Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021: कैसे...

IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021: कैसे दें अपना परिचय?

IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021: कैसे दें अपना परिचय? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB
PO Interview 2021: How to Introduce Yourself?

अब जब IBPS ने RRB PO की इंटरव्यू dates जारी कर दी हैं, जो RRB PO exam की last Stage है। ऐसे में Candidates का नर्वस का होना आम  है। हमें पता है कि इस समय आप के मन में भी कई तरह के सवाल से जूझ आ रहे होंगे कि इंटरव्यू में आपसे क्या सवाल पूछे जाएँगे, और इनका कैसे आप जवाब देंगे साथ ही सबसे जरुरी अपना introduction कैसे देना है. आपकी इस समस्या को solve करने के लिए हम आज आप लिए लायें हैं कुछ ऐसे Important tips जिनसे आप अपना परिचय (introduction) अच्छे से दे पाएँगे, तो आइये देखते हैं कि ये tips कौन-सी हैं



adda247

IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021 में ऐसे दें अपना परिचय-


1. सबसे पहले आपको क्लियर होना चाहिए कि आप कौनसी भाषा में इंटरव्यू देना है. भाषा ऐसी हो जिसमें आप सहजता (in an easy way) से बातचीत कर सकें. IBPS में आप दो मुख्य भाषाओं हिंदी या अंग्रेजी में इंटरव्यू दे सकतें. आप इन दोनों में से कोई एक भाषा चुन सकते हैं.

 

2. Introduction
देते वक़्त सबसे पहले आपको अपना नाम, स्थान और आप पढ़ाई में में क्या कर रहे हैं या कर चुके हैं, आदि सब बताना होता है. Example के लिए

मेरा
नाम अक्षरा है, और मैं लखनऊ की रहने वाली हूँ. मैंने अपनी ग्रेजुएशन लखनऊ यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय में 2018 में पूरी की है. मैंने अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय से की है.

 

3. इसके बाद आपको अपनी रुचियाँ (hobbies) बतानी हैं. ऐसी hobby बताइए जो सच में आपको पसंद हो क्योंकि कई बार interviewer आपकी hobby से ही सवाल पूछ लेते हैं. जैसे आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो किस genre की किताबें आपको ज़्यादा पसंद हैं, आपके पसंदीदा लेखक/लेखिका कौन हैं, उस लेखक की कौनसी रचना आपको सर्वाधिक पसंद है, आदि.

 

4.
Normally
एक
मिनट का introduction को अच्छा माना जाता
है, तो आप एक मिनट की introduction को कहीं लिखिए और उसे अच्छे से तैयार कीजिये. आप चाहे तो परिवार के किसी सदस्य से या किसी दोस्त से आपका इंटरव्यू लेने के लिए कह सकते हैं. इससे आपकी practice भी हो जाएगी और आप रियल इंटरव्यू देते वक़्त नर्वस नहीं होंगे। परिस्तिथि (situation) को देखते हुए आप introduction का समय कमज्यादा कर सकते हैं.

 

5. इंटरव्यू के introduction में mainly आपकी qualification, skills,
achievements
और qualities देखी जाती हैं तो सिर्फ उतनी details दीजिए जितनी ज़रूरी है. ऐसा introduction तैयार करिए जो उन पर आपका प्रभाव छोड़े. जैसे बैंकिंग क्षेत्र में आपको लोगों के बीच active रहना होगा तो आप अपनी qualities में बोल सकते हैं कि आप एक बहिर्मुखी (extrovert nature) व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं और आप अपनी qualities का उपयोग बैंकिंग क्षेत्र में करना चाहते हैं.

 

6. उपलब्धियों (achievements) में आप कोई ऐसा अवार्ड बता सकते हैं जो आप स्पोर्ट्स में मिला हो या स्कूलकॉलेज में मिला हो। ये सब प्लस points हैं आपके introduction को बेहतर बनाने के लिए।


Also check: 

भारत
के पूर्व राष्ट्रपति और एक महान वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कलाम आज़ाद ने कहा है कि मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती जिनके ख़्वाब बड़े होते हैं, बल्कि उन्हें मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते हैं। तो बिना वक़्त बर्बाद किए अपनी ज़िद पर अड़े रहिए और मेहनत करते रहिए।

 

सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बहुत-बहुत शुभकामनायें!

IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021: कैसे दें अपना परिचय? | Latest Hindi Banking jobs_5.1