Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Main Score Card...

IBPS RRB PO Main Score Card Will be Released by Late Evening

प्रिय उम्मीदवारों,

IBPS RRB PO Main Score Card Will be Released by Late Evening | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Officer Scale-I (PO) Score Card 2018

IBPS साक्षात्कार चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए RRB (CRP-VIII) अधिकारी स्केल- I (प्रोबेशनरी ऑफिसर) भर्ती के स्कोर कार्ड जारी करेगा। सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO साक्षात्कार चरण के लिए उपस्थित हुए थे, परिणाम घोषित होने के बाद अपने स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे!

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 30 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी, और इसने प्रत्येक उम्मीदवार की सर्वश्रेष्ठ के लिए दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता का परीक्षण किया। अब जब समय निकट है और स्कोरकार्ड आने वाला है, अपने दीमाग को शांत रखे और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करे। 




IBPS RRB PO Main Score Card Will be Released by Late Evening | Latest Hindi Banking jobs_4.1     IBPS RRB PO Main Score Card Will be Released by Late Evening | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO Main Score Card Will be Released by Late Evening | Latest Hindi Banking jobs_6.1