Q1. लंदन में लॉर्ड्स में आईसीसी महिला विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम नौ रन के संकीर्ण अंतर से इंग्लैंड से हार गई. जीतने वाली टीम का कप्तान कौन था?
(a) मिथाली राज
(b) हीथ नाइट
(c) नेटली साइवर
(d) एमी जोन्स
(e) बेथ लैंगस्टन
Q2. प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक और पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हुआ है?
(a) के. राधाकृष्णन
(b) जी. माधवन नायर
(c) कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन
(d) उडुमी रामचंद्र राव
(e) ए. एस. किरण कुमार.
Q3. भारत ने दोनों देशों से जलमार्ग से जुड़ने के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) श्री लंका
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
(e) पाकिस्तान
Q4. ब्रिटेन सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में ________________ देश के वरिष्ठ-सबसे न्यायाधीश को नियुक्त किया है.
(a) ब्रेंडा मार्जोरी हेल
(b) मैरी अरडेन
(c) एलिसन रसेल
(d) एलिजाबेथ ग्लॉस्टर
(e) कॉन्स्टेंस ब्रिक्स
Q5. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने हाल ही में मोज़ाम्बिक और तंजानिया के आठ दिन के दो राष्ट्र दौरे शुरू किए थे. तंजानिया की राजधानी क्या है?
(a) मापुटो
(b) कंपाला
(c) किगाली
(d) डोडोमा
(e) धोपोना
Q6. फिलिप न्यूसी किस देश के राष्ट्रपति है?
(a) तंजानिया
(b) मोजाम्बिक
(c) आज़रबाइजान
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) जिम्बाब्वे
है?
(a) जी माधवन नायर
(b) टी. गोला माथुर
(c) ए एस किरण कुमार
(d) स्वप्निल सरोहा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में जेएन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य समारोह में ‘मिशन फुटबॉल’ का शुभारंभ किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
(e) मेघालय
Q9. अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ऑक्सफ़ैम द्वारा हाल ही में जारी किए गए “कम करने में असमानता सूचकांक को प्रतिबद्धता” पर, 152 देशों में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 121
(b) 127
(c) 132
(d) 135
(e) 117
Q10. निम्न में से कौन सा देश नवंबर 2017 में साइबर स्पेस (जीसीसीएस) पर पांचवें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(a) चीन
(b) भारत
(c) स्विट्जरलैंड
(d) स्वीडन
(e) रूस