Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता...

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019

प्रिय उम्मीदवारों

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

,

IBPS RRB PO/ Clerk Main Static GK Questions

प्रत्येक बैंक / बीमा / एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में, स्टैटिक जीके आधारित कुछ प्रश्न होंगे। तो, यहाँ हमने IBPS RRB PO क्लर्क मुख्य 2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेटिक जीके प्रश्न दिए हैं। ये प्रश्न न केवल SBI क्लर्क मेन के लिए, बल्कि IBPS RRB PO / Clerk, EPFO सहायक और SSA, और अन्य परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

Q1. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने देश भर में प्रारंभिक स्तर पर लर्निंग आउटकम में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम NISHTHA, (नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) शुरू किया। भारत के वर्तमान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कौन हैं?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) रामविलास पासवान
(d) नितिन जयराम गडकरी
(e) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
S1. Ans. (e)
Sol. The present HRD Minister of India is Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’.
Q2. खेल मंत्री और भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया ने दिल्ली में ओप-ब्लू फ्रीडम को हरी झंडी दिखाई। भारत के वर्तमान केंद्रीय खेल मंत्री कौन हैं?
(a) श्रीपाद येस्सो नाईक
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) किरेन रिजीजू
(d) प्रहलाद सिंह पटेल
(e) राज कुमार सिंह
S2. Ans. (c)
Sol. The present Union Sports Minister of India is Kiren Rijiju.
Q3. भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति का 9 वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। केन्या की राजधानी क्या है?
(a) नैरोबी
(b) डेनवर
(c) हेलसिंकी
(d) किंशासा
(e) लागोस
S3. Ans. (a)
Sol. Nairobi, city, capital of Kenya. It is situated in the south-central part of the country, in the highlands at an elevation of about 5,500 feet (1,680 metres).
Q4. महाराष्ट्र के जनजातीय विकास विभाग ने पेस एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से एक शैक्षणिक कार्यक्रम “सुपर 50” लॉन्च किया। महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन सा थर्मल पावर प्लांट स्थित है?
(a) मेजिया थर्मल पावर स्टेशन
(b) सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट
(c) तालचर सुपर थर्मल पावर स्टेशन
(d) तिरोडा थर्मल पावर स्टेशन
(e) जिंदल तमनार थर्मल पावर प्लांट
S4. Ans. (d)
Sol. Tiroda Thermal Power Station is a coal-based thermal power plant located near Tirora in Gondia district, Maharashtra.
Q5. स्टेट रूफटॉप सोलर एट्रेक्टिवनेस इंडेक्स-SARAL को राज्यों और राज्य पावर यूटिलिटीज के साथ समीक्षा योजना और निगरानी (RPM) मीटिंग के दौरान लॉन्च किया गया था। इंडेक्स में कर्नाटक सबसे ऊपर है। कर्नाटक में कौन सा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है?
(a) गोविंद वन्यजीव अभयारण्य
(b) डंडेली वन्यजीव अभयारण्य
(c) भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य
(d) भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य
(e) नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य
S5. Ans. (b)
Sol. Dandeli wildlife sanctuary is an incredible shelter of exotic flora and fauna located in the state of Karnataka.
Q6. संस्कृति मंत्री नई दिल्ली में एक समारोह में “द डायरी ऑफ मनु गांधी” पुस्तक लॉन्च करेंगे। संस्कृति मंत्रालय के वर्तमान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौन हैं?
(a) प्रहलाद सिंह पटेल
(b) राज कुमार सिंह
(c) अर्जुन राम मेघवाल
(d) जी किशन रेड्डी
(e) बाबुल सुप्रियो
S6. Ans. (a)
Sol. The Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Culture is Prahlad Singh Patel.
Q7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी सेरेब्रस सिस्टम्स ने सेरेब्रस वेफर स्केल इंजन (WSE) नामक दुनिया के सबसे बड़े एकल सिलिकॉन आधारित प्रोसेसर का अनावरण किया है। निम्नलिखित में से किस वर्ष सेरेब्रस सिस्टम स्थापित किया गया था?
(a) 2016
(b) 2015
(c) 2014
(d) 2013
(e) 2012
S7. Ans. (a)
Sol. Cerebras Systems is established in 2016 by  Andrew Feldman.
Q8. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घोषणा की है कि मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स कंपनी ” Paytm” ने शीर्षक प्रायोजन अधिकारों को बरकरार रखा है। Paytm की मूल कंपनी का नाम क्या है?
(a) वेरिज़ोन मीडिया
(b) एप्पल कंप्यूटर इंक
(c) अल्फाबेट इंक
(d) वन 97 कम्युनिकेशंस
(e) बाइटडांस
S8. Ans. (d)
Sol. The name of the parent company of Paytm is One97 Communications.
Q9. B.N.S. रेड्डी ने विश्व पुलिस और फायर खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरुष एकल फाइनल में अमेरिका के ब्रूस बैरियोस को हराया। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (INTERPOL) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) बीजिंग, चीन
(c) ल्योन, फ्रांस
(d) वाशिंगटन डीसी, यू.एस.
(e) न्यूयॉर्क, यूएस
S9. Ans. (c)
Sol. The International Criminal Police Organization – INTERPOL, with Headquarters in Lyon (France).
Q10. विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। डिजिटल कैमरा के संस्थापक कौन हैं?
(a) स्टीवन सैसन
(b) अलेक्जेंडर पार्क्स
(c) आरए मिलिकन
(d) फ्रेडरिक बैंटिंग
(e) गे लुसाक
S10. Ans. (a)
Sol. Steven J. Sasson is an American electrical engineer and the inventor of the first self-contained digital camera. 
Q11. संयुक्त राष्ट्र हर साल 22 अगस्त को “अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कारण पीड़ितों का स्मरण कराता है।” संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(a) कर्ट वाल्डहेम
(b) बुतरोस बुतरोस-गाली
(c) कोफी अन्नान
(d) बान की मून
(e) एंटोनियो गुटेरेस

S11. Ans. (e) 
Sol. The Secretary General of the United Nations is António Guterres.
Q12. पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया पैसिफिक ग्रुप को ब्लैकलिस्ट पर रखा गया है। FATF का मुख्यालय कहाँ है?
(a) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) लंदन, यूके
S12. Ans. (b)
Sol. The headquarter of Financial Action Task Force’s Asia Pacific Group in Paris, France.
Q13. ईरान ने नई मिसाइल रक्षा प्रणाली “बावर -373” का अनावरण किया है। ईरान के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) मोहम्मद-अली राजाई
(b) अली खमेनी
(c) अकबर हशमी रफसंजानी
(d) हसन रूहानी
(e) मोहम्मद खातमी

S13. Ans. (d)
Sol. Hassan Rouhani is an Iranian politician serving as the current and seventh President of Iran since 3 August 2013.
Q14. डिस्कवरी इंडिया और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) भारत ने सुंदरवन को संरक्षित करने के लिए वन निदेशालय, पश्चिम बंगाल सरकार और स्थानीय समुदायों के साथ साझेदारी की है। पश्चिम बंगाल के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) गंगा प्रसाद
(b) जगदीप धनखड़
(c) मृदुला सिन्हा
(d) बंडारू दत्तात्रय
(e) आरिफ मोहम्मद खान
S14. Ans. (b)
Sol. Jagdeep Dhankar is the present Governor of West Bengal. He is a Senior Advocate at the Supreme Court of India and was a member of Lok Sabha from 1989 to 1991.
Q15. एक बीमा कंपनी, एको जनरल इंश्योरेंस, ने क्रेडिट इंश्योरेंस की पेशकश करने के लिए एक उपभोक्ता ऋण देने वाली कंपनी ZestMoney के साथ साझेदारी की। एको जनरल इंश्योरेंस के CEO कौन हैं?
(a) वरुण दुआ
(b) अतुल सोबती
(c) उमंग वोहरा
(d) कर्णम सेकर
(e) असीम कुमार बसु

S15. Ans. (a)
Sol. Varun Dua is the present Ceo of Acko General Insurance.



Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.



 IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1  IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO and Clerk Main!!
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस स्टेटिक जागरूकता प्रश्नावली : 06 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1