TOPIC: Mixed DI and Caselet
Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई चार्ट स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत प्रशिक्षुओं के डेटा को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट– एक पाठ्यक्रम में कुल प्रशिक्षु = उस पाठ्यक्रम में कुल (पुरुष + महिला) प्रशिक्षु।
Q1. ड्राफ्ट्समैन पाठ्यक्रम में पुरुषों का हार्डवेयर पाठ्यक्रम में पुरुषों से अनुपात कितना है?
(a) 13:11
(b) 1:1
(c) 7:9
(d) 7:11
(e) 13:9
Q2. स्टिचिंग और एकाउंटिंग में महिलाएं, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रीशियन पाठ्यक्रमों में पुरुषों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 40.2%
(b) 35.52%
(c) 30%
(d) 27.4%
(e) 37.74%
Q3. इन सभी 6 पाठ्यक्रमों में कितने पुरुषों ने पंजीकरण कराया है?
(a) 470
(b) 490
(c) 510
(d) 530
(e) 550
Q4. अगले वर्ष, वर्तमान वर्ष के संबंध में नेटवर्किंग और स्टिचिंग पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं की संख्या में क्रमशः 10% और 20% की वृद्धि हुई, जबकि इन दोनों पाठ्यक्रमों में, प्रत्येक पाठ्यक्रम में महिलाओं की संख्या में 20% की वृद्धि हुई। अगले वर्ष में इन दोनों पाठ्यक्रमों में पुरुषों का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 75
(b) 82.5
(c) 85
(d) 90
(e) 92.5
Q5. हार्डवेयर, एकाउंटिंग और ड्राफ्ट्समैन पाठ्यक्रम में पुरुषों की कुल संख्या और स्टिचिंग पाठ्यक्रम को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों में महिलाओं की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 244
(b) 308
(c) 398
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 223
Directions (6-10): एक कॉलेज में 1000 छात्र हैं। 1000 छात्रों में से कुछ छात्र परीक्षा ‘X’, ‘Y’ और ‘Z’ में उपस्थित हुए जबकि कुछ छात्र किसी भी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। किसी भी परीक्षा में उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों की संख्या केवल परीक्षा ‘Z’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या के बराबर है। परीक्षा ‘Y’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या 360 है। केवल परीक्षा ‘X’ और ‘Y’ में उपस्थित छात्रों की संख्या का केवल ‘Y’ और ‘Z’ परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात 2:3 है। परीक्षा ‘X’ और ‘Z’ दोनों में उपस्थित छात्रों की संख्या केवल परीक्षा ‘Z’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से आधी है। केवल परीक्षा ‘X’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या केवल ‘Y’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से 50% अधिक है। तीनों परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज में कुल छात्रों की संख्या का 4% है। केवल परीक्षा ‘Y’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या, केवल ‘Y’ और ‘Z’ में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या के समान है।
Q6. कम से कम दो परीक्षाओं में कितने छात्र उपस्थित हुए?
(a) 240
(b) 260
(c) 300
(d) 360
(e) 500
Q7. केवल दो परीक्षाओं में कितने छात्र उपस्थित हुए?
(a) 280
(b) 220
(c) 340
(d) 300
(e) 260
Q8. अधिकतम दो परीक्षाओं में कितने छात्र उपस्थित हुए?
(a) 240
(b) 260
(c) 300
(d) 500
(e) 960
Q9. परीक्षा Y में कितने छात्र उपस्थित नहीं हुए?
(a) 440
(b) 360
(c) 540
(d) 640
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. परीक्षा X या परीक्षा Z में कितने छात्र उपस्थित हुए?
(a) 240
(b) 360
(c) 500
(d) 680
(e) 760
Solutions