Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उन सभी के पास कारों के अलग-अलग मॉडल अर्थात् किआ, सुज़ुकी, एमजी, टाटा, फोर्ड, होंडा, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।

A, F के विपरीत बैठा है, जिसके पास होंडा है। या तो E या C के पास एमजी है। A और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, जो B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B के पास सुज़ुकी है। B और F एक दूसरे के निकट बैठे हैं। A, C और G का निकटतम पड़ोसी है। C, G के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, C का पड़ोसी नहीं है, जिसके पास बीएमडब्लू है। जिस व्यक्ति के पास सुज़ुकी है, वह उस व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास किआ है। G के पास टोयोटा है। D को फोर्ड नहीं पसंद है।


Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसके पास किआ है?

(a) H

(b) A

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन F के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) D

(b) जिसके पास एमजी है 

(c) G

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसके पास टोयोटा है? 

(a) A 

(b) E

(c) D

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास बीएमडब्ल्यू है? 

(a) G

(b) E

(c) B

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) G-किआ

(b) A-बीएमडब्लू 

(c) E-टाटा

(d) A-फोर्ड

(e) कोई सत्य नहीं है 


Q6. एक कक्षा में रोहित शीर्ष से 14वें स्थान पर और नीचे से 32वें स्थान पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

 (a) 45

(b) 46

(c) 47

(d) 48

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q7. एक परीक्षा पास करने वालों में से हरीश नीचे से 21वें और शीर्ष से 11वें स्थान पर था। दस लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और तीन इसमें असफल रहे। कक्षा में कितने लड़के थे? 

(a) 40

(b) 44

(c) 50

(d) 55

(e) 58


Q8. यदि संख्या 2968437 में, पांच से अधिक अंक में से प्रत्येक से 1 घटाया जाता है और पांच से कम अंक में से प्रत्येक में 2 गुणा किया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की आवृत्ति होती है?

(a) कोई नहीं 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) एक 

(e) तीन से अधिक 


Q9. ‘RENOUNCE’ शब्द में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

(a) तीन से अधिक 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) दो 

(e) कोई नहीं 


Q10.  हरीश को याद है कि उसकी माता का जन्मदिन 20 अगस्त के बाद आता है, लेकिन 25 अगस्त से पहले; जबकि उसके भाई सुमित को याद है कि उसकी माता का जन्मदिन 22 अगस्त के बाद आता है, लेकिन 26 अगस्त से पहले। हरीश की माता की जन्मतिथि क्या है?

 (a) 22 अगस्त

 (b) 25 अगस्त

 (c) 23 अगस्त

 (d) 21 अगस्त

 (e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूटभाषा में: 

‘Chart subject refuse’ को ‘mkothj’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Disturb deny earn’ को ‘efrdyx’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Refuse earn Disturb’ को ‘rdmkyx’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Chart refuse Disturb’ को ‘mkyxhj’ के रूप में लिखा जाता है,


Q11. दी गई कूटभाषा में ‘refuse earn’ के लिए क्या कूट है? 

(a) mk hj

(b) yx hj

(c) mk rd 

(d) mk yx

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. दी गई कूटभाषा में ‘deny’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ef

(b) hj

(c) rd

(d) yx

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. दी गई कूटभाषा में ‘Disturb’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ef

(b) ot

(c) rd

(d) yx

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. दी गई कूटभाषा में ‘subject chart’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ef yx

(b) ot hj

(c) rd yx

(d) yx ot

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘refuse proposal’ के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) mk sa

(b) ot hj

(c) rd sa

(d) sa ef

(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 2 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_9.1