क्या आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2019 के लिए एक उचित रणनीति या IBPS RRB स्टडी प्लान को फॉलो करते हैं? क्या आप इस बार IBPS RRB 2019 को लक्ष्य बना रहे हैं? यदि हाँ, तो यह वह खंड है जो आपको अच्छी तरह से अभ्यास करने पर चमत्कार करने में मदद कर सकता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।
Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2018 में एक शहर के विभिन्न स्कूलों से मैथ्स ओलंपियाड में उपस्थित छात्रों के प्रतिशत को दर्शाता है।

और नीचे दी गई तालिका इन विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत और उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत दर्शाती है।
Q1. यदि स्कूल DPS से उत्तीर्ण छात्रो की संख्या 2040 हैं तो स्कूल NPS से कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 290
(b) 294
(c) 270
(d) 260
(e) 250
(b) 294
(c) 270
(d) 260
(e) 250

Q2. यदि स्कूल NV से उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 120 हैं। तो स्कूल DAV से उत्तीर्ण लड़कियाँ, स्कूल NV से उत्तीर्ण लड़कों से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 100%
(b) 200%
(c) 50%
(d) 150%
(e) 80%
(a) 100%
(b) 200%
(c) 50%
(d) 150%
(e) 80%

Q3. यदि स्कूल NPS और DPS से उपस्थित छात्रों के मध्य अंतर 1500 है तो स्कूल DAV, KV और NV से उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 275
(b) 250
(c) 325
(d) 225
(e) 260
(a) 275
(b) 250
(c) 325
(d) 225
(e) 260

Q4. यदि वर्ष 2019 में स्कूल DAV से उपस्थित छात्रों की संख्या 1200 है जो 2018 में उपस्थित छात्रों की संख्या से
अधिक है, और वर्ष 2019 में स्कूल DAV से उत्तीर्ण लड़कों की संख्या, वर्ष 2018 में KV से उत्तीर्ण लड़कों की संख्या के समान है। ज्ञात कीजिए कि वर्ष 2019 में DAV से उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या कितनी है? (दिया गया है कि DAV से उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत दोनों वर्षों में समान है)
(a) 147
(b) 247
(c) 167
(d) 189
(e) 187

Q5. यदि वर्ष 2019 में, एक अन्य स्कूल JP में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या, वर्ष 2018 में स्कूल NV से उत्तीर्ण लड़कों की संख्या से
अधिक है, और वर्ष 2018 में, स्कूल JP में उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या, स्कूल KV में उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या से
कम है, तो वर्ष 2019 में JP स्कूल से उत्तीर्ण लड़कों का उत्तीर्ण लड़कियों से अनुपात ज्ञात कीजिए। (दिया गया है वर्ष 2018 में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 9000 है)।
(a) 7 : 8
(b) 8 : 9
(c) 3 : 8
(d) 8 : 5
(e) 8 : 7

Q6. एक फल विक्रेता के पास तीन प्रकार के आम अर्थात् टाइप x, टाइप y और टाइप z हैं और इन आमों की प्रति किग्रा कीमत 22.5 रूपए, 25 रूपए और ‘a’ रूपए है। यदि विक्रेता सभी तीनों, टाइप x, टाइप y और टाइप z को 2:3:3 के अनुपात में मिलाता है और मिश्रण को 30.8 रूपए प्रति किग्रा की दर से बेचता है और 12% का लाभ अर्जित करता है, तो टाइप z आम की प्रति किग्रा कीमत ज्ञात कीजिए।



Q7. दस वर्ष पहले, माता और पुत्र की आयु का योग, पिता की वर्तमान आयु से 16 वर्ष कम है और पुत्र के जन्म के समय माता की आयु, पिता की वर्तमान आयु से 32 वर्ष कम है। यदि छह वर्ष बाद पुत्र और माता की आयु का अनुपात 6:11 हो जाएगा, तो माता और पिता की वर्तमान आयु का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 42 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 45 वर्ष
(e) 44 वर्ष

Q8. एक पुरुष विभिन्न वाहनों द्वारा ‘D’ किमी की दूरी तय करता है, वह कुल दूरी का 20% बस द्वारा, शेष दूरी का
भाग कार द्वारा और शेष दूरी जीप द्वारा तय करता है और कार अपनी दूरी के भाग को पूरा करने में 4 घंटे का समय लेती है और कार की गति, बस की गति की
है। यदि बस की गति 64 किमी/घंटा है, तो जीप अपने द्वारा तय की गई दूरी को पूरा करने में कितना समय लेती है?
भाग कार द्वारा और शेष दूरी जीप द्वारा तय करता है और कार अपनी दूरी के भाग को पूरा करने में 4 घंटे का समय लेती है और कार की गति, बस की गति की
है। यदि बस की गति 64 किमी/घंटा है, तो जीप अपने द्वारा तय की गई दूरी को पूरा करने में कितना समय लेती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है?
(a) बस, कार और जीप तीनों सभी ‘D’ दूरी को तय करने में कुल
घंटे का समय लेती हैं।
(b) जीप अपनी दूरी के भाग को तय करने में, बस द्वारा अपनी दूरी के भाग को तय करने में लगे समय से
घंटे का अधिक समय लेती है।
(c) यदि जीप की गति में
की वृद्धि कर दी जाती है, तो यह अपनी दूरी के भाग को तय करने में कुल
घंटे का समय लेती है।
(d) या तो (a) या (b) या (c) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. एक नाव कुल 24 घंटों में धारा के अनुकूल 352 किमी और धारा के प्रतिकूल 112 किमी की यात्रा कर सकती है। यदि शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से सम्बंधित अनुपात 9:2 है, तो 5 घंटे में धारा के अनुकूल नाव द्वारा तय की गई कुल दूरी, 2 घंटों में धारा के प्रतिकूल नाव द्वारा तय की गई कुल दूरी से कितने प्रतिशत अधिक है?


Q10. वीर की एक दिन की कार्यक्षमता, अनुराग से 20% अधिक है और शिवम् की एक दिन की कार्यक्षमता, अनुराग से 20% कम है, जबकि आयुष एक कार्य को वीर, अनुराग और शिवम् द्वारा मिलकर किए गए कार्य के समय के आधे समय में कर सकता है। यदि पहले आठ दिन आयुष अकेले कार्य करता है और उसके बाद वह कार्य छोड़ देता है और वीर, अनुराग और शिवम् मिलकर शेष कार्य को 12 दिनों में पूरा करते हैं, यदि आयुष से आरम्भ होते हुए, अनुराग और आयुष एकान्तर दिनों पर कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?



Direction (11 – 15): पाई ग्राफ (I) उन लोगों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है जिन्होंने पांच गांवों से दो शूटिंग खेल (PUBG + डेड रेस) खेलें और पाई ग्राफ (II) उन लोगों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है जिन्होंने इन पांच गांवों से केवल PUBG खेला है। डेटा को ध्यानपूर्वक से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


Q11. गाँव B और D को मिलाकर डेड रेस खेलने वाले लोगों की कुल संख्या, गाँव B, C और D को मिलाकर PUBG खेलने वाले लोगों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?



Q12. गाँव A, B, C और D से डेड रेस खेलने वाले लोगों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 1917.5
(b) 1927.5
(c) 1937.5
(d) 1947.5
(e) 1907.5
(a) 1917.5
(b) 1927.5
(c) 1937.5
(d) 1947.5
(e) 1907.5

Q13. गाँव A, B और C को मिलाकर मोबाइल में PUBG खेलने वाले लोगों की कुल संख्या का लैपटॉप में PUBG खेलने वाले लोगों की कुल संख्या से अनुपात 4:3 है और इन तीनों गाँवों से लैपटॉप में डेड रेस खेलने वाले लोगों की संख्या, इन तीनों गाँवों से मोबाइल में इस खेल को खेलने वाले लोगों की संख्या से 50% अधिक है। इन तीनों गाँवों से लैपटॉप में दोनों खेलों को खेलने वाले लोगों की संख्या और इन तीनों गाँवों से मोबाइल में इन दोनों खेलों को खेलने वाले लोगो की संख्या के मध्य अन्तर ज्ञात कीजिए।
(a) 838
(b) 778
(c) 864
(d) 844
(e) 798
(a) 838
(b) 778
(c) 864
(d) 844
(e) 798

Q14. गाँव B से डेड रेस खेलने वाले लोगों की कुल संख्या, गाँव E से डेड रेस खेलने वाले और गाँव A से PUBG खेलने वाले लोगों की कुल संख्या (एक-साथ) से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 67.5%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 74%
(e) 78%
(a) 67.5%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 74%
(e) 78%

Q15. गाँव C से PUBG खेलने वाले लोगों की कुल संख्या का गाँव A और D में मिलाकर डेड रेस खेलने वाले लोगों की कुल संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 3 : 25
(b) 5 : 38
(c) 4 : 33
(d) 4 : 35
(e) 6 : 49
(a) 3 : 25
(b) 5 : 38
(c) 4 : 33
(d) 4 : 35
(e) 6 : 49

For 200+ most important arithmetic questions
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


