IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2025 का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसमें जनरल अवेयरनेस (GA) सेक्शन ने चयन में अहम भूमिका निभाई। इस सेक्शन में उम्मीदवारों की करंट अफेयर्स, बैंकिंग जागरूकता, सरकारी योजनाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी समझ को परखा गया।
जैसा का कि हम पहले भी बता चुके है, अधिकांश प्रश्न पिछले 6–8 महीनों की करंट अफेयर्स पर आधारित थे और सीधे तथ्यों पर केंद्रित थे। जिन उम्मीदवारों ने नियमित समाचार पढ़े और मासिक करंट अफेयर्स का रिवीजन किया था, उनके लिए यह सेक्शन स्कोरिंग साबित हुआ।
IBPS RRB PO मेन्स 2025 में पूछे गए GA प्रश्न (28 दिसंबर)
नीचे परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस प्रश्नों की पूरी सूची दी गई है:
- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
- भारत के वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री कौन हैं?
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
- भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणाली का नियामक कौन-सा संस्थान है?
- वैश्विक वन संसाधन आकलन रिपोर्ट किस संस्था ने जारी की?
- कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
- ब्राइट स्टार अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित होता है?
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
- पीएम जनजाति उन्नत ग्राम अभियान में “U/J” का क्या अर्थ है?
- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में कौन-सी टीम शामिल है?
- विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) का मुख्यालय कहाँ है?
- गूगल क्लाउड के साथ “सीक्रेट माउंटेन” परियोजना किस भारतीय संगीतकार ने साइन की?
- राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह 2025 कहाँ मनाया गया?
- भारत में सिंचाई जनगणना किस मंत्रालय के अंतर्गत होती है?
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) किस क्षेत्र से संबंधित है?
- आसियान (ASEAN) में कुल कितने सदस्य देश हैं?
- जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
- मीराबाई चानू ने किस भार वर्ग में खिताब जीता?
- वर्ल्ड इकोनॉमिक समिट प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित होती है?
- किस देश का राष्ट्रीय ध्वज आयताकार नहीं है?
- राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार किस क्षेत्र में दिए जाते हैं?
- अनुसूचित जाति (SC) के लिए लोकसभा में कितनी सीटें आरक्षित हैं?
- नागालैंड की राजधानी क्या है?
- चक्रवात ‘मोंथा’ किस समुद्री क्षेत्र से उत्पन्न हुआ?
- भारत के चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
- WIPO की सलाहकार संस्था किस अंतरराष्ट्रीय संगठन से जुड़ी है?
- ‘बर्डीवेयर’ GI टैग किस राज्य से संबंधित है?
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न पूछा गया?
- “Different But No Less” पुस्तक किस पर आधारित है?
- पीएम गिफ्ट्स की नीलामी किस प्लेटफॉर्म पर होती है?
- 11वां वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी समिट कहाँ आयोजित हुआ?
देखें 28 दिसंबर को आयोजित RRB PO मेन्स 2025 परीक्षा का पूरा और सटीक Exam Analysis
क्या रहा GA सेक्शन का कठिनाई स्तर
IBPS RRB PO मेन्स 2025 का GA सेक्शन – मध्यम (Moderate)
उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के अनुसार:
- प्रश्न सीधे और तथ्यात्मक थे
- करंट अफेयर्स आधारित सवाल अधिक थे
- बहुत कम प्रश्न भ्रमित करने वाले थे
आने वाली बैंक परीक्षाओं के लिए GA तैयारी टिप्स
- रोजाना बैंकिंग और आर्थिक समाचार पढ़ें
- अंतिम 6–8 महीनों की करंट अफेयर्स का रिवीजन करें
- सरकारी योजनाएँ, नियुक्तियाँ और रिपोर्ट्स पर विशेष फोकस रखें
- RBI अपडेट, दरें और बैंकिंग शब्दावली याद रखें
- शॉर्ट नोट्स बनाकर बार-बार रिवीजन करें
- पिछले वर्षों के बैंक परीक्षा GA प्रश्नों का अभ्यास करें
IBPS RRB PO मेन्स 2025 का जनरल अवेयरनेस सेक्शन उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका साबित हुआ जिन्होंने नियमित तैयारी की थी। आने वाली बैंक परीक्षाओं के लिए यही ट्रेंड जारी रहने की पूरी संभावना है।


RRB PO Mains 2025 Exam Analysis Hindi: द...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025: 14 दि...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...


