा के लिए आप सभी को शुभकामनाएं !!! अगर आप 13 सितंबर को IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, तो आज की परीक्षा के मेमोरी बेस्ड पेपर के साथ अभ्यास करने से न चूकें. 

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-4 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-4 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_4.1