Topic : वाक्य में त्रुटी से संबंधित प्रश्न (ERROR DETECTION)
Directions (1-10) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (A), (B), (C), (D) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई अन्य त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो उत्तर के रूप में त्रुटिरहित अर्थात भाग (E) का चयन कीजिए।
Q1. अगर हम अपनी भौतिकवादी इच्छाओं को (A)/ कम करते हैं और अपने जरूरतों को (B)/ पूरा करते हैं तो हम अपने निजी और पेशेवर (C)/ जीवन के बीच एक संतुलन बना सकते हैं। (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. मनुष्यों और प्राकृतिक प्रक्रियाओं के (A)/ विभिन्न कार्यों के द्वारा कम गुणवत्ता (B)/ की मृदा प्रदूषित मिट्टी है तो फसल उत्पादन (C)/ के लिये मिट्टी को अयोग्य बना देता है। D)/ त्रुटीरहित
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q3. अभ्यास ही इकलौता तरीका हैं,(A)/ जिसके माध्यम से हम किसी भी क्षेत्र (B)/ में महारत प्राप्त कर सकते है, (C)/ क्योंकि यह कार्यों में पूर्णता लाता है। (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q4. भारत की आजादी के दिए अपने संघर्ष (A)/ के दौरान भगत सिंह जिस संगठन में (B)/ सबसे पहले शामिल हुए थे (C)/ वह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन था। (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q5. धन निश्चित रूप से आपके भीतर (A)/ प्रतिभा को बढ़ाने और विकसित करने में (B)/ मदद कर सकता है लेकिन आप प्रतिभा या (C)/ कौशल को खरीदने में सक्षम नहीं होंगे। (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q6. कोहरे के कारण (A)/ रेलगाड़ियों का देर से पहुँचना(B)/ अथवा रद्द होना अब (C)/ आम-ख़ास बात हो गई है। (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q7. चुनाव आयोग के (A)/ निवेश के अनुसार, (B)/ एक प्रत्याशी केवल 16 लाख रुपये (C)/ ही प्रचार पर खर्च कर सकता है।(D) / त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q8. नेताजी के खराब स्वस्थ (A)/ के कारण उनके सहयोगियों (B)/ ने सोमवार को होने (C)/ वाली बैठक स्थगित कर दी है। (D) / त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q9. वणिक मंत्रालय ने (A)/ इस वर्ष कपास और (B)/ धागे के निर्यात पर (C)/ प्रतिबंध लगाया है। (D) / त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q10. मेरे चौहरे पर गाड़ी बंद (A)/ पड़ गई तो ट्रैफिक पुलिस वाले ने (B)/ मुझे डांटने के बजाए गाड़ी को धक्का(C)/ लगाकर मेरा मन जीत लिया। (D) / त्रुटीरहित (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
SOLUTIONS.
S1. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘कम करते हैं और अपने जरूरतों को’ के स्थान पर ‘कम करते हैं और अपनी जरूरतों को’ का प्रयोग उचित है।
S2. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘की मृदा प्रदूषित मिट्टी है तो फसल उत्पादन’ के स्थान पर ‘की मृदा प्रदूषित मिट्टी है जो फसल उत्पादन’ का प्रयोग उचित है।
S3. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘अभ्यास ही इकलौता तरीका हैं’ के स्थान पर ‘अभ्यास ही इकलौता तरीका है’ का प्रयोग उचित है। यहाँ ‘हैं’ के स्थान पर ‘है’ आएगा क्योंकि वाक्य में इकलौता शब्द का प्रयोग हुआ है।
S4. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘भारत की आजादी के दिए अपने संघर्ष’ के स्थान पर ‘भारत की आजादी के लिए अपने संघर्ष’ का प्रयोग उचित है।
S5. Ans. (e):
Sol. यह वाक्य त्रुटीरहित है।
S6. Ans. (d):
Sol.यहाँ ‘आम – ख़ास बात हो गई है’ के स्थान पर ‘आम बात हो गई है’ का प्रयोग उचित है।
S7. Ans. (b):
Sol यहाँ ‘निवेश के अनुसार’ के स्थान पर ‘निर्देश के अनुसार’ का प्रयोग होगा।
S8. Ans. (a):
Sol ‘नेताजी के खराब स्वस्थ’ के स्थान पर ‘नेताजी के खराब स्वास्थ्य’ का प्रयोग होगा।
S9. Ans. (a):
Sol ‘वणिक मंत्रालय’ के स्थान पर ‘वाणिज्य मंत्रालय’ का प्रयोग उचित है।
S10. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘मेरे चौहरे पर गाड़ी बंद’ के स्थान पर ‘चौराहे पर मेरी गाड़ी बंद’ का प्रयोग उचित है।
Practice Material (आप दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं)
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material