Q1. नई दिल्ली में वायु-सेना मुख्यालय में भारतीय वायु सेना के एयर-ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) के तौर पर किसने पद ग्रहण किया?
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) हेमंत नारायण भागवत
(c) राजीव कुमार
(d) उषानाथ बनर्जी
(e) प्रभात कुमार
Q2. मोबाइल वॉलेट प्रमुख _________ ने बजाज फाइनेंस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है जिससे वर्तमान में भुगतान ऐप से वित्तीय सेवा ऐप में परिवर्तित कर सकता है.
(a) Freecharge
(b) Citrus Pay
(c) Airtel Money
(d) Paytm
(e) MobiKwik
Q3. ग्रीन हवाई अड्डे के विकास के लिए भारत सरकार की पहल के एक भाग के रूप में, तिरुपति और विजयवाड़ा दो हवाई अड्डो को पूरी तरह से ग्रीन एअरपोर्ट घोषित किया गया. यह ________ में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) कर्नाटक
Q4. भारत ने गुजरात ग्रामीण सड़क परियोजना के लिए 329 मिलियन अमरीकी डालर के वित्त पोषण के लिए ___________ के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)
(b) वर्ल्ड बैंक ग्रुप
(c) इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF)
(d) एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
(e) न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)
Q5. वयोवृद्ध अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता का नाम बताइए, जिसे इस साल के प्रेम नजीर पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) साक्षी सिंह
(b) हेमलता शास्त्री
(c) याहारी शबाना
(d) शारदा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. 72.2 मिलियन पौंड ( 95 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ दुनिया के सबसे उच्च-भुगतान वाले लेखक का नाम बताइए?
(a) एम्मा वॉटसन
(b) चेतन भगत
(c) टोनी मॉरिसन
(d) स्टीफन किंग
(e) जे के रोलिंग
Q7. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने वरिष्ठ अधिवक्ता उषानाथ बनर्जी को एक विशेष समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. यह खिलाड़ियों के हस्तांतरण विवादों का निपटारा करेंगे. एआईएफएफ के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) वीपी नारायण
(b) अनुराग ठाकुर
(c) शरद पवार
(d) प्रफुल पटेल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उप-सिस्टम विनिर्माण सुविधा, जोकि कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड का 2.5 अरब डॉलर का संयुक्त उद्यम का उद्घाटन __________ में किया गया.
(a) अहमदाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
(e) नागपुर
Q9. कजाकिस्तान गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव सिंह
(b) प्रभात कुमार
(c) अचल सचदेवा
(d) स्वाती मल्होत्रा
(e) हरमनप्रीत कौर
Q10. निम्नलिखित राज्य सरकारों में से कौन सी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए और निर्माण क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए दो ऑनलाइन पोर्टल्स MahaDBT और MahaVASTU लॉन्च किए हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) राजस्थान
(e) पश्चिम बंगाल
Q11. केन्द्र ने __________ रेलवे स्टेशन का नाम जन संघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) स्टेशन के रूप में रखने का आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
(a) मुगलसराय रेलवे स्टेशन
(b) कानपुर रेलवे स्टेशन
(c) लखनऊ रेलवे स्टेशन
(d) इलाहाबाद रेलवे स्टेशन
(e) मथुरा रेलवे स्टेशन
Q12. उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुरेश रैना
(b) अक्षय कुमार
(c) जावेद अख्तर
(d) सचिन तेंडुलकर
(e) अमिताभ बच्चन
Q13. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
(a) मनमोहन सिंह
(b) गोपालकृष्ण गांधी
(c) एम वेंकैया नायडू
(d) एसके शेरिफ
(e) हामिद अंसारी
Q14. भारत में मध्यस्थता तंत्र की संस्थागतरण की समीक्षा करने के लिए स्थापित एक उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कानून मंत्रालय को सौंप दी. इसके अध्यक्ष कौन है?
(a) भूपेन सिन्हा
(b) अजय त्यागी
(c) टी के विश्वनाथन
(d) बी एन श्रीकृष्ण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. प्रख्यात अर्थशास्त्री __________ नीति आयोग के अगले उपाध्यक्ष होंगे, जिसका योजना आयोग के स्थान पर गठन किया गया.
(a) हंसिका मोटवानी
(b) प्रभात कुमार
(c) हेमंत नारायण भागवत
(d) शिखा आहुजा
(e) राजीव कुमार
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!