TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ विद्यार्थी एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं जिसमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख है और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। E, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। G और B के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है। A, G के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F न तो G और न ही B का निकटतम पड़ोसी है। C, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो H के विपरीत बैठा है। G, D के समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन C और A के विपरीत। E, H, जो F के समान दिशा की ओर उन्मुख है, के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B और D एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। E केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) B
(b) E
(c) H
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D के बायें गिनने पर, D और H के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. F के सन्दर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) ठीक दायें
(c) दायें से दूसरा
(d) ठीक बायें
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
कुछ नाइट क्लाउड हैं।
सभी नाईट स्काई हैं।
सभी डे स्काई हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ नाइट डे नहीं हैं।
II. सभी डे के क्लाउड होने की संभावना है।
Q7. कथन:
सभी सॉल्यूशन लिक्विड हैं।
कोई लिक्विड मिक्सचर नहीं है।
सभी मिक्सचर मैटर हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी सॉल्यूशन के मैटर होने की संभावना है।
ii. कोई सॉल्यूशन मिक्सचर नहीं है।
Q8. कथन:
कुछ पिंक व्हाइट हैं।
सभी येलो पिंक हैं।
कोई येलो ब्लू नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ सफेद, यदि वे येलो हैं, तो पिंक भी हैं।
II. सभी ब्लू के पिंक होने की संभावना है।
Q9. कथन:
कुछ हॉरर फीयर हैं।
सभी हॉरर डेयरिंग हैं।
कोई फीयर ब्रेव नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ हॉरर के ब्रेव होने की संभावना है।
II. कोई हॉरर ब्रेव नहीं है।
Q10. कथन:
कोई आम पपीता नहीं है।
सभी पपीते सेब हैं।
कोई सेब संतरा नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी संतरे के पपीता होने की संभावना है।
II. कुछ आम संतरे नहीं हैं।
Q11. एक कक्षा में सौरव का स्थान ऊपर से 21 वां और नीचे से 19 वां हैं। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 4o
(b) 41
(c) 38
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि संख्या 56298761 में, सभी अंकों को बायें से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में कितने अंक समान स्थान पर रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Q13. शब्द “GOVERNMENT” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q14. एक कक्षा में कमल का स्थान ऊपर से 28वें और नीचे से 17वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 40
(b) 38
(c) 45
(d) 43
(e) 44
Q15. यदि संख्या 56289174 में, 6 से बड़े और उसके बराबर प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाता है और 6 से कम प्रत्येक अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति हो रही है?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: