Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk 2017...

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 11th August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. ऑनलाइन मनोरंजन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में मिलरवर्ल्ड का अधिग्रहण किया है. मिलरवर्ल्ड एक ________________ है.
(a) फिल्म उत्पादन कंपनी
(b) कॉमिक बुक कंपनी
(c) उपन्यास प्रकाशन कंपनी
(d) गेमिंग कंपनी
(e) एनीमेशन कंपनी
Q2. भारत ने हाल ही में क्योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि को मंजूरी दी है और ऐसा करने वाला 80वां राष्ट्र बन गया है. क्योटो प्रोटोकॉल ______________ से संबंधित है
(a) आतंक
(b) बाल शिक्षा
(c) शरणार्थियों
(d) जलवायु
(e) मानव तस्करी

Q3. पप्पी लाइव में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध बॉलिवुड अभिनेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) रघुबीर यादव
(b) ओमकार दास माणिकपुरी
(c) सीताराम पांचाल
(d) शालिनी वत्स
(e) आमिर बशीर

Q4. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) मिनिस्टरियल मीटिंग के लिए 15 वीं बंगाल इनीशिएटिव में शामिल हुए हैं. बैठक _______________ में हुई थी.
(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
(e) शंघाई


Q5. सर्वेक्षण के अनुसार, केरल और हरियाणा में लगभग सभी ग्रामीण घरों में शौचालय की पहुंच है. यह सर्वेक्षण पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था यह क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा किया गया है. पेयजल और स्वच्छता मंत्री कौन है?
(a) उमा भारती
(b) रामविला पासवान
(c) मेनका गांधी
(d) नरेंद्र सिंह तोमर
(e) अनंत गीते


Q6. राष्ट्रीय डीवर्मिंग डे (एनडीडी) का दूसरा दौर, 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कृमि संक्रमण से निपटने के लिए ___________ पर मनाया गया था.
(a) 9 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 10 अगस्त
(d) 16 अगस्त
(e) 11 अगस्त

Q7. नीती आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक को अपने एसएटीएच पहल के तहत चुनावी और उनके स्वास्थ्य क्षेत्र को बदलने में चुनौती दी है. SATH का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Suitable Action for Transforming Human Caption
(b) Sustainable Action for Transforming Human Capital
(c) Sustainable Auction for Transforming Hacked Capital
(d) Submerged Authority for Transforming Human Captcha
(e) Suitable Action for Transforming Homage Capital

Q8. अमेज़ॅन ने हाल ही में वीसीएस मॉडल के शुभारंभ की घोषणा की है, कुशल उम्मीदवारों के लिए लागत कुशल रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के लिए एक पहल की गई है. VCS में V का अर्थ क्या है?
(a) Visual
(b) Verified
(c) Vision
(d) Virtual
(e) Voyage

Q9. दुनिया में शीर्ष दस क्रिप्टोकार्येंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक, बिटाबे ने व्यापार और डिजिटल मुद्राओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक समर्पित मंच लॉन्च किया है. इनमें से कौन सी डिजिटल मुद्रा नहीं है?
(a) मिन्कोइन
(b) बिटकॉइन
(c) लिटकॉइन
(d) लिस्क
(e) मोनेरो

Q10. भारतीय शूटर किनन चेनाई ने आस्ताना, कजाखस्तान में आयोजित 7 वीं एशियाई चैम्पियनशिप शॉटगन में पुरुषों के मुकाबले में कांस्य पदक जीता, यह वरिष्ठ स्तर पर,उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है.
(a) विजय कुमार
(b) जीतू राय
(c) रंजन सोढ़ी
(d) अपूर्वी चंदेल
(e) कनन चेना

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 11th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1