Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 22nd September – Puzzle, Inequalities, logical

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 22nd September – Puzzle, Inequalities, logical | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Inequalities, logical

Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

एक निश्चित संख्या में बॉक्स एक के ऊपर एक करके रखे गये हैं। प्रत्येक बॉक्स में पेन की संख्या भिन्न है। चार बॉक्स Aऔर E के बीच रखे हैं। तीन से अधिक बॉक्स A के ऊपर नहीं रखे गये हैं।E और 24 पेन वाले बॉक्स के मध्य तीन बॉक्स रखे हैं, 24 पेन वाला बॉक्स जो बॉक्स E के ऊपर रखा गया है । बॉक्स S को सबसे ऊपरी स्थान पर रखा गया है। बॉक्स A और जिस बॉक्स में 40 पेन है, उनके मध्य रखे बॉक्स की संख्या,बॉक्स E के नीचे रखे गये बॉक्स की संख्या की आधी है। 24 पेन वाले बॉक्स और जिस बॉक्स में इससे 16 पेन अधिक हैं उनके मध्य चार बॉक्स रखे हैं।बॉक्स E और T के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या, T और 54 पेन वाले बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या से एक कम हैं।बॉक्स Q को सबसे निचले स्थान से तीसरे स्थान पर रखा गया है। जिस बॉक्स में 54 पेन हैं, उसे Q के ठीक ऊपर रखा गया है। T और Q के बीच रखे बॉक्स की संख्या,S और A के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या की चार गुना है। 

Q1. S और T के मध्य कितने बॉक्स रखे हैं? 

(a) आठ

(b) नौ

(c) छह

(d) पांच

(e) कोई नहीं

Q2. यदि बॉक्स M, T और जिस बॉक्स में 40 पेन हैं उनके मध्य रखा जाता है तो शीर्ष से बॉक्स M का स्थान क्या होगा? 

(a) 6th 

(b) 8th 

(c) 12th 

(d) 10th 

(e) 4th 

Q3. इस व्यवस्था में बॉक्स की कुल संख्या कितनी है? 

(a) अस्सी

(b) उन्नीस

(c) अठारह

(d) बीस

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q4. S और E के मध्य रखे बॉक्स की संख्या, Q और  ___ बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या के समान है

(a) S

(b) जिस बॉक्स में 24 पेन हैं 

(c) A

(d) जिस बॉक्स में 40 पेन हैं 

(e) दोनों (a) और (d)

Q5. शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या और सबसे निचले स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या का गुणनफल कितना है? 

(a) 1296

(b) 1225

(c) 3025

(d) 788

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-7): महत्वपूर्ण प्रश्नों से सम्बंधित निर्णय लेने में, “मजबूत” तर्क और ‘कमजोर’ तर्क के बीच भेद करने में सक्षम होना वांछनीय है। “मजबूत” तर्क महत्वपूर्ण और सीधे प्रश्न से संबंधित दोनों होने चाहिए। ‘कमजोर’ तर्क सीधे प्रश्न से संबंधित नहीं हो सकता है और मामूली महत्व का हो सकता है या प्रश्न के मामूली पहलुओं से संबंधित हो सकता है। 

नीचे प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क संख्या I और II दिए गए हैं। तय कीजिये कि कौन सा तर्क “मजबूत” तर्क है और कौन सा “कमजोर” तर्क है।

उत्तर दीजिए (a) यदि केवल तर्क I मजबूत है।

उत्तर दीजिए (b) यदि केवल तर्क II मजबूत है।

उत्तर दीजिए (c) यदि या तो तर्क I या तो II मजबूत है।

उत्तर दीजिए (d) यदि न तो तर्क  I न तो तर्क II मजबूत है।

उत्तर दीजिए (e) यदि दोनों तर्क I और II मजबूत है।

Q6. क्या स्नातक को सार्वजनिक क्षेत्र संगठन में प्रवेश स्तर नौकरियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बनाई जानी चाहिए?

तर्क:

I: हा, स्नातक हमेशा शिक्षा के अपने उच्च स्तर के आधार पर गैर स्नातकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं

II: नहीं, काफी कुछ लोग स्नातक स्तर की पढ़ाई के पूरा होने तक बेरोजगार रहने का जोखिम नहीं उठा सकते और स्नातक उम्मीदवारों की तुलना में समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

Q7. क्या सभी परीक्षा समितियों को विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देनी चाहिए?

तर्क:

I: नहीं, छात्रों के लिए अपनी अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए मैनुअल गणना के तरीकों को जानना आवश्यक है।

II: हाँ, सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर के व्यापक उपयोग के साथ मैनुअल गणना की और अधिक आवश्यकता नहीं हैं।

Directions (8-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @, &, *, # और % का प्रयोग निम्नलिखित अर्थ के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है:  

‘P # Q’ अर्थात ‘P, Q से छोटा है’

‘P @Q’ अर्थात ‘P, Q से छोटा या बराबर है ‘

‘P* Q’ अर्थात ‘P, Q से बड़ा और बराबर है’

‘P $ Q’ अर्थात ‘P, Q के बराबर है’

‘P % Q’ अर्थात ‘P, Q से बड़ा है’।

अब निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि तीनों में से कौन सा निष्कर्ष सत्य है और उसके अनुसार उत्तर दीजिए।

Q8. कथन:  I # A ; A & B & C* D@ E; B&F ;E#H ;G&D 

निष्कर्ष: 

I. A&D

II. D#H

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q9. कथन:  S & R & L; L & M @ N * O % P & Q ; N # T

निष्कर्ष:

I. T&Q

II. T%Q

(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।

(c) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।

(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है।

Q10. कथन:  V # P ; S % U ; W % R ; P & Q * R @ S % T 

निष्कर्ष :

I. T @ W

II. R* V

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।


SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 22nd September – Puzzle, Inequalities, logical | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_90.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_100.1