Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। उनमें से तीन का मुख दक्षिण की ओर है और शेष का मुख उत्तर दिशा की ओर है। उन सभी का अपना लकी नंबर हैं अर्थात् 12, 13, 37, 47, 52, 17, 25 और 18 (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)।
F, C के दायें बैठा है। E का लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है। G और E विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। C का लकी नंबर, E का लकी नंबर और F के लकी नंबर का औसत है। B पंक्ति के अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का लकी नंबर दिए गये सभी नंबरों में से कम से कम दो नंबरों से छोटा है। C का मुख उत्तर दिशा की ओर नहीं है। G, C और E दोनों का निकटतम पड़ोसी है। B का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। B का लकी नंबर G के लकी नंबर से छोटा है लेकिन H के लकी नंबर से बड़ा है। D, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के ठीक बायें बैठा है। H, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है, उसका लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है। दोनों व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठे हैं, उनका मुख समान दिशा की ओर है। सभी व्यक्ति जो D के बायें बैठे हैं, उनके लकी नंबर D, जो उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है, के लकी नंबर से छोटे हैं। E का लकी नंबर दिए गये सभी नंबरों में से कम से कम तीन नंबरों से बड़ा है। जिसका लकी नंबर 17 है, वह D के ठीक दायें और F के ठीक बायें नहीं बैठा है। H, F के बायें बैठा है। E का लकी नंबर दूसरा सबसे बड़ा नहीं है। A का लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर है जिसका लकी नंबर 52 है?
(a) जिसका लकी नंबर 13 है
(b) (c) और (e) दोनों
(c) G
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) जिसका लकी नंबर 18 है
Q2. C का लकी नंबर क्या है?
(a) 12
(b) 47
(c) 37
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका लकी नंबर 25 है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिस व्यक्ति का लकी नंबर 37 है, उसके सन्दर्भ में F का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. C किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) D के समान दिशा की ओर
(d) (a) और (c) दोनों
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो वह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण दिया गया है।
चरण IV उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है क्योंकि अभीष्ट व्यवस्था प्राप्त की गई है। दिए गए चरणों में पालन किये गए नियमों के अनुसार दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए:
इनपुट: 11 48 83 36 45 64 27 52
Q6. उपरोक्त इनपुट के लिए निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) 13 4 22 0 21 3 22
(b) 13 4 22 0 22 3 21
(c) 13 4 22 1 21 3 21
(d) 13 4 22 0 21 3 21
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन अंतिम चरण में बायें छोर से दूसरे स्थान पर है?
(a) 1.5
(b) 0
(c) 2
(d) 6.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण 1 में दायें से तीसरी और अंतिम चरण में बायें से दूसरी संख्या का योग क्या है?
(a) 194
(b) 34
(c) 267
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9 चरण 3 में दायें से तीसरी और चरण 2 में बायें से दूसरी संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 9
(b) 4
(c) 12
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण 1 में कितनी संख्याएँ 3 से पूर्णतः विभाज्य हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों %, &, @, $ और * का प्रयोग निम्नलिखित अर्थ के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
‘A % B’ का अर्थ है ‘A, B से छोटा नहीं है’।
‘A & B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो छोटा है और न ही बराबर है’।
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’।
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है और न ही छोटा है’।
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा नहीं है’।
अब, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि उनके नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए।
Q11. कथन: A&S$O, P*L&O, D$A*F
निष्कर्ष: I. F%D II. S&P
(a) केवल II सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) केवल I सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) न तो I और न ही II सत्य है
Q12. कथन: K&F*J$G&L&O%M@R
निष्कर्ष: I. J&R II. G%F
(a) केवल I सत्य है
(b) न तो I और न ही II सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) या तो I या II सत्य है
(e) केवल II सत्य है
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष/निष्कर्षों के समूह दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q13. कथन: सभी पेशेंट नेगेटिव हैं।
केवल कुछ नेगेटिव पॉजिटिव हैं।
कोई पॉजिटिव मेडिसिन नहीं है।
निष्कर्ष:
(a) सभी नेगेटिव मेडिसिन हो सकते हैं।
(b) कुछ मेडिसिन पॉजिटिव हो सकते है।
(c) कोई पेशेंट मेडिसिन नहीं है।
(d) कुछ पेशेंट पॉजिटिव हो सकते हैं।
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है।
Q14. कथन: केवल कुछ प्लांट ट्री हैं।
सभी ट्री लीफ है।
केवल कुछ लीफ ब्रांच है।
सभी ब्रांच फ्लावर है।
निष्कर्ष:
(a) कुछ फ्लावर ट्री है।
(b) कुछ प्लांट लीफ हैं।
(c) कुछ लीफ फ्लावर हो सकते हैं।
(d) सभी ब्रांच कभी लीफ नहीं हो सकते हैं।
(e) सभी अनुसरण करते हैं।
Q15. कथन: कोई दिल्ली पुणे नहीं है।
केवल कुछ पुणे मुंबई हैं।
केवल मुंबई कोलकाता है।
केवल कुछ मुंबई चेन्नई हैं।
निष्कर्ष:
(a) कुछ चेन्नई कोलकाता हो सकते हैं।
(b) कुछ पुणे कोलकाता हो सकते हैं।
(c) कुछ दिल्ली मुंबई नहीं है।
(d) सभी मुंबई पुणे हो सकते हैं।
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है।
SOLUTIONS: