Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO & Clerk मेंस...

IBPS RRB PO & Clerk मेंस परीक्षाओं के लिए हिंदी भाषा प्रश्नावली 2021 : 23 September, 2021 – रिक्त स्थान

IBPS RRB PO & Clerk मेंस परीक्षाओं के लिए हिंदी भाषा प्रश्नावली 2021 : 23 September, 2021 – रिक्त स्थान | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Topic : 
रिक्त स्थान


Directions (1-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से कोई दो शब्द उन रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिए।
Q1. राष्ट्रीय या जातीय संस्कृति का सबसे बड़ा _______ यही है कि वह हमें अपने राष्ट्र की परम्परा से संपृक्त बनाती है, अपनी रीति-नीति की _______ से विच्छिन्न नहीं होने देती।  
(a) सहयोग, आपदा 
(b) महत्व, विशेषता 
(c) कार्य, शक्ति 
(d) योगदान, संपदा
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. साक्षात्कार की सफलता बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी _______ की क्षमता कैसी है, यदि आप अपनी बात स्पष्ट रूप से _______ तरीके से रख पा रहे हैं, तो निश्चित रूप से उसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। 
(a) शिक्षा, सामान्य 
(b) सोचने, विवेकपूर्ण 
(c) बुद्धि, शांत 
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) अभिव्यक्ति, प्रभावशाली  
Q3. प्रौद्योगिकी में हम उन _______ विधियों का उल्लेख करते हैं जिनसे विज्ञान को मानव सेवा के लिए ________ किया जा सके। 
(a) सूक्ष्म, संयुक्त 
(b) सहज, संयोजित 
(c) प्राचीन, प्रस्तुत 
(d) अनगिनत, प्रयुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. भारतीय ______ ने कला, धर्म, दर्शन और साहित्य के क्षेत्र में नाना भाव से महत्वपूर्ण फल पाए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण फल पाने की _______ का परिचय वह दे चुकी है। 
(a) प्रकृति, सहजता 
(b) मनीषा, योग्यता
(c) इतिहास, अभिलाषा 
(d) आध्यात्म, उत्कंठा 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. भारतीय धर्म और दर्शन के साथ भारतीय कला का ऐसा _______ संबंध है कि भारतीय मानस को संचालित करने वाले आदर्शों की _______ के बिना उसका पूर्ण आस्वादन करना कठिन है।  
(a) पारदर्शी, अवहेलना   
(b) सामान्य, जिज्ञासा   
(c) घनिष्ठ, जानकारी
(d) संकुचित, भावना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6.जब हम एकतंत्र से लोकतंत्र की ओर आए तो ________ संबंधी हमारी समझ का आधार यह था कि किसी एक व्यक्ति के इशारे पर नहीं, बल्कि _________ जनता के निर्णय के अनुसार राज-समाज का तंत्र चलना चाहिए।  
(a) शासन, अल्पसंख्यक  
(b) जनमानस, निर्वाचन    
(c) लोकतंत्र, बहुसंख्यक
(d) संसाधन, चयनित 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. प्रकृति सदैव से जीवमात्र की जननी एवं संरक्षक रही है, किन्तु _______ ने विकास के वर्तमान चरण तक पहुँचते-पहुँचते उसके प्रति एक प्रकार का शत्रुता भाव ही प्रदर्शित किया और अपने कार्यों से उसे लगातार _______ पैमाने पर क्षति पहुंचाई। 
(a) मनुष्य, व्यापक
(b) विज्ञान, अल्प  
(c) अनुसंधान, तीक्ष्ण 
(d) जीवों, स्थिर  
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. भारत में सामान्य जन-जीवन प्राचीन काल से ही ________पर निर्भर रहा है, वहाँ का जीवन सादा और आडम्बरहीन होता है, प्राचीन काल में ग्राम अपने आप में एक सम्पूर्ण व _______ इकाई होता था।  
(a) नदियों, प्राकृतिक  
(b) शहरों, नगरीय 
(c) ग्रामों, आत्मनिर्भर  
(d) मैदानों, कृत्रिम 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. भारत की जनसँख्या वृद्धि अब इस स्तर पर पहुँच गई है कि इस संबंध में कोई भी असावधानी हमें गहरे _______ में ढकेल सकती है और प्रगति व समृद्धि के तमाम दावे अंततः ______ ही बन कर रह जायेगें।  
(a) अवसाद, झूठ 
(b) अंधकार, कल्पना 
(c) धरातल, आशा 
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) संकट, मृगतृष्णा
Q10. दूरदर्शन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक _______ की योजना का होना स्वाभाविक है, क्योंकि इसे दृश्य व श्रव्य दोनों ही ______ का माध्यम माना जाता है। 
(a) कार्यों, भाषाओँ 
(b) समारोहों, परम्पराओं 
(c) हितों, विधियों 
(d) कार्यक्रमों, कलाओं
(e) इनमें से कोई नहीं  





SOLUTIONS

S1. Ans. (d):
Sol. यहाँ क्रमशः ‘योगदान’ एवं ‘संपदा’ का प्रयोग उचित है। 
S2. Ans. (e):
Sol. यहाँ क्रमशः ‘अभिव्यक्ति’ एवं ‘प्रभावशाली’ का प्रयोग उचित है।
S3. Ans. (d):
Sol. यहाँ क्रमशः ‘अनगिनत’ एवं ‘प्रयुक्त’ का प्रयोग उचित है।
S4 Ans. (b):
Sol. यहाँ क्रमशः ‘मनीषा’ एवं ‘योग्यता’ का प्रयोग उचित है।
S5. Ans. (c):
Sol. यहाँ क्रमशः ‘घनिष्ठ’ एवं ‘जानकारी’ का प्रयोग उचित है।     
S6. Ans. (c) 
Sol.यहाँ क्रमशः ‘लोकतंत्र’ एवं ‘बहुसंख्यक’ का प्रयोग उचित है।
S7. Ans. (a)
Sol.यहाँ क्रमशः ‘मनुष्य’ एवं ‘व्यापक’ का प्रयोग उचित है। 
S8. Ans. (c)
Sol.यहाँ क्रमशः ‘ग्रामों’ एवं ‘आत्मनिर्भर’ का प्रयोग उचित है।  
S9 Ans. (e)
Sol. यहाँ ‘क्रमशः ‘संकट’ एवं ‘मृगतृष्णा’ का प्रयोग उचित है। 
S10. Ans. (d) 
Sol. यहाँ क्रमशः ‘कार्यक्रमों’ एवं ‘कलाओं’ का प्रयोग उचित है। 





Practice Material (आप दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं) 




Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO & Clerk मेंस परीक्षाओं के लिए हिंदी भाषा प्रश्नावली 2021 : 23 September, 2021 – रिक्त स्थान | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPICS: