Directions (Q1-5): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दिए गए पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए.
विभिन्न विषयों का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या= 15000
Q1. रसायन विज्ञान का केन्द्रीय कोण क्या है?
(a) 36°
(b) 54°
(c) 42°
(d) 56°
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर का अध्ययन करने वाले छात्रों की औसत संख्या क्या है?
(a) 3000
(b) 8000
(c) 3200
(d) 1100
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. यदि 26% भौतिकी पढ़ने वाले विद्यार्थी पुरुष हैं तो भौतिकी का अध्ययन करने वाली महिला विद्यार्थी और पुरुष विद्यार्थी की संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 1600
(b) 1620
(c) 1798
(d) 1998
(e) 1296
Q4. अंग्रेज़ी पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या, कंप्यूटर पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 88%
(c) 90%
(d) 95%
(e) 83%
Q5. विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या कौन सी स्ट्रीम में पढ़ती है?
(a) कंप्यूटर
(b) भौतिकी
(c) रसायन विज्ञान
(d) हिंदी
(e) अंग्रेजी
Directions (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 475+950 का 64% =900+?
(a) 183
(b) 233
(c) 1983
(d) 1863
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. (0.064)×(0.4)^7=(0.4)^?×(0.0256)^2
(a) 17
(b) 2
(c) 18
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 133.008×2.97-111.87+74.13=?
(a) 381
(b) 234
(c) 357
(d) 290
(e) 399
Q9. 2250 के 1/5 का 20% = 50 + ?
(a) 55
(b) 90
(c) 50
(d) 40
(e) 45
Q10. 9 + 0.99 + 9.09 + 99.09 + 90.09 =?
(a) 208.26
(b) 210.36
(c) 281.36
(d) 250.36
(e) 200.26
Directions (Q11 – 15) : निम्न द्विघात समीकरणों को हल कीजिए तथा x और y के मान की तुलना कीजिए.