Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk 2017...

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 15th August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. भारतीय सेना के लिए ‘मेक इन इंडिया’ परियोजनाओं के दूसरे सेमिनार को ____________ में आयोजित किया गया था.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) हैदराबाद


Q2. संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस शहर में संकल्प से सिद्धी (समाधान के माध्यम से प्राप्ति) कार्यक्रम का आयोजन किया है?
(a) सिक्किम
(b) दिसपुर
(c) कोयंबटूर
(d) रायपुर
(e) मंगलौर


Q3. पुडुचेरी की सरकार ने हाल ही में एक तीन दिवसीय सांस्कृतिक त्यौहार आयोजित किया जिसका नाम _____________ रखा था.
(a) फेटे दे पुडुचेरी
(b) फेस्ट दे पुडुचेरी
(c) सेलिब्रेशन ऐट पुडुचेरी
(d) कलर्स ऑफ़ इंडिया
(e) फेस्टिवल ऑफ़ पुडुचेरी

Q4. गेब्रियल चंदन ने केरल में हाल में आयोजित प्रतिष्ठित नेहरू ट्राफी के 65 वें संस्करण को जीता. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) फ़ुटबॉल
(c) बैडमिंटन
(d) नौका दौड़
(e) कबड्डी


Q5. भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में विश्व हाथी दिवस 2017 को चिह्नित करने के लिए ‘गज्यृत’ का शुभारंभ किया है. विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 अगस्त
(b) 13 जुलाई
(c) 12 अगस्त
(d) 16 जुलाई
(e) 13 अगस्त

Q6. किस थेरेपी पर इंडिया का पहला ऑनलाइन पाठ्यक्रम हाल ही में इन्फ्यूजन नर्स सोसाइटी (आईएनएस) द्वारा शुरू किया गया था?
(a) फिजियो
(b) इन्फ्युसन
(c) मांसल
(d) शिशु
(e) आणविक


Q7. भारतीय तट रक्षक ने हाल ही में छः 105 मीटर की अपतटीय गश्ती जहाजों (ओपीवी) की श्रृंखला में पांचवीं कमीशन की है. इस जहाज का नाम क्या है?
(a) द्रोण
(b) अर्जुन
(c) विजय
(d) पराक्रम
(e) शौर्य

Q8. सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को नाम बताइए, जिन्हें राज्यसभा टीवी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) अंबाती वेल्थटी
(b) शिखर पौल
(c) दिवाकर सक्सेना
(d) शशि शेखर वम्पाती
(e) अमर प्रताप सिंह

Q9. निम्न राज्यों में से किस राज्य ने हाल ही में राज्य भर में महिलाओं के उद्यमियों के लिए फेसबुक के ‘She Means Business’ कार्यक्रम को लॉन्च किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरयाणा
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q10. उस राज्य का नाम बताएं जिसने हाल ही में नमो युवा रोजगार केंद्र का शुभारंभ किया है, जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हैं.
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) असम

Q11. उस धावक को नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में रेसिंग से आधिकारिक सेवानिवृत्ति ली है.
(a) उसेन बोल्ट
(b) योहन ब्लेक
(c) मोरुगा हंस
(d) शिमोवा भान
(e) यिशिप ग्रो

Q12. 7 वीं एशियाई चैम्पियनशिप शॉटगन में, भारत के मेरज-राशिम्मी जोड़ी ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. समाहरोह _____________ में आयोजित की गई थी
(a) जकार्ता, इंडोनेशिया
(b) नई दिल्ली भारत
(c) अस्ताना, कजाकिस्तान
(d) शंघाई, चीन
(e) टोक्यो, जापान

Q13. निम्नलिखित देश में से किसने, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में पोलियो से मुक्त घोषित किया है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) इंडोनेशिया
(d) सोमालिया
(e) संयुक्त अरब अमीरात

Q14. वयोवृद्ध पत्रकार को नामांकित करें जिन्हें पहली केसरी मीडिया अवार्ड के लिए चुना गया है.
(a) पी एस कात्रे
(b) अमर भंवला
(c) जेसन चड्डा
(d) एम के भार्गव
(e) टी जे एस जॉर्ज

Q15. आईएएस अधिकारी का नाम बताइए जिसे भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के तीन वर्षों के लिए निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) टी. सुवर्णराज्य
(b) एस अपर्णा
(c) किरण रावत
(d) सुलेखा रूपेनवार
(e) अखिल कुमार ज्योति

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 15th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1