Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk Mains...

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. IBPS RRB Mains 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.


Q1. UDP और TCP ओएसआई मॉडल के _________ परत के तहत वर्गीकृत किया गया है.    
(a) भौतिक
(b) डाटा लिंक
(c) एप्लीकेशन
(d) ट्रांसपोर्ट
(e) नेटवर्क


Q2. ओएसआई मॉडल की कौन सी परत प्रोग्राम के लिए भाषा और सिंटेक्स परिभाषित करता है? 
(a) डाटा लिंक परत
(b) प्रेजेंटेशन परत
(c) अनुप्रयोग परत
(d) सत्र परत
(e) ट्रांसपोर्ट परत

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन तीन-स्तरीय आर्किटेक्चर के लिए सत्य है?  
(a) इसका सेटअप आसान है
(b) इसकी एक सरल संरचना है
(c) यह उच्च नेटवर्क यातायात प्रदान करता है
(d) यह अधिक सुरक्षित है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. निम्न में से कौन सा तत्व ई-मेल में भावनाओं की अनुभति को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है?  
(a) Acronyms
(b) Abbreviations
(c) Rich text
(d) Emotions या smileys
(e) उपरोक्त सभी

Q5. निम्न में से कौन सा फ़ॉर्म एक सर्च इंजन का एक हिस्सा है?  
(a) स्पाइडर या वेब क्रॉलर
(b) इंडेक्सिंग सॉफ्टवेयर
(c) सर्च एल्गोरिथम
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6.Copy और X Copy ___________ के अर्थों में समान हैं.
(a) DOS डॉस के दोनों आंतरिक कमांड
(b) DOS के दोनों बाहरी कमांड
(c) फ़ाइल या फ़ाइलों के समूह को कॉपी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(d) a और b दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से क्या एमएस वर्ड में वैध न्यूनतम और अधिकतम जूम आकार है?
(a) 0,100
(b) 0,1000
(c) 10,500
(d) 10,100
(e) इनमें  से कोई नहीं

Q8. हर बार जब आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय, यह कण्ट्रोल फाइल में जाँच करता है?
(a) Cammand.com, io.sys, msdos.sys
(b) Command.com. io.sys
(c) Command.com, date.com, dir.com
(d) Chkdsk.exe
(e) इनमें  से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इस एक्शन को दर्शाता है: एक टेक्स्ट ऑब्जेक्ट को नीचे करते समय माउस बटन को नीचे की ओर करना-
(a) मूविंग
(b) द्रग्गिंग
(c) सेविंग
(d) हाईलाइट
(e) इनमें  से कोई नहीं

Q10. उस प्रोग्राम का नाम, जो कंप्यूटर सिस्टम शुरू करने के लिए एक पर्सनल कंप्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर उपयोग करता है?
(a) BIOS
(b) VAIO
(c) I/O
(d) AVG
(e) VMware

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प एक लाइन है, जो एक ई-मेल भेजते समय संदेश की सामग्री का वर्णन करता है?
(a) BCC
(b) to
(c) subject
(d) cc
(e) इनमें  से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किस मेनू प्रकार को, एक ड्रॉप-डाउन मेनू कहा जाता है?
(a) फ्लाई-बट
(b) कैस्केडिंग
(c) पॉप-डाउन
(d) पुल-डाउन
(e) गो-अप

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर दोनों की विशेषताएं दर्शाता है?  
(a) हाइब्रिड कंप्यूटर
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. वह प्रिंटर प्रिंट हेड और पेपर के बीच किसी भी यांत्रिक संपर्क को स्थापित नहीं करते हैं. ऐसे प्रकार के प्रिंटर के उदाहरण हैं-
(a) लाइन प्रिंटर, ड्रम प्रिंटर
(b) ड्रम प्रिंटर और डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लाइन प्रिंटर और डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
(d) इंकजेट और लेजर प्रिंटर
(e) उपरोक्त सभी

Q15. कैश मेमोरी के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?  
(a) कैश मेमोरी रीड ऑनली मैमोरी (ROM) का एक रूप है
(b) यह सीधे माइक्रोप्रोसेसर के साथ जुड़ा हुआ है
(c) एक माइक्रोप्रोसेसर द्वारा कैश मेमोरी तक एक RAM की तुलना में बहुत तेजी से पहुंचा जा सकता है
(d) कैश मेमोरी को कभी-कभी CPU स्मृति कहा जाता है
(e) उपरोक्त सभी


You may also like to read:
    IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1      IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1