Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्तियों का जन्म समानवर्ष के भिन्न महीनों में जनवरी से जुलाई तक हुआ है। उन्हें विभिन्न प्रकार की फिल्में पसंद हैं, जैसे: – हॉरर, कॉमेडी और एक्शन। कम से कम दो व्यक्ति, लेकिन अधिकतम तीन व्यक्तियों को एक ही प्रकार की फिल्म पसंद हैं। A, C से बड़ा है और कॉमेडी फिल्म पसंद करता है। G और D, जिनका जन्म विषम संख्या वाले दिन के महीने में हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। E को कॉमेडी फिल्म पसंद नहीं है। B का जन्म मई में हुआ था और वह C से छोटा है। जो व्यक्ति अप्रैल में पैदा हुआ, वह एक्शन फिल्म पसंद करता है। F, D से बड़ा है जिसे एक्शन फिल्म पसंद नहीं है। E और F के बीच केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ और दोनों को एक ही प्रकार की फिल्म पसंद है, लेकिन एक्शन फिल्म पसंद नहीं है। F न तो दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है और न ही एक्शन मूवी पसंद करता है। B और D को एक ही प्रकार की फिल्म पसंद है।
Q1. मार्च में किस व्यक्ति का जन्म हुआ था ?
(a) F
(b) C
(c) E
(d) B
(e) D
Q2. निम्न में से किसे एक्शन मूवी पसंद है ?
(a) G
(b) E
(c) B
(d) F
(e) D
Q3. F का जन्म किस महीने में हुआ था?
(a) जनवरी
(b) मार्च
(c) जून
(d) फरवरी
(e) अप्रैल
Q4. निम्न में से कौन तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) C
(b) D
(c) F
(d) B
(e) G
Q5. निम्न में से कितने व्यक्तियों का जन्म G के बाद हुआ था ?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) तीन
Q6. ‘CRACKER’ शब्द में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q7. “DECLARATION’ शब्द के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें वर्ण से बने अर्थपूर्ण शब्द के दाएं अंत से तीसरा वर्ण निम्नलिखित में से कौन सा होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं तो आपका उत्तर Z होगा।
(a) C
(b) E
(c) A
(d) Z
(e) R
Q8. यदि शब्द ‘INTERACTIVE’ के प्रत्येक वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है तो, कितने वर्णों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) चार
Q9. यदि संख्या 45829673 में, प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ दिया जाता है और प्रत्येक विषम अंक से 2 घटा दिया जाता है तो इस प्रकार बनी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Directions (10-12): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का भार अलग-अलग है। L, केवल N से भारी है। W, केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के भार के मध्य 12 किग्रा का अंतर है। D, W से भारी है लेकिन वह सबसे भारी नहीं है। V का भार 70 किग्रा है।
Q10. कितने व्यक्ति V से भारी है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि L का भार 66 किग्रा है?
(a) V और L के भार के मध्य 6 किग्रा का अंतर है।
(b) W का भार 65 किग्रा है।
(c) D का भार 24 किग्रा है।
(d) L और N के भार के मध्य 8 किग्रा का अंतर है।
(e) कोई सत्य नहीं है
Q12. W का संभावित भार कितना हो सकता है?
(a) 62 किग्रा
(b) 66 किग्रा
(c) 80 किग्रा
(d) 69 किग्रा
(e) 59 किग्रा
Q13. एक कक्षा में रोहित का स्थान शीर्ष से 15 वां और नीचे से 23 वां है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 38
(b) 39
(c) 37
(d) 36
(e) 40
Q14. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में दीपक नीचे से 31 वें और शीर्ष से 13 वें स्थान पर है। छह लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते है और चार इसमें अनुत्तीर्ण होते है। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51
Q15. यदि “Reasonable” शब्द में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वर व्यंजन से पहले आते हैं तो इस व्यवस्था के बाद O और S के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: