Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Arithmetic

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. यदि एक वृत्त की परिधि और आयत के परिमाप का योग 204 सेमी है तथा आयत का परिमाप, वर्ग के क्षेत्रफल के परिमाण का 50% है तथा वर्ग की भुजा 12 सेमी है। यदि आयत की लम्बाई, इसकी चौड़ाई से 8 सेमी अधिक है, तो वृत्त और आयत के क्षेत्रफल का योग ज्ञात कीजिए।       

(a) 1694 वर्ग सेमी

(b) 1450 वर्ग सेमी

(c) 1550 वर्ग सेमी

(d) 1750 वर्ग सेमी

(e) 1460 वर्ग सेमी

Q3. A, 9000 रुपए के साथ एक व्यवसाय आरंभ करता है तथा 3 महीने बाद B, 16000 रुपए के साथ व्यवसाय में शामिल होता है। एक वर्ष बाद ‘A’ अपने प्रबंधकीय कार्य के लिए कुल लाभ का 35% प्राप्त करता है, जबकि शेष लाभ A और B के मध्य उनके निवेश अनुसार बांटा जाता है। यदि एक वर्ष बाद ‘A’ को उसके हिस्से के रूप में 52800 रुपए प्राप्त होते है, तो उसके द्वारा प्राप्त कुल लाभ कितना हैं?   

(a) 74,000

(b) 76,000

(c) 80,000

(d) 84,000

(e) 88,000

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q5. एक व्यक्ति 10% की वार्षिक दर पर 1200 रुपए का निवेश करता है। वर्ष के अंत में वह कुल राशि का 30% निकालता है तथा लेनदेन शुल्क के रूप में 24 रुपए का भुगतान करता है। 2 वर्ष के अंत में, वह राशि का 30% निकलता है  तथा लेनदेन शुल्क के रूप में 93 रूपए का भुगतान करता है। तीसरे वर्ष के अंत में, शेष राशि कितनी है?       

(a) 660 रुपए 

(b) 825 रुपए 

(c) 500 रुपए 

(d) 770 रुपए 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. दो प्रकार के चावल 3 : 2 अनुपात में मिश्रित किए जाते है। यदि चावल का मूल्य 8 : 9 के अनुपात में है तथा मिश्रण 20% के लाभ से बेचा जाता है, तो प्रत्येक प्रकार के चावल का मूल्य ज्ञात कीजिए। दिया गया है कि मिश्रण 40.32 रूपए प्रति किग्रा की दर से बेचा गया है।       

(a) 32 रु. और 36 रु.

(b) 36 रु. और 40.5 रु.

(c) 24 रु. और 27 रु.

(d) 28 रु. और 31.5 रु.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7.  स्वेता और नेहा क्रमश: 25 और 20 वर्ष के रूप में अपनी वर्तमान आयु बताने का दावा करती हैं (वास्तविक आयु नहीं)। 5 वर्ष पहले उनकी वास्तविक आयु का अनुपात 5: 4 था। 5 वर्ष बाद की उनकी आयु का योग, उनके द्वारा बतायी गई वर्तमान आयु के योग से 400/9% अधिक है। उनकी वर्तमान वास्तविक आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए। 

(a) 4:7

(b) 5:6

(c) 6:5

(d) 4:5

(e) 5:7

Q8. सतीश एसबीआई से वार्षिक रूप से संयोजित 10% की दर पर 75000 रुपये का शिक्षा ऋण लेता है, यदि 2 वर्ष बाद वह 30750 रुपये का भुगतान करता है, तो अगले 2 वर्षों में सतीश को अपना ऋण चुकाने के लिए कितनी अधिक राशि का भुगतान करना होगा?

(a) 76200 रु.

(b) 72600 रु.

(c) 70600 रु.

(d) 72000 रु.

(e) 72300 रु.

Q9. एक दुकानदार एक मोबाइल फोन की कीमत इसके क्रय मूल्य से 40% अंकित करता है, यदि वह छूट को 5% से 10% तक बढ़ाता है, तो लाभ 1400 रुपये कम हो जाता है। यदि वह अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है, तो दुकानदार को कितना लाभ प्राप्त होगा? मान लीजिए कि, वह केवल अंकित मूल्य पर छूट की गणना करता है।

(a) 1800 रु.

(b) 1200 रु.

(c) 2800 रु.

(d) 2200 रु.

(e) 2400 रु.

Q10. अच्छी तरह फेंटी गई ताश की गड्डी में से एक फेस कार्ड चयन करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, दिया गया है कि फेंटी गई ताश की गड्डी में शामिल 2 अतिरिक्त जोकर कार्ड को भी फेस कार्ड के रूप में गिना जाता है। 

(a) 7/26

(b) 14/27

(c) 7/27

(d) 7/52

(e) इनमें से कोई नहीं 



SOLUTIONS:


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_8.1IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_140.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 20th September_150.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_12.1