Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims 2018 Memory...

IBPS RRB PO Prelims 2018 Memory Based Paper & Asked Questions | in Hindi

ibps-rrb-po-memory-based-questions

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Paper

IBPS RRB ऑफिसर स्केल -1 प्रीलिम्स 2018 की पहले दिन की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, आप सभी को मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्रों के लिए उत्साहपूर्वक इंतजार होगा. तो छात्रों यह मेमोरी बेस्ड पेपर IBPS RRB PO  प्रीलीम्स परीक्षा 2018 के नवीनतम पैटर्न के आधार पर पूरी तरह से प्रतीक्षित है. इस मेमोरी-बेस्ड पेपर को हल करने से आपको अपनी गलतियों का विश्लेषण करने और आने वाली परीक्षाओं में उन्हें सुधारने में मदद होगी. आपको मेमोरी बेस्ड पेपर के माध्यम से जाने और सर्वोत्तम तरीके से परीक्षा का प्रयास करने का निर्णय लेने की सलाह देते हैं.


मेमोरी बेस्ड पेपर का अभ्यास साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के बारे जानने करने में मदद करता है. इससे उन्हें यह पता लगाने में मदद मिलती है कि वे किसी विशेष प्रश्न को हल करने में औसत कितना समय व्यतीत करते हैं और उन परिस्थितियों से बचते हैं जहां वे गलती करते हैं.जब वे प्रश्न पर बहुत कम स्कोर करते है और बहुत लंबे समय तक सोचते हैं और इस तरह, हम उच्च अंकों के प्रश्नों को नजरंदाज कर देते हैं. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करके, आप अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम कर सकते हैं ताकि आप न्यूनतम समय अवधि में अधिकतम प्रश्न कर सकें. और जब आपके पास अपनी सभी शक्तियों और कमजोरियों पर विचार करने का पर्याप्त समय है, तो आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Aspirants who have their exam scheduled in upcoming shifts can also avail the Memory Based Test Series of IBPS RRB PO Prelims 2018 to practice with mocks based on the questions asked in today’s shifts. The package is available for Rs. 149 and will include 3 Mocks +1 Free mock.
वह उम्मीदवार जिनकी परीक्षा आने वाले शिफ्ट में निर्धारित है, आज की शिफ्ट में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर IBPS RRB PO  प्रीलिम 2018 की मेमोरी आधारित टेस्ट श्रृंखला का लाभ उठा सकते हैं. पैकेज 149 रुपये में उपलब्ध है और इसमें 3 मॉक्स +1 फ्री मॉक शामिल है.

IBPS RRB PO Prelims 2018 Memory Based Paper & Asked Questions | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS RRB PO Prelims 2018 Memory Based Paper & Asked Questions | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1