TOPIC: Coding-decoding, Puzzles and Blood relation
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित भाषा में,
“She attends the classes everyone” को “sb rb fb jb qb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
“The hospitality subject exam” को “hb vb sb xb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
“Assignment exam everyone” को “jb ob vb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
“She attends hospitality conference” को “qb fb zb hb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
Q1. ‘subject’ के लिए क्या कूट है?
(a) hb
(b) xb
(c) vb
(d) qb
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘zb’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Everyone
(b) Conference
(c) She
(d) The
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘assignment’ के लिए क्या कूट है?
(a) ob
(b) qb
(c) vb
(d) sb
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. ‘attends’ के लिए क्या कूट है?
(a) fb
(b) qb
(c) या तो ‘fb’ या ‘qb’
(d) zb
(e) या तो ‘qb’ या ‘zb’
Q5. ‘classes’ के लिए क्या कूट है?
(a) sb
(b) rb
(c) fb
(d) qb
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक अलमारी में M, N, O, P, Q, R, S, T और U 9 शेल्फ हैं। सबसे निचले शेल्फ को 1 के रूप में गिना जाता है, इसके ठीक ऊपर वाले शेल्फ को 2 के रूप में गिना जाता है और इसी तरह सबसे ऊपरी शेल्फ को 9 के रूप में गिना जाता है। शेल्फ N और शेल्फ T के बीच दो शेल्फ हैं। शेल्फ N शेल्फ Q के ऊपर पांच शेल्फ ऊपर हैं, जो एक अभाज्य संख्या वाला शेल्फ है। शेल्फ़ T और शेल्फ़ O के मध्य एक शेल्फ़ है। शेल्फ़ R, शेल्फ़ S के ठीक ऊपर है। शेल्फ़ M, शेल्फ़ P के ऊपर है, जो शेल्फ़ U के ऊपर है। M सबसे ऊपरी शेल्फ़ नहीं है।
Q6. शेल्फ M के ऊपर कितने शेल्फ हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) दो
(d) चार
(e) छह
Q7. निम्नलिखित में से कौनसा शेल्फ शीर्ष स्थान पर है?
(a) T
(b) R
(c) O
(d) N
(e) U
Q8. शेल्फ___ शेल्फ P के ठीक ऊपर है।
(a) S
(b) N
(c) O
(d) T
(e) M
Q9. शेल्फ़ O और शेल्फ़ Q के मध्य कितने शेल्फ हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) एक
(d) चार
(e) छह
Q10. निम्न पाँच में से चार किसी न किसी रूप में एक दूसरे से संबंधित हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। उस एक का चयन कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) S
(b) P
(c) O
(d) T
(e) Q
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F, G, H और I नौ व्यक्ति हैं, जो तीन पीढ़ियों और तीन विवाहित युगल वाले परिवार के सदस्य हैं। I, A की इकलौती सिस्टर इन लॉ है, जो H की इकलौती पुत्री है। केवल A और B, G की संतान हैं। F, C का पुत्र है। D और E, I की संतान हैं। G, E का ग्रैंडफादर है।
Q11. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. D की पैतृक आंट कौन है?
(a) A
(b) B
(c) H
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. C, H के पुत्र से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉं
(b) ब्रदर इन लॉं
(c) भाई
(d) बहन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
परिवार में छह सदस्य U, V, W, X, Y और Z हैं। परिवार में सिंगल पैरेंट नहीं हैं। V, Z के पिता की बहन है। Z, U की इकलौती ग्रैंडडॉटर है। Y, W की इकलौती पुत्रवधू है, W जो V का पिता नहीं है।
Q14. X, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
SOLUTIONS: